कुल दृश्यपृष्ठ

Saturday, March 30, 2013

अपराध





 

लूट के दो आरोपी गिरफ्तार 
सागर।  शाहगढ़ के एक सराफा व्यापारी को गोली मारकर लाखों रुपए के जेवर व नकदी लूटकर भागे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि इस गैंग के निशाने पर ज्यादातर सराफा व अन्य व्यापारी थे। सागर संभाग व सीमावर्ती यूपी के ललितपुर जिले में हुई लूट-डकैती की कुछ वारदातों के आधार पर पुलिस ने गैंग के मुखिया संजू चतुर्वेदी को ललितपुर जिले के विजयपुरा क्षेत्र से तथा उसके साथी राजपाल ठाकुर को टीकमगढ़ के हनुपुरा गांव से पकड़ा। बदमाशों से करीब 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरदो कट्टे व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गैंग के तीन अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं। गौरतलब है कि 5 मार्च की शाम करीब ७.१५ बजे शाहगढ़ के सराफा व्यापारी दीपक सिंघई रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके थैले में करीब 8 से 9 लाख रुपए कीमत के जेवर व 90 हजार रुपए नकदी लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइकों से आए बदमाशों ने उन्हें रोका और थैला छीनने लगे। व्यापारी के विरोध करने पर एक बदमाश ने उन पर फायर कर दिया। पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से वे गिर गए और बदमाश थैला लेकर हवाई फायर करते हुए भाग निकले। बदमाशों ने रैकी करके यह पता लगा लिया था कि व्यापारी प्रतिदिन शाम को दुकान बंद करके थैले में जेवर व रुपए लेकर पैदल अपने घर जाते हैं। वारदात में संजू व राजपाल के अलावा ललितपुर जिले के रहने वाले उनके तीन अन्य साथी भी शामिल थे। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।  संजू के कब्जे से 315 बोर का एक कट्टा व 10 जिंदा कारतूस तथा राजपाल के कब्जे से 315बोर का एक कट्टा, 5 जिंदा कारतूस के अलावा संजू के हिस्से की करीब ३ लाख रुपए कीमत की दो किलो चांदी और 30 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए गए। मुखिया होने के नाते संजू के हिस्से में लूट का सबसे ज्यादा माल था। एसपी अभय सिंह  एडिशनल एसपी डीआर तेनीवार ने बदमाशों को पकडऩे वाली टीम को पुरस्कार दिलाने के लिए आईजी पंकज श्रीवास्तव को प्रस्ताव भेजा है। 
इनामी फरार बदमाशों की सूची जारी 
सागर।  गोपालगंज पुलिस ने फरार इनामी बदमाशों की सूची जारी की है। थाना प्रभारी एसएस बघेल के अनुसार आरोपी अमृत सिंह निवासी गोपालगंज पर 2 हजारनीरज साहू निवासी कटरा बाजार पर 1 हजारराशिद शनिचरी पर 2 हजारअंकित तिवारी पर 5 हजारअब्दुल जाहिद शनिचरी पर 1 हजारदुष्यंत गौर पोद्दार कॉलोनी पर 1 हजारवीरसिंह बड़तूमा पर 1 हजारराज आहूजा मुंबई पर 2500, योगेश ओबेराय मुंबई 2500, जगदीश राज ग्वालियर पर 1 हजारनवल किशोर छतरपुर पर 1 हजारअभिनव गुप्ता ललितपुर पर 2 हजार व लबीना गुप्ता द विहार द्वारिका पर 2 हजार का इनाम घोषित है 
अहिंसक समाज का अपमान
सागर।सागर नगर में एक अत्याधुनिक कत्लखाना खोलने का प्रावधान देश की अहिंसक जनता का अपमान और राजनैतिक ताकत को चुनौती है। हम इस घिनौने प्रस्ताव को कभी भी अमल में नहीं आने देगें। विचार संस्था के अध्यक्ष कपिल मलैया ने प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि सागर में कत्लखाने की स्थापना नही होने दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि सागर नगर निगम के बजट में जन निजी भागीदारी के माडल के तहत् आधुनिक स्लाटर हाउस की स्थापना जन निजी भागीदारी के अन्तर्गत करीब 5 करोड की लागत से बनाने का प्रावधान रखा गया है।मलैया ने अहिंसक समाज से अपील की है कि विरोध करें और आगामी चुनावों में ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिये अहिंसक समाज तैयार हो जाये। कपिल मलैया ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाना चाहिये कि चुनावी समय में कैसे अहिंसक समाज की भावनाओं को ठेस पहु्रंचाने वाला यह कत्लखाने का निर्णय लिया गया है।
पानी की किल्लत से हलाकान
सागर । ग्राम पंचायत म·रोनिया के कृष्णा नगर वार्ड में पानी की समस्या से लोग हलाकान  हैं। ग्रीष्म ऋतु शुरु होते ही एवं पानी का  स्तर नीचे जाने के  कारण वार्डवासियों को  भारी पानी की  ·किल्लत का  सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने पानी की पाईप लाइन बढ़ाने एवं प्रतिदिन पानी देने की  नगर निगम से मांग की  है। इस अवसर पर मोहन लाल अहिरवारनवीन विश्वेपप्पू सिसोदियाआरपी श्रीवास्तवरगवीर प्रसाद अहिरवारडीएस दुबेशारदा सेनसोनू श्रीवास्तवमुबीन खानआदि शामिल थे।
सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
सागर।नगर पालिक निगम सागर द्वारा कराए जा रहे मुख्यमंत्री अधोसंरचना के कार्य के अंतर्गत तिली गेट नं. 1 से तिली तिराहा तक 7.68 लाख की लागत से र्नििर्मत होने जा रही उत्कृष्ट सड़क के कार्य का शुभारंभ सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने महापौर अनीता अहिरवारकी उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि बहुप्रतिक्षित इस सड़क के कार्य का प्रारंभ होना हर्ष का विषय है। इस कार्य को गुणवत्ता पूर्ण किया इसी प्रकार बकौली तिराहे से तिली गेट नं. 1 तकराधा तिराहे से ड़िपल पेट्रोल पंप तक का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा। आयुक्त सूर्यभान सिंह ने इस मार्ग के निर्माण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण के प्रथम चरण में सड़क एवं फुटपाथ   की लेबलिंग एवं फिलिंग का कार्यसड़क के दोनों ओर के वृक्षों को हटाने का कार्यविघुत लाईनों के शिफिटंग का कार्यमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है। सड़क के मध्य डेढ़ मीटर का सेंट्रल वर्जसेंट्रल बर्ज के दोनों ओर 7-7 मीटर की सड़क का निर्माणसड़क के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माणएवं दोनों ओर नाली का निर्माण किया जाना है। उक्त कार्य को 7.68 लाख की लागत से पूर्ण किया जाना है।
कल से निगम करेगा दुकानों,
भवनों पर कब्जा लेने की कार्रवाई
सागर।नगर पालिक निगम सागर के समस्त करों के बकायादारों के लिए करों को जमा करने हेतु नगर निगम आयुक्त एस.बी. सिंह ने राजस्वजलप्रदायएवं बाजार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 31 मार्च तक वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व समस्त करों के बकायादारों जलकरसंपत्तिकरदुकानों का किरायाभूभाटक को जमा कराने हेतु कार्यवाही निर्धारित करें। 31 मार्च के पश्चात् बिलंब से संपत्तिकरजलकरभूभाटकदुकानों का किरायाको जमा न करने पर अधिभार लगेगा। 31 मार्च तक विवरणी न भरने वाले भवन स्वामियों परनए भवनों पर निर्माण दिनांक से एवं पुराने भवनों पर नगर निगम द्वारा कर का निर्धारण किया जावेगा। कर निर्धारण उपरांत विलंब से कर जमा करने पर संपत्तिकर के साथ अधिभार लागू किया जाएगा। आयुक्त ने राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया है कि 31 मार्च तक भवन स्वामियों के द्वारा करों का निर्धारण कराऐं। निगम के सभी बकायादार जिन्हें संपत्तिकरजलकरदुकानों का किरायाव भू-भाटक जमा करना है वे अनिवार्य रूप से निगम परिसर में स्थित एकल खिड़की पर अथवा वार्डों में लगाए जाने वाले शिविरों में बकाया राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर लेवें अन्यथा बकाया राशि पर लगने वाले अधिभार के  जबाबदार उपभोक्ता स्वंय होंगे। जलकर न भरने वाले उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे जाऐंगे। आयुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013 समाप्ति की ओर है नगर निगम सागर के द्वारा रविवार एवं अन्य अवकाशों के दिनों में करों को जमा करने हेतु कंप्यूटर कक्ष खुला रहेगा जिससे कि उपभोक्ता द्वारा करों को जमा किया जा सके। एकल खिड़की पर संपत्तिकरजलकरदुकानों का किराया एवं अन्य करों को जमा किया जा सकता है।
होली मिलन आज
ग्वालियर।नन्दलाल वाल कल्याण समिति ग्वालियर के तत्वाधान में रविवार को 3ः30 बजे से पवन सुत कॉलोनी हुरावली मंदिर के सामने हुरावली मुरार पर यादव समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। होली मिलन समारोह के साथ साथ समाज मं व्याप्त कुरीतियों के निवारण समूहिक विवाह सम्मेलन जैसी ज्वलन्त समस्याओं पर विचार विमर्स किया हावेगा। इसके अलावा श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा अपनी गतिविधियों का वाणिज्य प्रतिवेदन तथा लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया जावेगा।




Tuesday, March 19, 2013

रहस मेला 2013


गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री ने गढ़े विकास के नये सौपान
बुंदेलखण्ड से देंगे पंजाब को मात
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के गढ़ाकोटा नगर में आयोजित रहस मेला में शिरकत कर रहली विधानसभा क्षेत्र के लिये 97 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने इसमें से 2 करोड़ 19 लाख की लागत से निर्मित 6 स्कूल भवन, 3 करोड़ 88 लाख 53 हजार रूपये की लागत से निर्मित 9 स्टापडेम और 5 करोड़ 64 लाख 2 हजार रूपये की लागत से निर्मित 52 ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण और 13 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 17 कि.मी. लम्बी सड़क, 4 करोड़ 75 लाख 27 हजार रूपये लागत के 9 स्कूल/छात्रावास भवन, 36 करोड़ 46 लाख 85 हजार रूपये की लागत से हिलगन जलाशय, 14 करोड़ 74 लाख 91 हजार रूपये की लागत के 7 वियर, 7 करोड़ 44 लाख 14 हजार रूपये की लागत की 15 मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क लम्बाई 35.60 कि.मी. और 8 करोड़ 74 लाख 21 हजार रूपये की लागत से बनने वाले 15 स्टापडेम निर्माण कार्य का शिलान्यास कर गढ़ाकोटा में विकास के नये-नये सौपान गढ़ दिये। इसी श्रृंखला में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक एवं पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा क्षेत्र की जरूरतों के प्रति किये गये ध्यान आकर्षण पर गढ़ाकोटा कालेज में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू करने, नवीन बस स्टेण्ड की डी.पी.आर. बनवाकर समुचित राशि उपलब्ध कराने, रहस मेला को संस्कृति विभाग के केलेण्डर में शामिल कराने, शाहपुर में सामुदायिक भवन और रहस मेला को राज्य स्तर के मेले के रूप में मान्यता हेतु समुचित कार्यवाही के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने मंच पर ही कन्या पूजन किया।
                 मुख्यमंत्री ने कहा कि म.प्र. ने कृषि विकास दर में कीर्तिमान गढ़े हैं जिससे प्रदेश हिन्दुस्तान में नम्बर-1 बन गया है। सिंचाई संसाधनों में वृद्धि से बुंदेलखण्ड की धरती सोना पैदा कर रही है। उद्देश्य है कि बुंदेलखण्ड की एक-एक इंच भूमि की सिंचाई करेंगे, बुंदेलखण्ड के किसान परिश्रमी है बुंदेलखण्ड से पंजाब को मात देंगे। मई 2013 से गांवों को 24 घंटे बिजली देंगे, बिजली सिर्फ रोशनी के लिये नहीं बल्कि नौजवानों को काम धंधे से लगाने के लिये भी होगी ताकि ये नौजवान गांव में ही रहकर लघु कुटीर उद्योग लगाने, बड़े उद्योगों से लेकर छोटे उद्योग लगाने सरकार 50 हजार से लेकर 25 लाख तक का ऋण बैंक से दिलायेगी, बैंक गारंटी सरकार देगी 5 साल तक 5 प्रतिशत ब्याज भी सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली बिल से मुक्त किया जा रहा है अब साल में दो बार ही फ्लेट रेट 1200 रूपये प्रति हार्सपावर के मान से राशि अदा करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पुराने बिलों की सरचार्ज माफ कर दिया है साथ ही मूल राशि की आधी रकम ही किसान को भरनी होगी आधी सरकार भरेगी।
      सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। गरीबों का विशेष ध्यान रख रही है। दिसम्बर 2012 तक जो गरीब जहाँ रह रहा है उसे उस जमीन का पट्टा देंगे। धीरे-धीरे आवास भी देंगे। उच्च शिक्षा के लिये शिक्षा ऋण, सहकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवाई वितरण, नि:शुल्क पैथालॉजी जाँच के संबंध में बताते हुये कहा कि अब सरकारी अस्पताल में गरीबी रेखा सूची समाप्त कर सभी के लिये ये व्यवस्थाएं कर दी है।
पिता पुत्र की तारीफ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने न केवल पंचायत मंत्री श्र् गोपाल भार्गव उनके पुत्र अभिषेक की भी की। उन्होंने कहा कि किसी को विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करनी है तो गोपाल भार्गव को गुरू माने। मुख्यमंत्री ने मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा लगातार कई वर्षो से आयोजित किये जा रहे कन्याओं के सामूहिक विवाह के संबंध में कहा कि समाज के सहयोग से श्री भार्गव ऐसी शादी करा रहे कि लखपति भी नहीं कर सकते ।
पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने गत 209 वर्षो से महाराजा मर्दन सिंह जू देव की स्मृति में आयोजित हो रहे गढ़ाकोटा के रहस मेले के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यह मेला बुंदेलखण्ड क्षेत्र का ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मेला है। ये बुंदेलखण्ड की धरोहर है इसका 209 वर्षो का इतिहास है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में हो रहे बुंदेलखण्ड क्षेत्र सहित म.प्र. के विकास के संबंध में कहा कि यह काम करने वाली सरकार है। जो काम 60 साल में नहीं हुये वे 7-8 वर्षो में करके दिखा दिया।  अभिषेक भार्गव ने स्वागत उद्बोधन दिया।
चेक भेंट किया
कार्यक्रम में उपस्थित मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने रहस मेले के लिये 15 लाख रूपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री के हाथ मंत्री श्री भार्गव को भेंट कराया। इस अवसर पर प्रदेश के गृह, जेल एवं परिवहन राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा, सागर जिला  क्षेत्र के विधायक शैलेन्द्र सिंह, विधायक भानुराणा, विधायक प्रदीप लारिया, विधायक श्रीमती विनोद पंथी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हरवंश सिंह राठौर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Thursday, March 14, 2013

परीक्षा


एसवीएन आईटी के छात्रों ने परचम फहराया
सागर। स्वामी विवेकानंद इंजीनिंयरिंग कालेज में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा आयोजित बी.ई. पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है।  कालेज के टाप टेन छात्रों का प्रतिषत 85प्रतिशत   से अधिक रहा, जिसमें अरविंद कुमार गुप्ता ने 91प्रतिशत से अधिक  अंक प्राप्त कर बुन्देलखंड के समस्त इंजीनिंयरिंग कालेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था की कुमारी सोनम जैन का  सिस्टम प्रोग्रामिंग एण्ड ऑपरेटिंग सिस्टम विषय का परिणाम 100प्रतिशत रहा। कुमारी प्रियांशा  बांगर का आईटी ईनेबिल सर्विस इथिक्स एण्ड मैनेजमेंट का विषय का परिणाम 100प्रतिशत  रहा । चन्द्र किशोर पाल विपिन विश्वाकर्मा श्रुति कपूर प्रगति राजपूत करुणा कुशवाहा रोशनी सिंह ठाकुर राखी गुप्ता जैब खान रुपेश  साहू  सर्वाधिक अंक प्राप्त कर संस्था के टाप टेन छात्रों में शामिल होकर संस्था को गौरवान्वित किया।  ज्ञातव्य है, कि एस.व्ही.एन. आई.टी के इंजीनियरिंग छात्र - छात्राओं ने पिछले सेमेस्टरों में बुंदेलखण्ड को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर संस्था का गौरव बढ़ाया है।संस्था के चेरयरमेन डाँ. अजय तिवारी एवं डाँ. अनिल तिवारी, ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी अध्यापकेां को शुभकामनाये दी एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।संस्था के प्राचार्य डाँ. बी.व्ही. तिवारी, एवं डाँ. राजेष दुबे, डाँ. पंकज चतुर्वेदी, दीपक कोरी, निषांत जैन, आर.एस. पाण्डे, आदित्य शर्मा, आर.के. विष्वकर्मा अनुराग ताम्रकार आदि ने शुभकामनाये दी।  

मुख्यमंत्री सागर में


मुख्यमंत्री का गढाकोटा आगमन आज
सागर । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 15 मार्च 2013 को एक दिवसीय प्रवास पर जिले में आ रहे है, वे गढ़ाकोटा में आयोजित रहस लोकोत्सव में भाग लेगे ।अधीकृत जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से रवाना होकर दोपहर 2 बजे गढ़ाकोटा पहुंचेगे ।
तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर ने
जिले के गढाकोटा तहसील मुख्यालय रहस-लोकोत्सव में आयोजित पंचायतीराज सम्मेलन एवं कृषक सम्मेलन में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होगे । इसी क्रम में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर गढाकोटा के रहस-लोकोत्सव आयोजन स्थल और हेलीपेड आदि स्थलों का निरीक्षण किया ।
कृषक सम्मेलन आज
आयोजन रहस लोकोत्सव के दसवें दिवस 15 मार्च 2013 को राज्य स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन और कृषक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य आतिथ्य और पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में कृषक सम्मेलन व पंचायती राज सम्मेलन होगा । । इसके बाद संध्याकाल में रंगारंग लोकोत्सव संपन्न होगा, जिसमें लोक कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति होगी और 101 नर्तकियों द्वारा बुन्देली नृत्य की प्रस्तुति भी दी जायेगी ।