कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, February 8, 2012


 विकास यात्रा से जरूरी है सांसद ट्राफी 
सागर/ नगर निगम में महापौर के एम आई सी सदस्य आजकल बेकार हो गए है. यही वजह है कि वे सांसद ट्राफी के आयोजन में अपने आप को व्यस्त रखे है. जबकि सांसद के भाई की तेरहवीं ७फ़रवरी को हुई है. फिर भी ८ फरवरी से पार्षद राज बहादुर के संयोजन में ट्राफी शुरू कर दी गयी है.हालाँकि जिले भर में विकास यात्रायें चल रही हैं .जिनमें पार्षद रूचि नहीं ले रहे हैं. इस तरह वे मुख्यमंत्री की मंशा को तबज्जो नहीं दे रहे हैं .गौरतलब है कि विकास यात्रा के कारण ही नरयावली विधायक ने अपनी किर्केट स्पर्धा बीच में ही छोड़ दी है. 
कठपुतली 
कांग्रेस आन्दोलन कि वजाय सुचना देने का काम करने लगी है .सडको पर गद्दे है उन्हें ठीक कराने कि वजाय शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी होर्डिंग लगाकर बचकर चले कि सलाह दे रही है .यही नहीं उन्हें सुरेश पचौरी के गुट ने अपनी कठपुतली बनाकर रखा है .इस तरह वे स्वतन्त्र रहकर काम नहीं कर पा रहीं है .फ़िलहाल उनके पास चुनाव जीतने कि कोई रणनीति नहीं है जबकि लम्बे अर्से से सागर सीट पर भाजपा का राज है ,ऐसे में सागर सीट को कांग्रेस कि छोली में उतरने कि कोशिशें नहीं हो रहीं है. 
नाजायज फायदा 
निगम आयुक्त महापौर कि अनुपस्थिति का नाजायज फायदा उठाने में लगें हैं .वे निगम जनसंपर्क के कर्मियों से मिलकर विज्ञापनों कि आड़ में कमीशन खा रहे है. साथ ही अपने चहेते ठेकेदारों को चुपचाप ठेका दिलाने में लगे हैं. जनसंपर्क शाखा इस काम को अमली जमा पहनाता है .वे विज्ञापन लगे अखवारों को मार्केट बिकने नहीं देते हैं .जिससे किसी को पता नहीं चलता है. इसके अलावा लोकल अखवारों को विज्ञापन देते हैं जो कभी कभार ही प्रकशित होते हैं .ऐसे अख़बारों नामांतरण जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं रहती हैं. 
संपत्ति कर में घपला      
निगम में ही एक और घपला स्वछता निरीक्षक के साथ मिलकर खेला जा रहा है. आयुक्त ने राजेश सिंह को संपत्ति अधिकारी बना दिया है जबकि वे स्वछता निरीक्षक के पद पर नियुक्त है,फ़िलहाल संपत्ति कर कि वसूली चल रही है .जिसमें आयुक्त को यह महाशय कर में छूट दिलाकर जेबें भरने में मदद कर रहे है.यही नहीं अपने ही चाचा कि आलीशान कमार्शियल बिल्डिंग पर मात्र १८० रूपये का संपत्ति कर लगाया है .दूसरी ओर अन्य उपभोक्ताओं से नियम विरुध्द ठग से वसूली हो रही है .
घर- घर दस्तक दे  रही है विकास यात्रा  
सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के  नेतृत्व में भाजपा सरार द्वारा चलायी जा रही जन ल्याण ारी योजनाओं ा जायजा लेने हेतु ार्यर्ता घर-घर दस्तदे रहें है। ग्रामीणों से योजनाओं ी जानारी एवं समस्या से रूबरू हो रही। यात्राका  संचालन प्रवीण सोनी मडंल उपाध्यक्ष द्वारा िया जा रहा हैं। विास यात्रा १ फरवरी से वीरपुरा, •ंटगी, पनारी, चारटौरिया, समनापुर, सहित बिलहरा क्षेत्र ा भ्रमण िया जा रहा है। यात्रा २० फरवरी ो सम्पन्न होगी। यात्रा में विशेष सहयोग मनीष गुरू, माखन पटैल, संतोष पटेल, नवीन, मो.अंसार खॉ, रघुराज चारटौरिया, राजू पनारी, गोविन्द सिंह, नरेन्द्र तैलंग, राजेश घटी•, •मलेश तंतवाय, इमरत सिंह, रमेश घटी•, रवि लोधी, रामप्रताप हनौता, नंदू पटैल रहा 
 चुनावी कुकरमुत्तों से रहे बचकर क्षेत्रवासी 
सागर।भाजपा की विकास यात्रा आज दतपुरा खिरिया खबास पचारा होते हुए पिपरिया गोपाल पहंुची, यात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष और वि.स. प्रभारी लक्ष्मण सिंह लोधी समन्वयक साबिया खान संयोजक बसंत यादव न.पा. उपाध्यक्ष मनोज तिवारी भाजपा मंडलों के अध्यक्ष कार्यकर्ता युवा मोर्चा पदाधिकारी साथ चल रहे है। मंत्री निज सचिव के.के. खरे ने विजयपुरा और पंचारा में मंदिर निर्माण हेतु दो लाख सामुदायिक भवन हरिजन वार्ड एवं गांव में रह गई छोटी मोटी कुलियों हेतु पंचायत मंत्री के निर्देषानुसार क्रमषः 16-16 लाख रूपये मंजूर किये, ग्राम पिपरिया गोपाल में स्कूली छात्राओं ने मध्यप्रदेष गान गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विकास यात्रा में ग्राम के स्कूल प्रंागण में आयोजित जनसभा को जिला पंचायत कृषि सभापति सुरेष कपस्या ने कहा कि कुछ अवसरवादी लोग चुनाव के समय आकर समाज के लोगों को बहकाते है और जातिवाद की दुहाई देकर वोट मांगते है। जबकि उनका क्षेत्र के किसानों मजदूरों और समाज के लोगों के दुख दर्द से कोई सरोकार नही रहता है। क्षेत्र की जनता अब पूरे मन से पं. गोपाल भार्गव के साथ है जितना कार्य उन्होने समाज के लिये किये है वह अन्य कोई नही कर सकता। हम सभी पिपरिया गोपाल गांव के लोग आपके साथ है और अब हमारे समाज के समस्त विधान सभा के लोगों ने तय किया है। हमारे गांव में कोई समस्या नही है, और यहां तो बिन मांगे सब मिला है इसलिये हमने इसे पिपरिया गोपाल नाम दिया। कपस्या ने आगाह किया कि क्षेत्र में चुनाव के समय पनपने वाले चुनावी कुकरमुत्तो से क्षेत्र की जनता को बचना चाहिए, कार्यक्रम को युवा मोर्चा प्रदेष मंत्री अभिषेक भार्गव ने कोई दीवाना कहता है कविता के माध्यम से गोपाल भार्गव और जनता के जुड़ाव और विकास कार्यों की बात कही। संयोजक बसंत यादव ने संचालन किया तथा आभार उपाध्यक्ष मनोज तिवारी ने व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी विक्की जैन ने बताया कि यात्रा का अगला पड़ाव महुआ सेंमरा ताल सेंमरा खेैरा बलेह मोठार नायक पिपरिया डिगर्रा बिछिया और नरेटा होगा। यात्रा में अनिल पटैल राजकिषोर कुर्मी राजेष सदर सरपंच राजकुमार कुर्मी ने स्वागत किया बूठे पटैल कौषल कपस्या राजुल कुर्मी काषीराम कर्मी बंटी चौवे और ग्रामवासी उपस्थित थे। 
                       

Monday, February 6, 2012

 व्याधियों से बचाने में सक्षम है वनोपज
सागर। वन हमारे जीवन का आधार हैं। यही नहीं यहां पर पाई जाने वाली वनोपज जिंदगी को व्याधियों से बचाने में सक्षम है। वैसे ाी वर्तमान् युग हर्बल की ओर रू ा कर चुका है। चारों ओर हर्बल प्रोडक्ट्स की धूम है। चाय की पत्ती से लेकर आधुनिक प्रसाधन साम्रगी मेें हर्बल गुणों का ब ाान किया जा रहा है। जिससे साबित हो रहा है कि वनों के साथ-साथ वनोपज ाी उतनी ही महत्वपूर्ण है। सागर के उत्तर और दक्षिण वन मंडल क्षेत्रों में स्वास्थ्य की समृद्घि और कायाकल्प करने वाली वनोपज का ांडार मौजूद है। ऐसा दावा उत्तर वनमंडल अधिकारी एससी सिंघल ने किया है। उन्होंने बताया कि वनोपज की बहुतायत को दे ाते हुए यहां बेल के प्रसंस्करण की स ाावनाएं मौजूद हैं। जिससे वन क्षेत्रों के निवासियों सहित गरीब आदिवासी समूहों को आजीविका का सहारा मिल सकेगा। पिछले दिनों वन क्षेत्र में उपलब्धता के आधार पर बेल का शरबत बनाने पर विचार विमर्श किया है। फलस्वरूप क्षेत्र में बेल से शरबत बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट मप्र लघु वनोपज ाोपाल को मंजूरी के लिए ोजा है। मंजूरी मिलने के बाद इस दिशा में कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। जिससे आजीविका चलाने में वनवासी सक्षम बन सकेंगे। वनोपज के संग्रहण और बाजार में व्यापारी धरम के चार-पांच गुना मुनाफा कमा रहे हैं। वनोपज की सरकारी दरें नाममात्र की है। लेकिन सागर शहरी क्षेत्र में दक्षिण वन मंडल क्षेत्र की लापरवाही ने व्यापारियों को फलने फलने के अवसर दिए हैं। यही नहीं इस वन मंडल क्षेत्र में पिछले दो तीन वर्षों से अवैध संग्रहण, विवणन से समिति से लेकर रेंजर और डीएफओ की जेबें ारी जा रही है। इसके बाद ाी दक्षिण वन मंडल क्षेत्र में प्रतिवर्ष ला ाों की हेराफेरी को अनदे ाा किया जा रहा है। सर्वाधिक चोरी आंवला, महुआ, गुठली की हो रही है। इस अनदे ाी में जिला प्रशासन सहित तमाम संबंधित लोगों की हिस्सेदारी है। ऐसा वि ाागीय सूत्रों का दावा है।
 इतना ही नहीं बेल का गूदा, चूर्ण, शरबत, स ाी कुछ पेट रोगों से लड़ने में मददगार है। वर्तमान् में मधुमेह रोग   के कारण बच्चों से लेकर बड़े तक पीड़ित हैं। इस रोग से लड़ने में बेल सहित वनोपज में शामिल जामुन, गुडमार, जैसे प्रकृति प्रदत्त वरदान शामिल हैं। ाानपान की प्रवृत्ति दूषित होने के कारण लग ाग स ाी लोग पेट के रोगों के साथ अमीबाइसिस से अत्याधिक पीड़ित रहते हैं। इसमें ाी बेल के उत्पाद रामवाण इलाज है। इन्हीं अमृत समान गुणों की वजह से डीएफओ उत्तर वन मंडल ने प्रोजेक्ट बनवाया है। हालांकि बाजार में बेल का मुरब्बा ाी प्रचलन में है। लेकिन डीएफओ सिंघल की राय में मुरब्बा शरबत की तुलना में कारगार नहीं है।
इसके पीछे कारण है कि मुरब्बा में फंगल का संक्रमण हो जाता है। जो फायदे की जगह नुकसान कर सकता है। इसलिए शरबत, चूर्ण जैसे उत्पाद सुरक्षित हैं। उन्होंने सुझाव दिया है कि मुरब्बा ारीदते समय सावधानी बरतना चाहिए। प्रोजेक्ट मंजूरी के बाद बाकायदा समिति को पंजीकृत कराकर वनवासी क्षेत्र में शरबत की युनिट लगवाएंगे। इन्हें केवल वि ाागीय रूप से तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके अलावा उत्पाद के विपणन की व्यवस्थाएं ाी जुटाई जाएंगी। इसी प्रकार वन क्षेत्र में चिरोंटा वनोपज ाी बहुतायत में उपलब्ध है। इसकी उपयोगिता दवाईयों के अलावा एसेंस बनाने में है। इस वनोपज की ाी काफी डिमांड है। इसलिए निकट ाविष्य में इसके विपणन की ठोस रूपरे ाा बनाई है। जिसके तहत  ारीदरारों से अग्रिम एमओयू कराया जाएगा। जिससे वन वि ााग पूर्णत: सुरक्षित रहेगा। वर्ष २००६ के अनु ाव को दे ाते हुए यह फैसला लिया है।
वैसे सागर में हर्र, बहेड़ा, मुहआ, आचार, गुठली, आंवला जैसी वनोपज की अच्छी पैदावार है। पलाश ला ा, कुसुम ला ा का उत्पादन ाी क्षेत्र में हो रहा है।  जिन्हें शासन की निर्धारित दरों पर बेचने की व्यवस्था है। साथ ही सरकार की मंशा है कि गरीब आदिवासियों का शोषण नहीं हो। उत्तर वन मंडल में डीएफओ के अनुसार वर्ष २०१० के तेंदुुपत्ता संग्रहण के बोनस का वितरण पूरा हो चुका है। करीब दस ला ा से अधिक राशि इसमें बांटी गई है। कुल २२ समितियों तेंदुपत्ता का संग्रहण कराती है।  साथ ही २५,००० के लग ाग  संग्राहकों ने २३ हजार ४०० मानक बोरा का संग्रहण किया है। क्षेत्र के बांदरी, शाहगढ़ में सर्वाधिक तेंदुपत्ता पाया जाता है।

सब ने जाना 'रजत बूंदों का राज'
 सागर । मानव जीवन और जल एक दूसरे के पर्याय हैं। बिना जल जीवन की कल्पना भी व्यर्थ होगी। राजस्थान की मरूभूमि पर जल की एक बूंद भी अमृत तुल्य है। बस इन बूंदों को सहेजना भर है। जल विशेषज्ञ अनुपम मिश्र ने इन्हीं रजत बूंदों को सहेजने का राज बताया। मौका था बाबूराव पिंपलापुरे की स्मृति में हुई व्याख्यानमाला का। वेद पाठ से शुरू हुआ कार्यक्रम जैसे-जैसे आगे बढ़ा वैसे-वैसे आसमान से टपकती बूंदों से भरे तालाब की तरह रविन्द्र भवन भी धीरे-धीरे श्रोताओं से खचाखच भर गया। अतिथियों का स्वागत भवानी प्रसाद मिश्र और डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविताओं की पंक्तियों के साथ किया गया। श्री मिश्र ने बताया कि राजस्थान में बादलों को ४० नाम दिए हैं। कम बारिश के बाद भी यह समाज को पानी की रजत बूंदों को बढ़े जतन से सहेजता है। तालाब के इनके अपने सामाजिक नियम हैं। तालाब की सीमा से बाहर जूता उतारे जाते हैं। भराव के मैदानों को रोजाना साफ रखा जाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि रेलवे का गेटमैन लाटूराम ने एक-एक पैसा एकत्रित कर जन सहयोग से टांका (कुंआ) बनवाया। जिसमें ७० हजार लीटर वर्षा जल आता है। पूरे राजस्थान में भू जल स्तर काफी नीचे है। अधिकांश जगह खारा पानी निकलता है। इस कारण पूरा सूबा वर्षा जल पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि पाक सीमा के पास रामगढ़ भारत का अंतिम गांव है। यहां घर बनाने से पहले टांका बनाया जाता है। जल स्त्रोतों के रख रखाव के लिए सरकार के निर्देश या बोर्ड नहीं लगे हैं। यहां सामाजिक परिवेश ऐसा है कि यह खुद स्त्रोतों की पीढ़ी दर पीढ़ी रखरखाव और देखभाल करते हैं। यहां के जल स्त्रोत सैकड़ों साल चलते हैं। पानी के लिए इनका अपना अनुशासन है। उन्होंने कहा कि टांका और तालाब राजस्थान की जीवन धारा है। जयगढ़ के किले के पास बने तालाब में तीन करोड़ लीटर पानी आता है। यह तालाब पौने चार सौ साल से आसपास के लोगों की प्यास बुझा रहा है। तालाबों की हिफाजत के लिए लगे स्तंभों को गोवर्धन कहा जाता है। उन्होंने कहा कि विश्व में तेजी से पीने के पानी की कमी हो रही है। अगर वर्षा जल का सही प्रबंध किया जाए तो पानी की किल्लत समाप्त हो जाएगी। तालाब बावड़ी हमारे बुजुर्गों की उद्म इंजीनियरिंग का नमूना है। इन लोगों ने अपने सहज ज्ञान से यह सीखा है।
विकलांगता से शीघ्र मिलेगी निजात
सागर। अखिल भारतीय अस्थि संघके तत्वावधान में शिशु अस्थि रोग एवं जन्मजात पैरों की विकलांगता पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन अस्थि रोग विविभाग बुंदेलखंडमेडीकल कॉलेज एवं सागर आर्थोपेडिक सोसायटी द्वारा किया गया।
कार्यशाला में विशेषज्ञ डॉ.डीके तनेजा, डॉ. विश्रा माधुरी,डॉ.एसबी शर्मा,सौरभ अग्रवाल,डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. अनूप मल्होत्रा,डॉ. जीएस व्यास,डॉ. जितेन शुक्ला, डॉ. अरूण मुखर्जी शामिल हुए। कार्यशाला के आयोजक अध्यक्ष एवं मेडीकल कॉलेज के डॉ. दिनेश सोनकर द्वारा दी गई। बीएमसी के डीन डॉ.एसएस मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में इस प्रकार की कार्यशाला हेतु भविष्य में भी पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ. केके ताम्रकार ने उक्त सुविधा ग्रामीणस्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से संभाग के सभी शासकीय अस्थि रोग चिकित्सकों की उपस्थिति इस कार्यशाला में सुनिश्चित कराई।
कार्यशाला में एक सत्र पर जन्मजात पैरों के टेड़ेपन पर अस्थि रोग विशेषज्ञों द्वारा सूक्ष्म तरीके से जानकारी दी गई। यह जानकारी डॉ.जीएस चौबे ने दी। इस कार्यशाला में उपस्थित हुए हड्डी रोग डॉक्टरों के प्रशिक्षित होने से इसका लाभ छोटे शहर एवं कस्बों के मरीजों को मिलेगा। कार्यशाला के कॉर्डीनेटर डॉ. आलोक अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इस नयी विधि से पैरों का टेड़ापन जल्दी और कम खर्चे तथा बगैर आपरेशन के ही ठीक हो जाता है। सचिव मनीषझा ने बताया कि कार्यशाला से अस्थित रोग डॉक्टरों को लाभ होगा। संचालन डॉ.अरूणसराफने किया। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. सत्यपाल जैन,डॉ.आरके खरे,डॉ.अखिलेशजैन द्वारा इस कार्यशाला में महती भूमिका निभाईगई।
