डॉ. गीतांजलि सम्मानित
सागर। डॉ. गीतांजलि त्रिपाठी को उनकी शोधकृति
‘‘पारदर्शी आलोचक डॉ. संतोष कुमार तिवारी’’ पर कादम्बरी संस्था द्वारा डॉ.
रमेश चंद चौबे स्मृति समीक्षा सम्मान से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
प्रशस्ति-पत्र, शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह के साथ ही इक्कीस सौ रूपये की
सम्मान राशि प्रदान की गई। सभी परिचितों एवं साहित्यकारों ने उन्हें इस
उपलब्धि पर बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment