कुल दृश्यपृष्ठ

Sunday, December 2, 2012

अपराध


आत्महत्या कर ली

सागर। थाना गोपालगंज के अप0क्र0 462/12, धारा 306 ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना तिली गांव क्षेत्र की है। आरोपी कलू पटेल अन्य 04 द्वारा मृतक प्रदीप पिता बृजलाल सेन उम्र 29 साल नि0 तिली गांव के साथ मारपीट की व रिपोर्ट करने नही आने दिया जिससे फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मर्ग:

थाना भानगढ के मर्ग क्र्र 38/12 के तहत 174 जाफौ0 का मर्ग कायम किया गया है। घटना करोंदा स्टेषन क्षेत्र की है जहॉ अज्ञात पुरूष की ट्रेन से कटकर फौत हो गई । पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।


No comments: