कुल दृश्यपृष्ठ

Tuesday, March 6, 2012


  पुरखों की धरोहर संजोकर रखना बडी बात- भार्गव
गढाकोटा रहस लोकोत्सव का शुभारंभ
सागर ।जिले के गढाकोटा नगर में 208 वर्षो से लगने वाले रहस मेले को और अधिक विस्तारित एवं बहुआयामी बनाने के उद्देष्य से पाचं दिवसीय रहस लोकोत्सव का ष्षुभारंभ हुआ।पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने गणेश एवं मॉं सरस्वती की पूजन करके मेले का शुभारंभ किया । इस पांच दिवसीय बहुआयामी आयोजन का प्रथम दिवस गढाकोटा रहस लोकोत्सव के साथ स्पर्श अभियान के निःशक्त अंत्योदय मेले के रूप में आयोजित हुआ । जिसमें अनेक निःशक्तो को उनकी आवश्यकता के अनुसार आवश्यक सहायक उपकरण और कृत्रिम अंगों का वितरण किये गये । इसके साथ ही सागर जिले के स्थानीय कलाकारो और जिले के बाहर से आये लोक कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शको से खूब वाहवाही लूटी । उद्घाटन समारोह में पंचायत मंत्री ने कहा कि अपने पुरखों की विरासत को संजोकर रखना बढा काम है । अब हमने सबके प्रयासों से इसके उद्देष्य को और अधिक विस्तारित एवं बहुआयामी बनाने की कोशिश है । विगत दस वर्षो में इस मेले के माध्यम से लोगो को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश की जा रही है । इस वर्ष का आयोजन पांच दिनो का किया गया ताकि आम लोगो को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाया जा सके । 
मनोरम प्रस्तुतियां 
गढाकोटा रहस लोकोत्सव मेले के प्रथम दिवस उज्जैन के नटराज सांस्कृतिक संगठन के कलाकार श्री गेहलोत और संगतकारो की प्रस्तुति को खूब सराहना मिली । जिसमें श्री गेहलोत ने अपने सिर पर सात कलश रखकर कृष्णलीला के कान ग्वाला नृत्य की प्रस्तुति दी । इसके साथ ही कर्रापुर के ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार श्री चुन्नीलाल के ढिमरयाई नृत्य ने तो दर्शको को आनंद से ओत प्रोत कर दिया । पूर्व में सरस्वती कन्या शाला गढाकोटा की अतिथि शिक्षिकाओं ने बेलीपेस की संगत के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और सरस्वती ज्ञान मंदिर गढाकोटा के नन्हें बच्चों ने वंदना के साथ आकर्षक नृत्य किया । समारोह में भोपाल के कोरका ग्रुप ने भी कब्बाली का गायन किया ।
स्पर्श  अभियान 
रहस लोकोत्सव के साथ निःशक्तो के समग्र पुर्नवास के लिये मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्पर्श अभियान के तहत निःशक्त अन्त्योदय मेला में लगाया गया जिसमें अनेक निःशक्त लाभांवित हुये । इस शिविर में चिकित्सको के दल ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी आवश्यकतानुसार आवश्यक सहायक उपकरण व कृत्रिम यंत्र देने का परामर्श दिये, जिसके अनुसार पात्र निःशक्तो को लाभांवित किया गया । साथ ही जिला पुर्नवास बोर्ड ने उपस्थित रहकर निःशक्तो को प्रमाण पत्र भी जारी किये ।शिविर में 219 निःशक्तो का नवीन पंजीयन किया गया जिसमें 157 अस्थि बाधित, 40 दृष्टि बाधित, 12 मंदबुद्धि विकलांग और 10 श्रवण बाधित शामिल है । जिन 137 निःशक्तो को प्रमाण पत्र वितरित किये गये उनमें मानसिक 73, विकलांगता के 55 निःशक्त, 24 दृष्टि बाधित और 58 अस्थि बाधित निःशक्त शामिल है । शिविर में सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग वितरण के क्रम में 6 निःशक्तो को ऋवण यंत्र, 71 को कैलिपर्स, 10 निःशक्तो को कृत्रिम हाथ और 13 निःशक्तो को कृत्रिम पैर मौके पर ही इन्दौर की संस्था की वर्कशाप ने बनाकर दिये ।

