कुल दृश्यपृष्ठ

Sunday, February 3, 2013

सांसद ट्राफ़ी2013


सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गौरव को मिली बाइक
किंग स्टार का चौथी बार कब्जा
Ø अगले साल सांसद देंगे कार

Ø अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेपी भी खेलेंगे
सागर। एकतरफा मुकाबले में सनराइज को 7 विकेट से पराजित कर किंग स्टार क्लब ने लगातार चौथी बार सांसद क्रिकेट ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।  अगले साल आयोजित होने वाली सांसद क्रिकेट ट्राफी में अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट खिलाड़ी जेपी यादव स्वयं मैदान में उतरकर अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करेंगे। इस बात की घोषणा सांसद ट्राफी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जेपी यादव ने की। आयोजक सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगले वर्ष ट्राफी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कार के रूप में कार दी जाएगी। सांसद ने खेल परिसर मैदान पर टर्फ विकेट बनवाने के साथ ही आधुनिक जिम के लिए 25 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
खेल परिसर मैदान पर लगातार चौथी बार आयोजित सांसद क्रिकेट ट्राफी के समापन अवसर पर आयोजक सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल के साथ ही अन्य विद्याओं के लोगों को अच्छा प्लेटफार्म मिले इसके प्रयास उनके द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सागर के खिलाड़ी न सिर्फ प्रदेश व देश बल्कि अंतर राष्टकृीय स्तर पर भी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने के पीछे उनका मकशद है कि खेल प्रतिभाओं को बेहतर से बेहतर खेल मैदान तथा अन्य सुविधाएं मुहैया हो सकें। सांसद ने कहा कि खेल परिसर मैदान को स्टेडियम में तब्दील करने के लिए राशि प्राप्त होने के साथ ही कार्य के टेंडर हो चुके हैं। मुझे उम्मीद है कि अगले साल जब सांसद ट्राफी शुरु होगी तो काफी हद तक स्टेडियम तैयार भी हो जाएगा। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल के साथ ही शरीर को स्वस्थ्य व सुडौल बनाए रखने के लिए आधुनिक जिम की आवश्यकता है। उन्होंने सागर में अत्याधुनिक जिम्नेशियम के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए मुहैया कराने की घोषणा इस अवसर पर की। अंतरराष्ट्रीय  क्रिकेट खिलाड़ी जेपी यादव के आग्रह पर सांसद ने खेल परिसर मैदान पर टर्फ विकेट बनवाने की भी घोषणा की।
आयोजक सांसद भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, महापौर अनीता अहिरवार, निगमाध्यक्ष विनोद तिवारी ने खिलाड़ियों से मिलकर मैच आरंभ कराया।  फाइनल मैच में किंग स्टार सीसी विरूद्ध सनराइट सीसी के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर सनराइज सीसी ने बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में ऑलआउट होकर 101 रन बनाए। जबावी पारी में किंग स्टार ने 12.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। किंग स्टार के मिर्जा जाहिद 22 रन बनाकर 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। फाइनल मैच में आयोजन समिति के बंटी श्रीवास्तव व परसू विश्वकर्मा ने एम्पायरिंग की। स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी गौरव अग्रवाल को चुना गया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप सांसद भूपेन्द्र सिंह की ओर से हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल भेंट की गई। गौरव ने स्पर्धा में 108 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट एवं 3 कैच लिए। गौरव दो बार मैन ऑफ द मैच चुने गए। समापन अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन, फारुख खान, संतोष रोहित, नईम खान, गज्जू ठाकुर मौजूद थे।
पुलिस होती है फस्ट रिस्पान्डर  
सागर। कानून एवं व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील विषय है। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर फस्ट रिस्पान्डर पुलिस होती है, पश्चात में समस्या के मूल निराकरण हेतु अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाता है। यह बात एस पी ने कही। वे  जिला कलेक्ट्रेट सागर के सभा कक्ष में जिले के विभिन्न कार्यालय प्रमुखों के मध्य, कानून एवं व्यवस्था के महत्वपूर्ण ऐजेन्डा पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठकमें बोल रहे थे। गौरतलब है कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सागर की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक में पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा व्यक्त किया गया कि पुलिस प्रशासन को अन्य विभागों को समय-समय पर समुचित सहयोग प्राप्त होता रहा है। वस्तुतः प्रत्येक विभाग, जिनसे जनआकांक्षाये एवं अपेक्षाये जुड़ी है कानून एवं व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने ही न देवे। इसके लिये पुलिस विभाग के साथ जिले के अन्य विभागों का सम्यकरूपेण सामजस्य एवं समन्वय और बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। उन्होने समय-समय पर उत्पन्न कानून- व्यवस्था की स्थितियों को निरूपित करने वाले घटनाक्रमों से संबंधित ‘‘वीडियो-प्रजेन्टेशन’’ प्रस्तुत किया गया। पुलिस विभाग द्वारा बैठक के दौरान उठाये मुद्दों के संबंध में कलेक्टर सागर द्वारा संबंधित विभाग प्रमुखों को तत्परता से कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन से अपेक्षित सहयोग समन्वय- सामजस्य और बढ़ाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

No comments: