विकास कार्यों का भूमिपूजन
घोषणाएँ
2 करोड़ रूपये कम्यूनिटी
हाल* 50 लाख स्टेडियम के लिए,* 1 करोड़ 50 लाख पार्कं प्रतिमा
स्थापना के लिए,* सागर झील के सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़,* वी.आई.पी रोड के लिए
3.5 करोड़*सागर के लिए 20 करोड़ रूपये,
सागर। खेल महोत्सव 2013 का समापन एवं पुरस्कार वितरण तथा संजय ड्राईव पर डा. राम मनोहर
लोहिया की प्रतिमा स्थापना,
जिला चिकित्सालय गेट न.1 से तिली तिराहा तक
उत्कृष्ठ सड़क का निर्माण एवं राधा तिराहा से डिंपल पेट्रोल पंप तक, सड़क निर्माण व पाईप लाईन विस्तार का भूमिपूजन म.प्र. शासन के
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री बाबूलाल गौर, सांसद भूपेन्द्र सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, महिला वित्त विकास
निगम की अध्यक्ष सुधा जैन,
समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, पूर्व मंत्री लक्ष्मी
नारायण यादव, महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार, निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी, की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
नगरीय प्रशासन मंत्री .बाबूलाल गौर ने कहा कि सागर का जैसा नाम है वैसा सागर को
बनाना है सागर भोपाल से अच्छा बन सकता है। 50 साल में यहां की उन्नति
नहीं हुई उघोग नहीं लगे रोजगार के कंेद्र नहीं है, कम्यूनिटी हाल नहीं
है लाखा बंजारा की प्रतिमा नहीं। कितने मुख्यमंत्री हुए मगर विकास नहीं हुआ। सड़के गायब
रोजगार गायब, बिजली गायब, इस पर गंभीरता से विचार
करना चाहिऐ। मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में सरकार चल रही है हमने कोई नया टैक्स
नहीं लगाया फिर भी खजाना भरपूर है। इस वर्ष पूरे म.प्र. के लिए 1 हजार करोड़ रूप्ये खर्च करेंगे। और सागर में 20 करोड़ खर्च करेंगे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण एक बीमारी है शहर
से अतिक्रमण को हटाना पडे़गा। अतिक्रमण नहीं हटाया गया होता तो भोपाल सुंदर नहीं होता।
उन्होंने कम्यूनिटी हाल निर्माण के लिए 2 करोड़ रूप्ये, सागर झील सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़, स्टेडियम के लिए 50 लाख रूप्ये एवं खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम में वात्सल्य स्कूल
बैंड प्रस्तुति के लिए 11 हजार रूप्ये, सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रस्तुत करने वाले एम.एम.रीजनल और आर्य कन्या के बच्चों को 10-10 हजार रूप्ये देने की घोषणा की उन्होंने कहा कि विकास कार्यो
के लिए जितनी राशि की आवश्यकता होगी वह दी जाएगी। नगर निगम 15 जून तक काम पूर्ण कर ले उसके बाद और राशि स्वीकृत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सागर के इतिहास में आज तक 18 करोड़ की सड़के एक साथ
इतिहास में कभी नहीं बनीं होंगी। तिली में उत्कृष्ट सड़क का निर्माण होगा। डा. राम मनोहर
लोहिया की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही लाहिया मंडपम्, दीनदयाल उपाध्याय मंडपम् और जवाहर लाल नेहरू मंडपम्, बनाने की घोषणा की उन्होंने कहा कि जितनी राशि की आवश्यकता होगी, वह दी जाएगी। सागर का वही नक्शा होगा जैसा राजधानी भोपल का है।
संजय ड्राईव पर वी.आई.पी रोड निर्माण के लिए 3.5 करोड़ देने की घोषणा
की श्री गौर ने खेल महोत्सव में ओवर आल ट्राफी बालक कब्बड्डी विजेता इम्मानुअल स्कूल, एवं केन्द्रीय विघालय क्र.1 विजेता एवं एम.एल.बी.
उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज उत्सव को माहौल
है। म.्रप. शासन के पूर्व मुख्यमंत्री गौर सा. कार्यक्रम में उपस्थित है। गौर साहब
ने कुशल प्रशासक के साथ ही शहरों की संस्कुति को बदलने का कठोर निर्णय लिया नगर अतिक्रमण
के शिकार थें उन्होंने अतिक्रमण हटवाया इसलिए लोग उन्हें बुलडोजर मंत्री कहते है। उन्होंने
इसकी शुरूआत भोपाल से की,
पूरे म.प्र. की जनता ने उनके इस निर्णय को स्वीकारा और भाजपा
चुनाव जीती गौर साहब के नेतृत्व में शहरों का विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा
है कि विकास के लिए जितनी राशि की आवश्यकता होगी सरकार देगी। सागर शहर के उपर आपकी
कृपा रही है हम लोगों ने पिछले दिनों निर्णय लिया था कि सागर संभागीय मुख्यालय है और
यहां कम्यूनिटी सेंटर हांेना चाहिए कलेक्टर महोदय ने को आपरेटिव बैंक के बाजू की जगह
उपलब्ध करा दी है उन्होंने ने निवेदन किया कि संभागीय मुख्यालय होने के कारण एक हजार
लोगों का कम्यूनिटी हाल बने। प्रदेश की राजधानी भोपाल सबसे सुंदर है उसी प्रकार संजय
ड्राईव के दोनों तरफ तालाब है भोपाल की तर्ज पर यहां भी व्ही.आई.पी. रोड बनाई जाए केन्द्रीय
शहरी विकास मंत्री कमलनाथ जी से फलाई ओव्हर के संबंध में चर्चा हुई है अगर यहां फलाई
ओव्हर बनाया जाता है तो बहुत सुविधा मिलेगी। उन्होने तालाब के किनारे रोड बनाने की
मांग की शहर के ड्रेनेज सिस्टम के लिए यू.आई.डी.एस.एस.एम.टी. योजना अंतर्गत सीवरेज
ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पथरिया में जमीन आवंटित होने की जानकारी दी। समाजवादी चिंतक
श्री रघु ठाकुर ने संजय ड्राईव स्थित डा. लाहिया की प्रतिमा स्थापना कार्यक्र्रम में
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवे समाजवादी चिंतक डा. राम मनोहर लोहिया के जीवन पर प्रकाश
डाला।कार्यक्रम में महापौर श्रीमति अनीता अरिवार ने समस्त अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर
स्वागत किया
ओवर आल चैम्पियनशिप कान्वेंट ने जीती
सागर। खेल महोत्सव 2013 के अंतर्गत ओवरआल चैमपियनशिप बालक एवं बालिका सेंट जोसफ कान्वेंट
ने जीती। समस्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जनभागीदारी से पुरस्कार प्रदान किए गए।
जिनमें खो-खो बालक में विजेता केन्द्रीय विघालय ढ़ाना , उपविजेता केन्द्रीय विघालय क्र. 1 एवं खो-खो बालिका में विजेता केन्द्रीय विघालय क्र. 1 उपविजेता दीपक मेमोरियल को स्व. हरि नारायण एवं उषा पांडेय
की स्मृति में रीतेश पांडेय ने पुरस्कार प्रदान किए। कब्बड्डी बालक विजेता इम्मानुअल
स्कूल उपविजेता सरस्वती शिशु मंदिर पगारा, एवं कब्बड्डी बालिका
में विजेता केन्द्रीय विघालय क्र. 1 उप विजेता एम.एल.बी.क्र.
2 सदर व्हालीबाल बालक में विजेता संुदरलाल मेमो. उपविजेता सेंट
जोसफ कान्वेंट स्कूल एवं बालिकस व्हालीबाल में विजेता एम.एल.बी. क्र.1 उपविजेता आर्य कन्या उच्चतर विघालय फुटबाल स्कूल बालक में विजेता
स्वीडिश मिशन उच्च. माध्य. वि. उपविजेता सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल, फुटबाल ओपन में सदर र्स्पोटिंग क्लब एवं उपविजेता क्रिश्चियन
क्लब सागर बास्केटबाल बालक में विजेता इम्मनुअल उच्च.माध्य.वि., उपविजेता केन्द्रीय विघा. क्र. 1 एवं बास्केटबाल बालिका में विजेता दीपक मेमो. स्कूल, उपविजेता बाल्सल्य स्कूल, हेंडबाल बालक विजेता
के.बी.1 विजेता, उपविजेता सेंट जोसफ
कान्वेंट एवं हेंडबाल बालिका विजेता के.बी.1 उपविजेतर सेंट जोसफ
कान्वेंट को स्व. श्रीमति सुशीला मिश्रा की स्मृति में शरद मिश्रा द्वारा पुरस्कार
प्रदान किए गए। बैडमिंटन बालक सीनियर एवं जूनियर, बैडमिंटन बालिका सीनियर
की विजेता हर्षिता पौराणिक सेंट जोसफ, उपविजेता आयुशी सेंट
जोसफ एवं बैडमिंअन बालिका जूनियर की विजेता श्रेया सेंट जोसफ कान्वेंट उपविजेता तोषिका
दीपक मेमो. केा बैडमिंटन ओपन पुरूष एकल एवं बैडमिंटन ओपन महिला एकल बैडमिंटन ओपन पुरूष युगल शतरंज बालिका सीनियर में
शर्मिष्ठा महर्षि विघा.मंदिर, डाली चढ़ार उत्कृष्ठ
विघा. स्वेच्छा उपाध्याय दीपक मेमो. केचन डागौर दीपक मेमो. एवं शतरंज बालिका जूनियर
की भव्या छाबड़ा दीपक मेमो. दिव्या छाबड़ा सरस्वती शिशु मंदिर कनिष्ठा छावड़ा दीपक मेमो.
आशी नायक सेंट जोसफ कान्वेंट, एवं शतरंज बालक सीनियर
एवं जूनियर टेबिल टेनिस बालक सीनियर में विजेता सेंट जोसफ कान्वेंट उप विजेता सेंट
जोसफ कान्वेंट, एवं बालक जूनियर टेबिलटेनिस में विजेता एवं उपविजेता सेंट जोसफ
कान्वेंट स्कूल को पुरस्कार दिए।.
No comments:
Post a Comment