रहस मेला ई-पंचायत के शुभारंभ का साक्षी बना
मुख्यमंत्री ने सागर जिले की ढाना एवं पटनाबुजुर्ग 
सरपंचों से ऑन लाईन चर्चा की
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के गढाकोटा नगर पंचायत क्षेत्र में रहस मेले में ई-पंचायत का शुभारंभ कर जिले की ढाना एवं पटनाबुजुर्ग के सरपंचों से ऑन लाईन चर्चा की । इस अवसर पर उन्होंने ई-पंचायत कैलेण्डर का विमोचन भी किया । सागर जिले का रहस मेला ई-पंचायत के शुभारंभ का साक्षी बना है ।कार्यक्रम में पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।मुख्यमंत्री ने सरपंचों से चर्चा करते हुए ग्राम पंचायतों को मिली राशि की जानकारी ली । उन्होंने ग्राम में बनने वाली सडको के प्रस्ताव की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास के तहत निर्माणाधीन कुटीरो की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को ऑन-लाईन सुविधा मुहैया होने से सीधे संवाद करने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण तथा कृषि विभागों के मंत्री एवं अधिकारी तथा वे स्वयं भी पंचायतों से सीधे चर्चा करेंगे । सागर जिले का रहस मेला ई-पंचायत के शुभारंभ का साक्षी बना है ।  
22013 ग्राम पंचायते जुडेगी 
इस अवसर पर पंचाय मंत्री ने बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो को पारदर्शी व्यवस्था देने हेतु महत्वाकांक्षी ई-पंचायत व्यवस्था मुख्यमंत्री के द्वारा शुभारंभ हुई । इस व्यवस्था से ग्राम पंचायतों के सचिवों को कम्प्यूटर संचालन हेतु दक्ष बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा । ग्राम पंचायतें स्वयं कम्प्यूटर क्रय कर सकेगी । उन्होंने बताया कि प्रदेश की समस्त 22 हजार 13 ग्राम पंचायतें सीधे-सीधे कम्प्यूटर से जुडेगी । जिससे आम ग्रामीणजन भी सीधे-सीधे मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि स्वच्छ पारदर्शी पहल के जरिये प्रदेश में नवीन क्रांतिकारी युग की शुरूआत हुई है जिससे समाज के कमजोर एवं पिछडे तबको के लोगो को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी । 
सुलभ होगी जानकारी
प्रदेश में शुरू हुई ई-पंचायत व्यवस्था ग्राम पंचायतों के लिए न सिर्फ बरदायी सिद्ध होगी वरन इसके जरिये सुशासन की पहल भी होगी । जिसके तहत सभी कार्यालयो की सेवाओं को ई-पंचायत से जोडा जाएगा आवश्यक जानकारी एवं सुविधा आम आदमी को न्यूनतम शुल्क पर मिलेगी । शासकीय धन के उपयोग की पारदर्शी  होगी तथा कराये जा रहे कार्यो पर निगरानी के साथ निरीक्षण हो सकेगा तथा सामाजिक अंकेक्षण होगा । इस व्यवस्था में कम्प्यूटरीकरण एवं अधोसंरचना की व्यवस्था बनेगी । प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ब्राडबैण्ड कनेक्टीविटी उपलब्ध होगी । मानव संसाधन एवं क्षमता का विकास होगा । प्रोजेक्ट एप्लीकेशन साफ्वेयर एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेण्ट का लाभ मिलेगा ।
8568 हितग्राही लाभांवित
रहस मेला गढाकोटा के अंत्योदय मेला में 8 हजार 568 हितग्राहियों को 5 करोड 13 लाख 70 हजार 314 रूपये की राशि विभिन्न योजनाओं के तहत वितरित की गई । इस अवसर पर पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें क्षेत्र के सरपंच-पंच एवं जनप्रतिनिधियों ने बडी संख्या में भाग लिया ।

नृत्य को खूब सराहना मिली
लोकोत्सव के चौथे दिन शासकीय कला पथक दल सागर के कलाकारो ने देवीसिंह के नेतृत्व में कृष्ण भक्ति पर आधारित मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बनाये राधानी के भजन को सुन श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये । इसके साथ ही दमोह की नन्ही बालिका कु0 शैजल पटैल ने मधुवन में राधिका नाचे रे, गीत पर एकल नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शको को हतप्रश किया और खूब वाहवाही लूटी । इस आयोजन की शुरूआत अनुकृति कला केन्द्र दमोह की गणेश वंदना से हुई । समारोह में लोक कला पथक दल के श्री राजेन्द्र दुबे के नेतृत्व में नशामुक्ति पर आधारित हास्य नाटिका महापाप, वंदना चौधरी दमोह ग्रुप की शिववंदना, एकता सोनी दमोह के शास्त्रीय नृत्य, राजीव दमयंती दमोह ग्रुप की बधाई, नुपुर लोक कला संस्था सागर के नौरता, डा0 अग्रवाल कला निकेतन ग्रुप के बुन्देली नृत्य, ओजस्वनी उत्कृष्टता संस्थान के बधाई सामूहिक नृत्य व सांवरिया म्युजिक ग्रुप के गायन की मनोरम व मधुर प्रस्तुतियांे पर दर्शको ने खूब तालियां बजाकर कलाकारों का प्रोत्साहन दिया । 
रहस लोकोत्सव का समापन
गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव का समापन टीकमगढ़ सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें अनेक सांस्कृतिक दलों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी और अतिथि जनों ने कलाकारों एवं सांस्कृतिक दलों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।समापन समारोह में ग्राम संजरा के दोनो पैरों से विकलांग जगदीश पटेल ने अपने दोनों हाथों के बल पूरा शरीर चकरी की तरह चलाकर और एक लाठी पर मलखंब के करतब दिखाकर दर्शकों को हतप्रद कर दिया। इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं के आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति को खूब सराहना मिली। समारोह में जुम्मन चौधरी करैया , राजेश चौबे फूलर, रघुराज सिंह हनौतासागर, देवी सिंह राजपूत व कलापथक दल सागर लीलाधर रैकवार कर्रापुर और अनन्तपुरा ग्राम पंचायत के सोहनलाल रजक ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। 
बीडीए को मिली 1.15 करोड़ की राशि 
सागर । बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण सागर के अध्यक्ष उमेश शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष सागर में सम्पन्न बैठक में जारी वित्तीय वर्ष के चतुर्थ क्वार्टर हेतु प्राप्त 1.15 करोड़ 86 हजार की राशि से विकास मूलक कार्याे की स्वीकृति के प्रस्ताव तैयार करने हेतु सर्वानुमति से प्राधिकरण के अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। बैठक में बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण द्वारा जारी वित्तीय वर्ष 2011-12 में अभी तक स्वीकृत कार्य , पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में विकास प्राधिकरण के पदाधिकारी एवं सदस्यों को अनुमोदित कार्यवाही विवरण , शासन को प्रेषित होने वाले प्रस्ताव सहित स्वीकृति आदेश की जानकारी सदस्यों को नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2012-13 हेतु 10 करोड़ की कार्य योजना शासन को प्रेषित की गयी है। बैठक में कमिश्नर भी माथुर ने विकास प्राधिकरण के सदस्यों को विकास कार्यो को स्वीकृत कराने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया की जिला योजना से स्वीकृत प्रस्ताव राज्य शासन को भेजे जाते हैं और शासन से स्वीकृत प्रस्ताव प्राप्त होने पर  निर्माण कार्यो एवं हितग्राहियों को लाभांवित कराने की कार्यवाही सम्पन्न की जाती है। हितग्राही मूलक योजना के चयन के मापदंड तय हैं।  बैठक ें बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज की समीक्षा भी की गई। समीक्षा में बताया गया कि केन्द्रीय योजना एवं केन्द्रीय प्रायोजित योजना में वॉटर शेड मैनेजमेंट, जल संसाधन, पशुपालन, बन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, उद्यानिकी विभागों की गतिविधियों के लिए 1906.80 करोड़ तथा अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता हेतु 1943.20 करोड़ सहित 3850 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिसमें से संबंधित जिलों को 892.30 करोड़ की राशि  वितरित की गई जिनमें से विकास मूलक एवं हितग्राही मूलक गतिविधियों में 584.93 करोड़ की राशि व्यय की गई। अनाज भंडारण हेतु गोडाउन बनने से 4 लाख मैट्रिक टन अनाज को सुरक्षित रखने की सुविधा मुहैया होगी। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 39 पैकेज के तहत 120 करोड़ लागत से स्टाप डेम निर्माण के 318 कार्य स्वीकृत हुए । 
विकास यात्रा का हुआ समापन
सागरा।विधान सभा क्षेत्र की विकास यात्रा का समापन विधायक षैलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर मढ़िया विट्ठल नगर स्थित दलित बस्ती में भजन मंडलियों को वाद्य यंत्र एवं क्रिकेट किट सामग्री समेत तुलसीनगर एवं विट्ठल नगर को 12 लाख की सी.सी.रोडों की सौगात देते हुए किया। उन्होने आदिम जाति कल्याण विभाग से स्वीकृत 3 सी.सी.रोडो का भूमिपूजन एवं 2 सी.सी.रोडो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक षैलेन्द्र जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्त्ता आधारित पार्टी है और प्रत्येक कार्यकर्त्ता के बीच समायोजन के लिए एक दूसरे का परिचय होना अति आवष्यक है और भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सार्वजनिक कार्यक्रमों में निचले स्तर के कार्यकर्त्ता को लेकर सभी पदाधिकारियों का परिचय होता है ताकि सभी कार्यकर्त्ता एक दूसरे से परिचित हो सके। हमारा प्रयास है कि हमारे नगर में कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे इसके लिए हम निरन्तर प्रयत्न षील है और जब भी अवसर प्राप्त होता है हम आपके बीच आकर आपकी समस्याओं को जानने का प्रयास करते है। कार्यक्रम में योगेष जैन, जगन्नाथ गुरैया, उपस्थित थे।

सीएम जन्मदिन पर 501 कन्याओं को भोज कराया
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के  जन्म दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह द्वारा पहलवान बब्बा मंदिर परिसर में सुन्दरकांड एवं 501कन्याओं को भोज आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा ऽी जिला अध्यक्ष श्री मती सरोज सिंह, साफिया खान, मांडवी रोहण, आशारानी यादव, प्रभा साहू, राधा साहू, आशा तिवारी, धनबाई, सायमीन बेगम, इन्द्रा ठाऽुर, सुवेदा ठाऽुर, संजना पंडा, सरिता सोनी, नत्थी, प्रेमबाई पटेल, अनीता साहू, शशि जैन, संगीता मानवारे, ममता नामदेव, ज्योति नामदेव, शुष्मा गुरूर्, ा शामिल थे। 
घायलों से मिले सांसद 
सागर। थाना बहरोल अन्तर्गत ग्राम उल्दन के पास पिकअप वाहन दुर्घटना में घायल लोगों से सांसद भूपेन्द्र सिंह ने जिला अस्पताल में मुलाकात की। श्री सिंह को घायलों ने बताया कि वे खुरई े पास ग्राम बेरी में दवाई पीने जा रहे थे। सांसद ने डाक्टरों से घायलों के उपचार संबंधी जानकारी ली।

No comments: