ब्राह्मण बेटी
और रोटी का संबंध बनाएं
सागर। ब्राह्मण
समाज जब तक रोटी और बेटी का आपस में संबंध स्थापित नहीं करता तब तक समाज में
एकजुटता का अभाव बना रहेगा। उक्त उद्गार रवीन्द्र भवन सागर में पुजारी/पुराहितों
के सम्मान समारोह में आये चिकित्सा शिक्षा मंत्री पं. अनूप मिश्रा ने व्यक्त किये।
उन्होने सम्मान को अनूठी मिशाल बताते हुए कहा कि प्रदेश में पहली जगह मंदिर में
पूजा करने वाले पुजारियों व कथावाचन करने वाले पुराहितों का सम्मान हुआ है, जबकि ब्राह्मणों के सूत्रधार पुजारी/पुरोहितों का सभी ब्राह्मण
संगठनों को सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्जवलन, गणेश पूजा, परसुराम पूजा व
ब्राह्मण पूजा वेद मंत्रों से किया गया।
कुपोषित बच्चों
को मिलेगा दूध
सागर ।अटलबिहारी
बाजपेई बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन के अंतर्गत
05 नवम्बर 2012 सोमवार से सागर जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र के अतिकम वजन के
बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाडी केन्द्र में वि’शेष रूप से
तैयार किये टोंड मिल्क का वितरण किया जायेगा । जिसे आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने
समक्ष कुपोषित बच्चों को पिलायेंगी ।जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार राय
द्वारा सभी परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षको
एवं आगनबाडी कार्यकर्ताओं को निर्दे’शित किया गया
है कि दुग्ध वितरण के समय आंगनबाडी केन्द्र निर्धारित समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1
बजे तक अनिवार्यतः खुला मिले तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने समक्ष अतिकम वजन के
बच्चों को दूध पिलायें और दूध पिलाने के दिन बच्चों का वजन लेकर प्रति सप्ताह उन
बच्चों का वजन लेकर उनकी मानीटरिंग करें, अगर कोई अतिकम
वजन का बच्चा आंगनबाडी केन्द्र में दूध पीने से वंचित होता है तो संबंधित
पर्यवेक्षक एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगी ।
शोक सभा आयोजित
सागर।नगर पालिक निगम सागर में जलप्रदाय विभाग में कार्यरत् पवन पटैल की बीमारी
के चलते 30 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया।
विगत एक सप्ताह से ज्यादा स्वास्थय खराब होने के कारण निधन हो गया है। सभा में महापौर अनीता अहिरवार, निगमाध्यक्ष विनोद
तिवारी, आयुक्त आर.पी.सिंह ने
श्रृद्धांजली अर्पित की।
संकल्प दिवस आज
सागर। सागर
जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि 31
अक्टूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई जायेगा । इस दिन स्थानीय प्रशासन
द्वारा रैलियों का आयोजन, रैलियों में
राष्ट्रीय भावना और देश भक्ति के गीत गाए जाने और गणमान्य व्यक्तियों के
भाषण,व्याख्यान आदि के कार्यक्रम संपन्न होंगे।
सम्मान समारोह आज
सागर। लौह
पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर क्षत्रिय कुर्मी समाज के समाज सेवियों का
सम्मान समारोह 31 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से होटल
दीपाली प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। क्षत्रिय कुर्मी समाज के सम्मान समारोह
के आयोजक सांसद भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा
के संगठन महामंत्री अरविंद मेनन होंगे।
अन्त्योदय मेला
आज
सागर । विभिन्न
हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया
जा सके, इस उद्दे’य की पूर्ति के
लिये जिले में अन्त्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है । इसी क्रम में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने जिले में वर्ष 2012-13 में
आयोजित किये जाने वाले अन्त्योदय मेलों को कलैण्डर निर्धारित कर आयोजन तिथियां
निर्धारित की है । तदनुसार 31 अक्टूबर को जनपद मुख्यालय राहतगढ में अन्त्योदय मेला
आयोजित किया जा रहा है जिसमें राहतगढ जनपद के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र और राहतगढ
नगर पंचायत क्षेत्र के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा । प्रभारी संयुक्त
संचालक सामाजिक न्याय महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अन्त्योदय मेले के लिये वर्ष
2012-13 में निर्धारित कैलेण्डर अनुसार 31 अक्टूबर को राहतगढ में, 16 नवम्बर को सागर में, 29 नवम्बर को
खुरई में, 12 दिसम्बर को जैसीनगर में, 29 दिसम्बर को
2012 को देवरी में, 10 जनवरी 2013
को मालथौन में, 18 जनवरी को बण्डा में, 30 जनवरी को केसली में तथा 14 जनवरी 2013 को जनपद मुख्यालय शाहगढ में
अन्त्योदय मेले आयोजित किये जायेगे ।
तीर्थयात्रियों
का जत्था 4 नवम्बर को शिर्डी रवाना होगा
सागर ।मध्यप्रदेश सरकार ने वृद्वजनों के सम्मान में उन्हें तीर्थ दर्शन कराने के उद्दे’य से योजना प्रारंभ की है। इसी क्रम में सागर जिले से तीसरा जत्था 4
नवम्बर को शिर्डी के लिये रवाना
होगा । डिप्टी कलेक्टर सागर भूपेन्द्र गोयल ने बताया कि
जिले से 283 तीर्थ यात्रियों का जत्था 4
नवम्बर को ट्रेन से रवाना किया जा रहा है
|
जैनाचार्य विद्यासागर के जन्मदिन पर |
गोशाला में कपिल मलैया ने कार्यक्रम आयोजित किया।
|
No comments:
Post a Comment