कार्यशाला में आईएमए के पूर्व प्रांताध्यक्ष डॉ.जीवन लाल जैन,डॉ.एसएम सिरोठिया,डॉ.एनपी शर्मा सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यशाला में इस विधि का प्रयोग मरीजों एवं मॉडलो पर किया गया। इस विधि से इलाज के लिएविशेष क्लीनिक प्रति मंगलवार को बुंदेलखंडचिकित्सा महाविद्यालय में संचालित की जाती है।

 नाम किए जायेंगे सार्वजनिक
सागर/ नगर निगम आधिपत्य की राजीव नगर कालौनी खांडेकर काम्पलैक्स एवं बसुंधरा काम्पलैक्स के बकायादारों द्वारा नगर निगम की भू-भाटक राशि जमा न करने पर उनके नाम समाचार पत्रों में सार्वजनिक रूप से प्रकाशित  किए जाऐंगे।आयुक्त सूर्यभान सिंह ने उपायुक्त बीएसचौहान संपत्ति अधिकारी राजेश  सिंह व राजस्व अधिकारी बृजेश  तिवारी को सख्त निर्देष देते हुए कहा है कि निगम की बकाया राशि एक सप्ताह के अंदर बकायादारों से जमा कराऐं तथा उनके नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित कराएँ । अन्यथा आप लोगों के विरूद्ध अनुशा  सनात्मक कार्यवाही की जावेगी।संपत्ति अधिकारी राजेश  सिंह ने बताया कि निगम की राजीव नगर खांडेकर काम्पलैक्स एवं बसुंधरा काम्पलैक्स के लगभग 350 बकायादारों को भू-भाटक जमा करने हेतु नोटिस जारी किए जा चुके है। एक सप्ताह के अंदर राशि जमा न करने वालों के विरूद्ध भवन एवं प्लाट के निरस्तिकरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जावेगी।नगर निगम आधिपत्य की दुकानों का किराया जमा न करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध राजस्व विभाग अतिक्रमण शाखा  और बाजार विभाग द्वारा  कुल 6 लाख25 हजार रूपये की बकाया बसूली की गई।

 सांसद ट्राफी का आयोजन 8 से

सागर /सांसद ट्राफी कास्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट  का आयोजन 4 फरवरी से आयोजित होगा। सांसद ट्राफी के आयोजन के संबंध में लोककर्म सभापति राज बहादुर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रतिभाओं को उभारने एवं उत्साहवर्धन हेतु सांसद ट्राफी कास्को बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है  जिसमें सागर संसदीय क्षेत्र के क्रिकेट टीमों को आमंत्रित किया गया है इच्छुक टीमें दिनांक 08 फरवरी से 19 फरवरी 2012 तक आयोजित होना है। सांसद ट्राफी का आयोजन खेल परिसर एवं नगर निगम स्टेडियम दो स्थानों पर किया जावेगा। इसी तारतम्य में आयोजन समिति ने खेल परिसर का निरीक्षण किया एवं मैदान का जायजा लिया।    राज बहादुर सिंह ने बताया कि सागर संसदीय क्षेत्र 8 विधान सभा की 64 टीमों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया जा रहा है। सांसद ट्राफी के आयोजन का उद्देष्य सागर संसदीय क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने एवं श्रेप्ठ खिलाड़ियों आगे बढ़ाने हेतु एक बढ़े स्तर पर कास्को बाल क्रिकेट टूरनामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पिछले कई वर्पों से सागर संसदीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया गया है एवं सागर के क्रिकेट से लगाव रखने एवं श्रेप्ठ प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ियों को उत्कृप्ट मंच प्रदान कराने में महती भूमिका अदा की है।निरीक्षण के दौरान राज बहादुर सिंह लक्षमण सिंह नईम खान राजेष पंडत राज कुमार नामदेव मिलिंद देउस्कर एवं आयोजन समिति केअन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Friday, February 3, 2012


विकास यात्रा तो बहाना है, आपसे मिलने आपके पास आना हैः भार्गव

सागर ।पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव अपने क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामीणजनों से भेंट कर उनके दुख सुख बांटने एक फरवरी से विकास यात्रा कर रहे है । हर ग्राम में एक-एक सी.सी.रोड निर्माण के लिये भूमिपूजन कर आधारषिला रखी ।पंचायत मंत्री ने ग्राम नयाखेरा, रंगोली, गिरवर, भैसवाई, खिरियाखुर्द, सलैया और हिलगन ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणजनो से भेंट की । उन्होंने ग्रामीणजनो से कहा कि मैं तो ऐसा मंत्री हूं जो सबसे ज्यादा अपने क्षेत्र में ही रहता हूं और ग्रामीणो के सुख दुख, शादी व्याह, मृत्यु एवं हर मौके पर उपस्थित रहता हूं । यह विकास यात्रा तो मात्र एक बहाना है जिसके माध्यम से मैं आप लोगो से मिलने अपने गांव में आपके पास आया हूं । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग भली भांति जानते है कि मैने विगत वर्षो में इस क्षेत्र में सडको का जाल बिछाने, स्कूल भवनो को स्वीकृत कराने, पुल-पुलियो, सामुदायिक भवनों, स्टापडेमा, बांधो, प्रतीक्षालय और श्मसानघाट विकसित करने जैसे अनेक काम कराये है । मै इस कार्यो की उपलब्धियां बताने यहां नही आया हूं बल्कि ग्रामीणजन यहबतायें कि उनके कौन से काम करना शेष है । आपने कहा कि मै इस क्षेत्र के लिये परिवार की सदस्य की तरह हूं और अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी का ऋण अदा करने यहां उपस्थित हूं ।भार्गव ने ग्रामीणों से यह भी अपेक्षा की कि वे अपनी बेटियो को बेटो की तरह समझे उन्हें गर्भ में मारने का पाप न करें ।
लक्ष्य दम्पत्ति को प्रेरित करने पर जोर

सागर . कलेक्टर सागर डा.ई.रमेष कुमार ने जिले में परिवार कल्याण के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु मैदानी अमलो से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा की । उन्होंने मैदानी अमलो को लक्ष्य दम्पत्ति को नसबन्दी कराने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया साथ ही लक्ष्यापूर्ति के लिये तय रणनीति के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी । बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत नन्दकुमारन वनमण्डलाधिकारी एस.के.शर्मा, एम.सी.सिंघल और जे. देवप्रसाद, जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. साहू, सिविल सर्जन डा.बी.के.मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सहित मैदानीचंलो के सी.एम.ओ. जनपदो के सी.ई.ओ. तथा बी.आर.सी. उपस्थित थे । कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र सहित पंचायतवार चिंहित कुल लक्ष्य दम्पत्ति की समीक्षा करते हुए नसबंदी कराने से शेष रहे लक्ष्य दम्पत्ति को आपरेशन हेतु प्रोत्साहित करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि लक्ष्यापूर्ति के लिए प्रत्येक लक्ष्य दम्पत्ति को प्रोत्साहित करे इस हेतु मैदानीचंलो में कर्मचारी वार लक्ष्य दम्पत्ति की जबावदेही सुनिश्चित हो ।उन्होंने साफ किया कि चिंहित लक्ष्य दम्पत्ति को प्रेरित कर नसबंदी कराने के लिए किस कर्मचारी की जिम्मेदारी है यह सूचीबद्ध किया जाए । उन्होंने ब्लाकवार शेष रहे नसबंदी प्रकरणों तथा कर्मचारियों की उपलब्धता की भी समीक्षा की । उन्होंने कहा कि जिले के सेवा भावी नागरिक एवं स्वैच्छिक संगठनो के ऐसे व्यक्ति जो स्वेच्छा से चिंहित लक्ष्य दम्पत्ति को आपरेशन कराने के लिए प्रेरित कर सकते है उनका सहयोग लिया जाए । बैठक में बताया गया कि जारी फरवरी माह में नसबंदी के लिए 10 एवं 11, 17 एवं 18 एवं 24 और 25 को सागर जिले में एक साथ कमिशनर प्रतिष्ठा शिविर लगाएं जाएंगे । इन शिविरों में जिले के लगभग 8500 कर्मचारी लक्ष्य दम्पत्ति के अनुसार शिविरो में हितग्राहियों को नसबंदी हेतु प्रेरित करेंगे । प्रत्येक कर्मचारी को न्यूनतम तीन नसबंदी केस कराने का लक्ष्य दिया गया ।
कमिशनर  ने किया फाडर बैंक का अवलोकन 

सागर ।कमिशनर सागर  आर.के.माथुर ने बुन्द्रेलखण्ड विषेष पैकेज के तहत ग्राम रतैना के फाडर बैक तथा पषु प्रजनन केन्द्र पर संचालित गतिविधियों एवं नवनिर्मित पषु शाला का निरीक्षण किया । आपके साथ उपायुक्त विकास डा.राजेश राय, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें सागर संभाग सागर डा.जी.एस.डाबर एवं शासकीय पशु प्रजनन प्रक्षेत्र रतौना के प्रबंधक डा.आर.के.मिश्रा उपस्थित थें । कमिश्नर ने पशु चारा एवं भूसा क्रय कर भण्डारण प्रक्रिया शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज के तहत हरियाणा एवं पंजाब राज्य से लाये गये मुर्रा पाडों के रखरखाव, प्रबंधन (रेयरिंग) व्यवस्था का अवलोकन किया तथा पशुओं के प्रबंधन में आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिये । कमिश्नर ने प्रक्षेत्र के सुदृढीकरण एवं प्रक्षेत्र की अन्य आवश्यकताओं की कार्य योजना बनाने पर जोर दिया तथा प्रक्षेत्र पर गोबर गैंस बर्मी कम्पोस्ट गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि प्रक्षेत्र को आदर्श प्रक्षेत्र बनाया जावें ताकि पशु पालकों को प्रक्षेत्र पर संचालित गतिविधियों का निरीक्षण कराया जा सकें तथा पशु पालकों को दक्ष बनाने प्रशिक्षण दिलाने और पशुपालन के प्रति प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए ।
 पूर्व सैनिक करते थे चोरी 

सागर।जीआरपी पुलिस ने एक चोर गिरोह से बड़ी मात्रा में माल बरामद किया है। आरोपी सेना के कर्मचारी रहे हैं जिनके पास से पुलिस ने करीब ३२ सूटकेस सहित बड़ी मात्रा में सोना-चांदी, मोबाइल सहित १५ हजार नकद सहित अन्य माल बरामद किया है। आरोपियों के पास से जब्त माल की कीमत करीब ७ लाख रुपए आंकी जा रही है। जीआरपी थाना प्रभारी एलके कश्यप ने बताया कि यूपी के गाजीपुर निवासी आरोपी हृदय नारायण चौबे सेना में सेवा निवृत्त कर्मचारी है, जबकि दूसरा आरोपी सागिरे आलम खान भरेह चौराहा देवरिया का निवासी है जो सेना से भगोड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के साथ हृदयनारायण की पत्नी आशा चौबे को भी गिरफ्तार किया है।श्री कश्यप ने बताया कि आरोपी मकरोनिया रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे तभी वहां तैनात जीआरपी के जवान को संदेह हुआ और जब उसने आरोपी को रुकने का बोला तो वह तेजी से भागने लगा। इसके बाद जब पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की जिसमें उनसे सूटकेस की चॉबी मांगी तो उनके पास चॉबी नहीं थी और उन्होंने स्वीकार करते हुए बताया कि यह चोरी के हैं। सख्ती से पूछतांछ करने पर आरोपियों के मकरोनिया लक्ष्मीनगर स्थित मकान से चोरी का अन्य माल बरामद हुआ।जीआरपी पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के १० सूटकेस, १४ ट्राली बैग और ८ छोटे बैग सहित बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर, ७ कीमती मोबाईल और १५ हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा कीमती बैगों में अच्छी किस्म के महंगे कपड़े भी बरामद हुए हैं। जीआरपी पुलिस के अनुमान के मुताबिक जब्त किए गए कुल माल की कीमत करीब ६ से ७ लाख रुपए हो सकती हैजीआरपी थाना प्रभारी श्री कश्यप ने बताया कि आरोपी पिछले एक साल से यहां सक्रिय थे जिन्होंने करीब चार चोरियां भी स्वीकार कर ली है। विवेचना के दौरान आरोपियों ने बताया है कि वह चोरी के दौरान एसी, स्लीपर और जनरल के टिकट खरीदते थे। ट्रेन की जिस बोगी में उन्हें मौका मिलता था वह यात्रियों का माल गायब कर देते थे। उक्त आरोपी जबलपुर और भोपाल के बीच अधिकांशतः चोरियों को अंजाम देते थे।
हिरण का शिकार, दो आरोपियों को जेल भेजा
सागर  दक्षिण वन मंडल के कनेरा बीट क्षेत्र के खेत में घुसे एक हिरण का शिकार कर लिया गया। मोतीनगर पुलिस ने दो आरोपियों से हिरण का सिर, एक पैर, तीन खुर सहित ६ किलो मांस जब्त कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वन विभाग को वन्य प्राणी के शिकार की भनक भी नहीं लग पाई थी।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धर्मश्री स्थित बीजासेन मंदिर के पीछे वाले खेत में एक हिरण का शिकार हुआ है। एसआई एमके वर्मा ने पुलिस टीम के साथ खेत पर दबिश दी। वहां चंद्रभान पटेल से हिरण का सिर व एक पैर बरामद किया, जबकि पास ही में रहने वाले साधुराम पटेल के घर से हिरण की खाल, तीन खुर व मांस के अलावा कुल्हाड़ी, बका व हंसिया जब्त किया गया। आरोपी चंद्रभान का कहना है कि खेत की फेंसिंग में फंसने के कारण हिरण की मौत हो गई थी। इसके बाद उसे काटा गया है।
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
एसआई श्री वर्मा के अनुसार हिरण के सिर पर आगे की ओरदो इंच के दो तथा पीछे की तरफ डेढ़ इंच के दो सींग थे। सिर, पैर, खाल व मांस वन विभाग के सुपुर्द कर दिए गए हैं। आरोपी चंद्रभान व साधुराम के खिलाफ धारा ४२९ तथा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम १९२७ की धारा ५२ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Thursday, February 2, 2012



यात्रा से सीधे सम्पर्क का मौका मिलेगा
सागर । पंचायत गोपाल भार्गव ने शाहपुर में अपनी विकास यात्रा का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने शाहपुर में 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन और वार्ड क्रमांक एक को सात वार्डो से जोडने वाली सी.सी.रोड निर्माण कार्य के लिये भूमिपूजन कर आधारशिला रखी । पंचायत मंत्री रहली विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ शाहपुर के गणेश मंदिर से गणेश पूजन के बाद किया । शाहपुर के गांधी चौक में संपन्न विकास यात्रा के समारोह में पंचायत मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मै मंत्री के साथ एक पार्टी कार्यकर्ता भी हूं और पार्टी के निर्देश पर आज से विकास यात्रा प्रारंभ कर रहा हूं । उन्होंने कहा कि यह यात्रा मेरे लिये एक सम्पर्क यात्रा रहेगी जिसके माध्यम से मै इस क्षेत्र के लोगो के पास बैठकर उनसे खुली चर्चा कर सकूंगा । आपने कहा कि इस क्षेत्र व इस क्षेत्र के लोगो के ज्यादातर सभी काम हमने 3 वर्षो के भीतर पूरे कर लिये है । अब तो इस यात्रा में केवल छलनी लगाना है और जिन लोगो के काम और समस्यायें अभी बाकी है उन्हें जानूंगा तथा पूरा भी करूंगा । श्री भार्गव ने कहा कि आजादी के 65 सालों में भी यदि वर्तमान वर्षो की तरह तीव्र गति से जनता के काम और विकास कार्य पूरे होते तो आज कुछ करने को शेष नही रह जाता । श्री भार्गव ने कहा कि मैने बडे और छोटे के फर्क को पाटने की कोशिश की है । पहले जब स्थानीय शासन मंत्री से मिलने में मुझे नगर पालिका अध्यक्ष पद पर रहते हुये 2 महिने लगे थे आज समय बदला है और मै केबिनेट मंत्री हूं और इस क्षेत्र का आम आदमी मेरे बाजू में बैठकर बात करता हैऔर गल्ती पर मुझे डांट भी सकता है । मुझे फर्क है कि मैं बडे छोटे का भेद पाटने में समर्थ हुआ हूं । श्री भार्गव ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को कल्पना नही थी कि शाहपुर से मानगढ, पुरैना होते हुए रानगिर तक की डामलीकरण सडक बनेगी । इस सडक निर्माण को पूरा कराया गया है, अनेक स्टापडेम नदियों पर बनाये है, अकेले शाहपुर नगर में 3 वर्षो में 16 करोड 57 लाख से अधिक के काम पूरे कराये गये है । उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा बुद्धिमान है जो जानतेहै कि उनके क्षेत्र में 8 वर्षो में जितने काम हुये है उतने विगत 65 वर्षो में नही हुये । आपने बताया कि रहली विधानसभा क्षेत्र एक मात्र क्षेत्र है जहां तीन 108 एम्बूलेंस सेवायें देती है जबकि स्वास्थ्य मंत्री के पूरे गृह जिले भी में 3 एम्बूलेंस उपलब्ध है । श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंच परमेश्वर योजना लागू करके पंचायतों को सशक्त बनाने की कोशिश की है आगामी दो सालो में प्रदेश के सभी 52 हजार ग्रामों में छोटी-छोटी पुलिया व खिरका में सी.सी.रोड बन जायेगी और सभी गांव कीचड मुक्त हो जायेगे । विकास यात्रा शुभारंभ के अवसर पर श्री अभिषेक भार्गव, श्री रघुवीर सिंह, श्री विनोद यादव, श्रीमती साबियाखान, श्री सतीश बजाज और श्री सुनील बाझल ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में विगत 8 वर्षो में प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये कार्यो की उपलब्धियां बताई । इसी क्रम में शाहपुर में हायर सेकेण्डरी भवन, मण्डी, शादी घर, नगर के वार्डो में सामुदायिक भवन, वार्डो में सी.सी.रोड, गणेश मंदिर निर्माण, पटवारी भवन, स्टेडियम निर्माण आदि कार्यो की स्वीकृति एवं निर्माण के बारे में लोगो को जानकारी दी गई । साथ ही भविष्य में होने वाले कार्यो की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।े पंचायत मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने विकास यात्रा के पहले दिन बुधवार को शाहपुर से यात्रा प्रारंभ कर ग्राम चौका, खैजरा और ग्राम बरपानी तक यात्रा पूर्ण की और ग्रामीणजनों से भेंटकर उनकी समस्यायें जानी । इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराने आश्वस्त किया एवं अनेक समस्यायें मौके पर ही हल की ।पंचायत मंत्री श्री भार्गव ने ग्राम बरपानी में ही रात्रि विश्राम किया तथा दूसरे दिन गुरूवार को वे अपनी विकास यात्रा बरपानी से प्रारंभ करते हुए रगौली, गिरवर, भैसवाई, खिरिया खुदर्, सलैया और हिलगन में जाकर ग्रामीणजनों से भेंट करेंगे ।
सरपंच के त्याग पत्र स्वीकार करेगे, सी.ई.ओ.जिला पंचायत
सागर । सरपंच के त्याग पत्र स्वीकार करने के लिए जिला पंचायत के सी.ई.ओ. प्राधिकृत अधिकारी बनाये गये है । आयुक्त पंचायतीराज संचालनालय द्वारा कलेक्टर एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि म.प्र. पंचायतीराज संचालनालय का अलग गठन किया गया है । जिसके चलते उप संचालक पंचायत के स्थान पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत को सरपंच के त्याग पत्र स्वीकृत करने के लिए विहित अधिकारी बनाया गया है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सागर ने सागर जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सी.ई.ओ. जनपद को जारी निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।
प्रदेश  व्यापी विकास यात्रा का शुभारंभ 
आशाओ की किरण है भाजपा: झा
सागर । भारतीय जनता पार्टी को सागर ने बहुत कुछ दिया है । हम सागर की जनता के ऋणी है इसलिए उनका ऋण चुकान आए है । पार्टी जनता की आशाओ की किरण है यह किरण जनता तक पहुंचाने चाहिए । ऐसी भावनाएं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने सागर में विकास यात्रा शुभारंभ अवसर पर व्यक्त की । उन्होंने कहा कि सागर की उन तीनो विधानसभा क्षेत्रों पर भाजपा कब्जा करेगी । जहां से वह चुनाव हार गई थी सुरखी, बण्डा,खुरई, विधानसभा में जीत का जिम्मा प्रदेश अध्यक्ष झा ने स्वयं लिया है । वे इन क्षेत्रों मे आकर जनता से माफी मांगेगे । विकास यात्रा के शुभारंभ पर कांतिलाल भूरिया और दिग्विजय सिंह सहित की ग्रस पर तीखे प्रहार किए । उन्होंने भूरिया को मोहरा बताया । साथ ही कहा कि वे तन से आदिवासी है मन से नही । भाजपा अब राजनीति की पाठशाला में तब्दील हो चुकी है, पहले वाली पार्टी नही रही । यही वजह है कि हम कार्यकर्ताओं पर नाज करते है । भाजपा न टूटने वाली पार्टी बन चुकी है । कांग्रेसी, शिवराज सिंह की लोकप्रियता से घबरा गए है । जनता लूटने वालो को नही पसंद नही करती है । शिवराजसिंह ने जनता पर खजाना लुटा दिया है । उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद कांग्रेस फिर टूटेगी । उन्होंने खुले मंच से एलान किया कि जो अच्छे कांग्रेसी है उन्हें चुनाव से पहले भाजपा में शामिल कर सकते है लेकिन चुनाव के बाद कांग्रेसियो को पार्टी में कोई स्थान नही मिलेगा । अंबेडकर वार्ड के कनेरादेव में सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन को विकास यात्रा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौपी गई थी । वे एक फरवरी से 20 फरवरी तक नगर के 48 वार्डो में विकास यात्रा के माध्यम से घर-घर तक पार्टी का संदेश, योजनाओं सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण में भूमिका निभाएंगे । इस अवसर पर उन्होंने स्वागत भाषण दिया । साथ ही कहा कि कनेरा देव में सडक, पेयजल सहित बुनियादी सुविधाओं का विकास किया है । जिससे इसके उपर लगा उपेक्षा का दाग खत्म हो गया है । उन्होंने दावा किया कि विकास की इबारत गली-गली, मुहल्लों तक देखी जा सकती है । यही नही विकास यात्रा के माध्यम से उन्होंने अंत्योदय मेला के स्वरूप को वार्ड स्तरीय आयोजन में समाहित कर लिया है । जिससे जनता की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही होगा । यात्रा शुभारंभ अवसर पर बीडी अस्पताल के सामने समस्या निवारण शिविर इसी कडी में लगाया गया । कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष धरमू राय ने भी संबोधित किया । आदिम जाति कल्याण विभाग से मंजूर राशि से सी.सी.रोड का भूमिपूजन मुख्य अतिथि प्रभात झा ने किया । इसके अलावा एम.पी.यू.एस.पी. योजना से निर्मित सडक का लोकार्पण भी किया गया । कार्यक्रम में वीडीए उपाध्यक्ष डालचंद पटेल, डा.वीरेन्द्र पाठक, सगठन मंत्री दिनेश शर्मा, श्याम तिवारी, रामकुमार साहू, हरवंशसिंह राठौर, शैलेष केशरवानी, पार्षद अनीता अहिरवार, पुष्पा पटेल, रीतेश तिवारी, मस्तराम घोषी, लक्ष्मण पटेल, भोलू पटेल, विनोद तिवारी, सुशील साहू, मेघा दुबे, लता वानखेडे, योगेश जैन, जगन्नाथ गुरैया, रीतेश दुबे, प्रदीप राजौरिया, विजय पटेल, गौरव सीरोठिया, सुधा जैन, संजय द्विवेदी, अनुराग प्यासी सहित बडी संख्या में वार्डवासी, भाजपा कार्यकर्ता नागरिक मौजूद थे ।
संस्कृति को प्रदर्शित  करता है खजुराहो नृत्य समारोह 

सागर। खजराहो नृत्य समारोह हमारे देश की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली गौरवपूर्ण समारोह है । इस समारोह में हमारे देश के कलाकार अपनी अपनी कला को प्रदर्शित करते है । उक्त कथन प्रदेश शासन के जनसंपर्क संस्कृति उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने खजुराहो समारोह में द्वीप प्रज्जवलन पर कहे। इस अवसर पर सांसद जितेन्द्र सिंह बुन्देला, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव विनोद सेमवाल, फिक्की के अध्यक्ष कनौरया और म.प्र. राज्य पर्यटन विभाग के अध्यक्ष डा. मोहन यादव, कलेक्टर राहुल जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।मंत्री श्री शर्मा ने आगे कहा कि खजुराहो नृत्य समारोह हमारे देश का एक प्रतिष्ठापूर्ण नृत्य एवं कला को प्रदर्शित करने वाला समारोह है । इस समारोह में अंतराष्टीय एवं राष्टीय स्तर के कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करते है । इन कलाकारो ने हमारे देश की प्राचीन कला को आज भी संजोकर रखा है । आज खजुराहो नृत्य समारोह के द्वारा हमारे कलाकार अपनी अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे है । मंत्री श्री शर्मा ने आगे कहा कि कलाकारो की इस कला को जन जन तक पहुचाने के लिए दर्शको को निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है हमने लोगो की जनभावनाओ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है इसका लाभ दर्शको को मिल रहा है । मंत्री श्री शर्मा ने आगे कहा कि खजुराहो नृत्य समारोह लगातार कला एवं नृत्य की उचाईयो को छू रहा है । यह आयोजन कला के प्रति समर्पित भावनाओ को प्रदर्शित करता है । इस मंच के माध्यम से हमारे देश के कलाकार अपनी अपनी कला को प्रदर्शित करते है । जुराहो नृत्य समारोह 1974 में शुरू हुआ था इसे प्रमुख रूप से भारतीय नृत्य शैलियो से अब तक निरंतर जोडा जा रहा है । भारतीय शास्त्रीय नृत्यो के भरत नाटयम, ओडिसी, कत्थक, मोहिनी अटटम, कुचीपुडी, कथकला, मणिपुरी आदि शैलियो के युवा एवं वरिष्ठ कलाकार इसमें भाग लेते है । खजुराहो नृत्य समारोह हमारे देश की अमूल्य धरोहर है । इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने जनसंपर्क विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया ।