कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, February 2, 2012



यात्रा से सीधे सम्पर्क का मौका मिलेगा
सागर । पंचायत गोपाल भार्गव ने शाहपुर में अपनी विकास यात्रा का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने शाहपुर में 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन और वार्ड क्रमांक एक को सात वार्डो से जोडने वाली सी.सी.रोड निर्माण कार्य के लिये भूमिपूजन कर आधारशिला रखी । पंचायत मंत्री रहली विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ शाहपुर के गणेश मंदिर से गणेश पूजन के बाद किया । शाहपुर के गांधी चौक में संपन्न विकास यात्रा के समारोह में पंचायत मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मै मंत्री के साथ एक पार्टी कार्यकर्ता भी हूं और पार्टी के निर्देश पर आज से विकास यात्रा प्रारंभ कर रहा हूं । उन्होंने कहा कि यह यात्रा मेरे लिये एक सम्पर्क यात्रा रहेगी जिसके माध्यम से मै इस क्षेत्र के लोगो के पास बैठकर उनसे खुली चर्चा कर सकूंगा । आपने कहा कि इस क्षेत्र व इस क्षेत्र के लोगो के ज्यादातर सभी काम हमने 3 वर्षो के भीतर पूरे कर लिये है । अब तो इस यात्रा में केवल छलनी लगाना है और जिन लोगो के काम और समस्यायें अभी बाकी है उन्हें जानूंगा तथा पूरा भी करूंगा । श्री भार्गव ने कहा कि आजादी के 65 सालों में भी यदि वर्तमान वर्षो की तरह तीव्र गति से जनता के काम और विकास कार्य पूरे होते तो आज कुछ करने को शेष नही रह जाता । श्री भार्गव ने कहा कि मैने बडे और छोटे के फर्क को पाटने की कोशिश की है । पहले जब स्थानीय शासन मंत्री से मिलने में मुझे नगर पालिका अध्यक्ष पद पर रहते हुये 2 महिने लगे थे आज समय बदला है और मै केबिनेट मंत्री हूं और इस क्षेत्र का आम आदमी मेरे बाजू में बैठकर बात करता हैऔर गल्ती पर मुझे डांट भी सकता है । मुझे फर्क है कि मैं बडे छोटे का भेद पाटने में समर्थ हुआ हूं । श्री भार्गव ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को कल्पना नही थी कि शाहपुर से मानगढ, पुरैना होते हुए रानगिर तक की डामलीकरण सडक बनेगी । इस सडक निर्माण को पूरा कराया गया है, अनेक स्टापडेम नदियों पर बनाये है, अकेले शाहपुर नगर में 3 वर्षो में 16 करोड 57 लाख से अधिक के काम पूरे कराये गये है । उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा बुद्धिमान है जो जानतेहै कि उनके क्षेत्र में 8 वर्षो में जितने काम हुये है उतने विगत 65 वर्षो में नही हुये । आपने बताया कि रहली विधानसभा क्षेत्र एक मात्र क्षेत्र है जहां तीन 108 एम्बूलेंस सेवायें देती है जबकि स्वास्थ्य मंत्री के पूरे गृह जिले भी में 3 एम्बूलेंस उपलब्ध है । श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंच परमेश्वर योजना लागू करके पंचायतों को सशक्त बनाने की कोशिश की है आगामी दो सालो में प्रदेश के सभी 52 हजार ग्रामों में छोटी-छोटी पुलिया व खिरका में सी.सी.रोड बन जायेगी और सभी गांव कीचड मुक्त हो जायेगे । विकास यात्रा शुभारंभ के अवसर पर श्री अभिषेक भार्गव, श्री रघुवीर सिंह, श्री विनोद यादव, श्रीमती साबियाखान, श्री सतीश बजाज और श्री सुनील बाझल ने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में विगत 8 वर्षो में प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये कार्यो की उपलब्धियां बताई । इसी क्रम में शाहपुर में हायर सेकेण्डरी भवन, मण्डी, शादी घर, नगर के वार्डो में सामुदायिक भवन, वार्डो में सी.सी.रोड, गणेश मंदिर निर्माण, पटवारी भवन, स्टेडियम निर्माण आदि कार्यो की स्वीकृति एवं निर्माण के बारे में लोगो को जानकारी दी गई । साथ ही भविष्य में होने वाले कार्यो की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।े पंचायत मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने विकास यात्रा के पहले दिन बुधवार को शाहपुर से यात्रा प्रारंभ कर ग्राम चौका, खैजरा और ग्राम बरपानी तक यात्रा पूर्ण की और ग्रामीणजनों से भेंटकर उनकी समस्यायें जानी । इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराने आश्वस्त किया एवं अनेक समस्यायें मौके पर ही हल की ।पंचायत मंत्री श्री भार्गव ने ग्राम बरपानी में ही रात्रि विश्राम किया तथा दूसरे दिन गुरूवार को वे अपनी विकास यात्रा बरपानी से प्रारंभ करते हुए रगौली, गिरवर, भैसवाई, खिरिया खुदर्, सलैया और हिलगन में जाकर ग्रामीणजनों से भेंट करेंगे ।
सरपंच के त्याग पत्र स्वीकार करेगे, सी.ई.ओ.जिला पंचायत
सागर । सरपंच के त्याग पत्र स्वीकार करने के लिए जिला पंचायत के सी.ई.ओ. प्राधिकृत अधिकारी बनाये गये है । आयुक्त पंचायतीराज संचालनालय द्वारा कलेक्टर एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि म.प्र. पंचायतीराज संचालनालय का अलग गठन किया गया है । जिसके चलते उप संचालक पंचायत के स्थान पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत को सरपंच के त्याग पत्र स्वीकृत करने के लिए विहित अधिकारी बनाया गया है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सागर ने सागर जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सी.ई.ओ. जनपद को जारी निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।
प्रदेश  व्यापी विकास यात्रा का शुभारंभ 
आशाओ की किरण है भाजपा: झा
सागर । भारतीय जनता पार्टी को सागर ने बहुत कुछ दिया है । हम सागर की जनता के ऋणी है इसलिए उनका ऋण चुकान आए है । पार्टी जनता की आशाओ की किरण है यह किरण जनता तक पहुंचाने चाहिए । ऐसी भावनाएं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने सागर में विकास यात्रा शुभारंभ अवसर पर व्यक्त की । उन्होंने कहा कि सागर की उन तीनो विधानसभा क्षेत्रों पर भाजपा कब्जा करेगी । जहां से वह चुनाव हार गई थी सुरखी, बण्डा,खुरई, विधानसभा में जीत का जिम्मा प्रदेश अध्यक्ष झा ने स्वयं लिया है । वे इन क्षेत्रों मे आकर जनता से माफी मांगेगे । विकास यात्रा के शुभारंभ पर कांतिलाल भूरिया और दिग्विजय सिंह सहित की ग्रस पर तीखे प्रहार किए । उन्होंने भूरिया को मोहरा बताया । साथ ही कहा कि वे तन से आदिवासी है मन से नही । भाजपा अब राजनीति की पाठशाला में तब्दील हो चुकी है, पहले वाली पार्टी नही रही । यही वजह है कि हम कार्यकर्ताओं पर नाज करते है । भाजपा न टूटने वाली पार्टी बन चुकी है । कांग्रेसी, शिवराज सिंह की लोकप्रियता से घबरा गए है । जनता लूटने वालो को नही पसंद नही करती है । शिवराजसिंह ने जनता पर खजाना लुटा दिया है । उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद कांग्रेस फिर टूटेगी । उन्होंने खुले मंच से एलान किया कि जो अच्छे कांग्रेसी है उन्हें चुनाव से पहले भाजपा में शामिल कर सकते है लेकिन चुनाव के बाद कांग्रेसियो को पार्टी में कोई स्थान नही मिलेगा । अंबेडकर वार्ड के कनेरादेव में सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन को विकास यात्रा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौपी गई थी । वे एक फरवरी से 20 फरवरी तक नगर के 48 वार्डो में विकास यात्रा के माध्यम से घर-घर तक पार्टी का संदेश, योजनाओं सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण में भूमिका निभाएंगे । इस अवसर पर उन्होंने स्वागत भाषण दिया । साथ ही कहा कि कनेरा देव में सडक, पेयजल सहित बुनियादी सुविधाओं का विकास किया है । जिससे इसके उपर लगा उपेक्षा का दाग खत्म हो गया है । उन्होंने दावा किया कि विकास की इबारत गली-गली, मुहल्लों तक देखी जा सकती है । यही नही विकास यात्रा के माध्यम से उन्होंने अंत्योदय मेला के स्वरूप को वार्ड स्तरीय आयोजन में समाहित कर लिया है । जिससे जनता की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही होगा । यात्रा शुभारंभ अवसर पर बीडी अस्पताल के सामने समस्या निवारण शिविर इसी कडी में लगाया गया । कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष धरमू राय ने भी संबोधित किया । आदिम जाति कल्याण विभाग से मंजूर राशि से सी.सी.रोड का भूमिपूजन मुख्य अतिथि प्रभात झा ने किया । इसके अलावा एम.पी.यू.एस.पी. योजना से निर्मित सडक का लोकार्पण भी किया गया । कार्यक्रम में वीडीए उपाध्यक्ष डालचंद पटेल, डा.वीरेन्द्र पाठक, सगठन मंत्री दिनेश शर्मा, श्याम तिवारी, रामकुमार साहू, हरवंशसिंह राठौर, शैलेष केशरवानी, पार्षद अनीता अहिरवार, पुष्पा पटेल, रीतेश तिवारी, मस्तराम घोषी, लक्ष्मण पटेल, भोलू पटेल, विनोद तिवारी, सुशील साहू, मेघा दुबे, लता वानखेडे, योगेश जैन, जगन्नाथ गुरैया, रीतेश दुबे, प्रदीप राजौरिया, विजय पटेल, गौरव सीरोठिया, सुधा जैन, संजय द्विवेदी, अनुराग प्यासी सहित बडी संख्या में वार्डवासी, भाजपा कार्यकर्ता नागरिक मौजूद थे ।
संस्कृति को प्रदर्शित  करता है खजुराहो नृत्य समारोह 

सागर। खजराहो नृत्य समारोह हमारे देश की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली गौरवपूर्ण समारोह है । इस समारोह में हमारे देश के कलाकार अपनी अपनी कला को प्रदर्शित करते है । उक्त कथन प्रदेश शासन के जनसंपर्क संस्कृति उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने खजुराहो समारोह में द्वीप प्रज्जवलन पर कहे। इस अवसर पर सांसद जितेन्द्र सिंह बुन्देला, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव विनोद सेमवाल, फिक्की के अध्यक्ष कनौरया और म.प्र. राज्य पर्यटन विभाग के अध्यक्ष डा. मोहन यादव, कलेक्टर राहुल जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।मंत्री श्री शर्मा ने आगे कहा कि खजुराहो नृत्य समारोह हमारे देश का एक प्रतिष्ठापूर्ण नृत्य एवं कला को प्रदर्शित करने वाला समारोह है । इस समारोह में अंतराष्टीय एवं राष्टीय स्तर के कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करते है । इन कलाकारो ने हमारे देश की प्राचीन कला को आज भी संजोकर रखा है । आज खजुराहो नृत्य समारोह के द्वारा हमारे कलाकार अपनी अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे है । मंत्री श्री शर्मा ने आगे कहा कि कलाकारो की इस कला को जन जन तक पहुचाने के लिए दर्शको को निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है हमने लोगो की जनभावनाओ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है इसका लाभ दर्शको को मिल रहा है । मंत्री श्री शर्मा ने आगे कहा कि खजुराहो नृत्य समारोह लगातार कला एवं नृत्य की उचाईयो को छू रहा है । यह आयोजन कला के प्रति समर्पित भावनाओ को प्रदर्शित करता है । इस मंच के माध्यम से हमारे देश के कलाकार अपनी अपनी कला को प्रदर्शित करते है । जुराहो नृत्य समारोह 1974 में शुरू हुआ था इसे प्रमुख रूप से भारतीय नृत्य शैलियो से अब तक निरंतर जोडा जा रहा है । भारतीय शास्त्रीय नृत्यो के भरत नाटयम, ओडिसी, कत्थक, मोहिनी अटटम, कुचीपुडी, कथकला, मणिपुरी आदि शैलियो के युवा एवं वरिष्ठ कलाकार इसमें भाग लेते है । खजुराहो नृत्य समारोह हमारे देश की अमूल्य धरोहर है । इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने जनसंपर्क विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया ।



No comments: