कुल दृश्यपृष्ठ

Friday, January 25, 2013

नया इतिहास रचा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस पर सागर आकार एक नया इतिहास रच दिया है वे मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए जो यहाँ पर ध्वजारोहण करेंगे 
सागर आगमन ढाना हवाई पट्टी पर आगवानी 

मानव जीवन अनमोल है
मुख्यमंत्री ने उठाया रामकथा का लाभ

सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मनुष्य का जीवन अनमोल है । इसलिये सद्कार्यो से इसे सार्थक करें।उन्होंने कहा कि मानव जीवन का लक्ष्य परमात्मा की प्राप्ति होता है, जिसे तीन मार्गो पर चलकर प्राप्त किया जा सकता है । वे ग्राम ढ़ाना में आयोजित रामकथा के अवसर पर भक्तजनों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ बैठकर रामकथा का लाभ उठाया। इस अवसर पर उन्होंने रामभजन सुखदायी, जपो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
सेवा भाव से भलाई के कार्य करें
सागर । म0प्र0 जन अभियान परिषद की जिला इकाई के तत्वाधान में स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का सम्मेलन संपन्न हुआ।जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री राघवजी के साथ विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, संभागीय समन्वयक जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने जन अभियान परिषद से जुड़े सदस्यों को आवश्यक सुझाव दिये ।
      स्वीडिश  मिशन स्कूल मैदान में संपन्न स्वैच्छिक कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज जन अभियान परिषद में सभी स्तर की समितियों को मिलाकर अकेले सागर जिले में 12 हजार सदस्य स्वैच्छिक प्रेरणा से जन सेवायें देने शामिल हो गये है । एक गांव में गठित ग्राम प्रस्फुटन समिति के सदस्य यह ना समझे कि वह मात्र 10 की संख्या में है बल्कि यह भाव मन में पैदा करें कि उनके साथ 12 हजार सहयोगी भी है और इस ताकत को पहचानकर गांव की भलाई के लिये बढ़ चढ़कर कार्य करें । सम्मेलन अवसर पर सभी विकासखंडो से आये समन्वयक, नवांकुर समितियों और ग्राम विकास स्फुटन समितियों के सदस्यगण मौजूद थे ।
सम्मान समारोह आज
मुख्यमंत्री रहेगे उपस्थित
सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा भारतीय संविधान के 63 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सागर विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के मुखिया,सम्मानीय नागरिकों का सम्मान समारोह कच्छ कड़वा पाटीदार समाज भवन में 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कार्यक्रम अध्यक्ष पं. गोपाल भार्गव, विषिष्ट अतिथियो में सांसद भूपेन्द्र सिंह, संभागीय संगठन मंत्री दिनेष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, महापौर अनीता अहिरवार, नगर निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी उपस्थित रहेगे।
एमबीए विभाग की
 इंडस्ट्रियल विजिट
सागर। एसवीएन एमबीए, बीबीए छात्रो के दल ने अम्लाई स्थित ओरियंट पेपर मिल, चचाई थर्मल पॉवर प्लांट का दौरा किया। इस इंडस्ट्रियल  विजिट का उद्वेश्य छात्रो मे कार्पोरेट कल्चर का विकास करना था। छात्रो ने अम्लाई पेपर मिल मे पेपर प्रोसेस के प्रथम चरण से लेकर उत्पादन तक के विभिन्न आयामों का गहनता से अध्ययन किया। साथ ही कम्पनी की मार्केटिंग स्टेªटजी व एच आर पॉलसीज पर रिपोर्ट बनाई। इसके साथ साथ एक अन्य कम्पनी चचाई पॉवर प्लांट मे विद्युत उत्पादन प्रक्रिया का चरणवद्वध अध्यन किया। कम्पनी की ओर से भी विद्युत उत्पादन प्रक्रिया का प्रजेन्टेशन किया गया। इस दौरान छात्रों मे अति उत्साह देखा गया। उल्लेखनीय है कि एमबीए विभाग वर्ष मे दो बार, पांच से दस राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों  का विजिट कार्यक्रम आयोजित करता है। विजिट को सफल बनाने के लिये चेयरमेन डॉ अजय तिवारी, डॉ अनिल तिवारी ने विभागाध्यक्ष डॉ प्रमेश गौतम को बधाई दी। विजिट कार्यक्रम डॉ प्रमेश गौतम के निर्देशन मे आयोजित हुआ तथा विभाग के फेकल्टी मेम्बर नीरज गौतम, शुभा यादव, दीपाली पुरोहित, अमित पान्डेय का योगदान रहा।
अवैध मांस दुकानों पर कारवाई
सागर। नगर निगम ने नगर में संचालित अवैध मांस की दुकानों पर कारवाई  कर 5 दुकानों के चालान काटे एवं दुकान के सामान को जप्त किया । मुहिम के दौरान स्वास्थय विभाग, अतिक्रमण दस्ते द्वारा कार्यवाही में 10 किलो मुर्गे का मांस जप्त कर नष्ट किया 3 तराजू, 3 काउन्टर, तीन टपरों की जप्ती की। कार्यवाही को तहसीली, चौराहा, गोला कुअंा कलारी के पास, मोती नगर चौराहा, राहतगढ़ बस स्टेण्ड, एवं मीट माकर्कट राधा तिराहा पर कार्यवाही की गई। अमले के द्वारा सड़क के मुख्य मार्ग पर मांस का व्यवसाय कर रहे दुकानदारों पर की।
आयुक्त ने पत्र भेजा
सागर। नगर निगम आयुक्त एस.बी.सिंह ने नगर निगम में बंधक रखे भूखंडों के विक्रय हेतु पंजीयन न करने हेतु उप पंजीयक कलेक्टर स्टांम्प सागर को पत्र भेजा है।  आयुक्त ने पत्र में लेख किया है कि मेसर्स नवकार विल्डकान्स पार्टनर तनय सुरेश चंद जैन, हाल निवासी राजीव नगर वार्ड पटवारी हल्का नं. 130/40, 92,93,/1, 93/2, 93/4 एवं 94 ग्राम पिपरिया पंतनगर वार्ड रकवा 1.51 हेक्टेयर भूमि में आवासीय कालोनी निर्माण हेतु अभिन्यास अनुमोदन कराया है कालोनी के आंतरिक एवं बाहरी विकास होने ते संलग्न अभिन्यास के भूखंड क्रमांक 1,2,3,17,18,26,29,36,39,40,1,42,43,44,45,46,47, एवं 54 कुल भूखंड 18 नगर पालिक निगम सागर के पास अनुबंध के तहत् बंधक रखे गए है। बंधक रखे भूखंडों को जब तक नगर पालिक निगम सागर द्वारा आवेदक को विकास कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र एवं बंधक रखे भूखंडों को मुक्त करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता तब तक इन भूखंडों का विक्रय हेतु पंजीयन ना किये जाने का कष्ट करें।
केसली को दीं अनेक सौगातें
सागर । पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने केसली में डी.पी.आई.पी. के तत्वाधान में संपन्न स्व सहायता समूह सम्मेलन में भाग लिया । इस अवसर पर उन्होंने एक करोड़ रूपये की अनुमानित लागत के विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति दी । साथ ही 134 स्व सहायता समूहों को एक करोड़ 33 लाख रूपये के आजीविका ऋण के चेकों का वितरण किया । इसके साथ ही केसली में नवनिर्मित बी.एम.सी. भवन का लोकार्पण किया और स्व सहायता समूहों को बैंक लिंकेज करने वाले आई.सी.आई.सी. बैंक पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया । उन्होने 5 ग्रामों में शत प्रतिशत स्व सहायता समूहों के बीमाकरण हेतु समिति अध्यक्षों को 500 बीमा पालिसी भी वितरित की ।उन्होंने केसली में पंचायत भवन के लिये 15 लाख, हाट बाजार के लिये 15 लाख, मंगल भवन के लिये 50 लाख रूपये और रैन बसेरा के निर्माण के लिये 20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की ।समारोह में विधायक भानू राणा ने क्षेत्र विकास की विभिन्न मांगे पूरी करने पंचायत मंत्री से आग्रह किया । साथ ही गौरझामर से सियरमउ तक दो लाइन मार्ग बनाने का प्रस्ताव भी रखा । इस संबंध में भी पंचायत मंत्री ने दो लाइन मार्ग बनाने की शासन से शीघ्र स्वीकृति दिलाने के प्रति आश्वस्त किया ।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
कार्ड वितरित, छात्र-छात्राओं
 को पुरस्कृत
सागर।  सागर में जिला मुख्यालय समेत सभी मतदान केन्द्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया गया । जिला मुख्यालय में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में मतदाता सूची में शामिल हुये नवीन मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदान परिचयपत्रों का वितरण किया गया । इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में लोकतंत्र के महत्व पर आधारित निबंध और लेखन प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये ।महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला में कलेक्टर ने भारत के लोकतंत्र की महत्ता के साथ राष्ट्र निर्माण में मतदाताओं के योगदान के महत्व को प्रतिपादित किया । उन्होंने कहा कि मतदाता का एक मत राष्ट्र निर्माण में बहुमूल्य भूमिका निभाता है ।
     

No comments: