मुख्यमंत्री का गढाकोटा आगमन आज
सागर । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 15 मार्च 2013 को एक दिवसीय प्रवास पर जिले में आ रहे है, वे गढ़ाकोटा में आयोजित रहस लोकोत्सव में भाग लेगे ।अधीकृत
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से रवाना होकर दोपहर 2 बजे गढ़ाकोटा पहुंचेगे ।
तैयारियों
का जायजा लिया कलेक्टर ने
जिले के गढाकोटा तहसील मुख्यालय रहस-लोकोत्सव में
आयोजित पंचायतीराज सम्मेलन एवं कृषक सम्मेलन में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होगे ।
इसी क्रम में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर गढाकोटा
के रहस-लोकोत्सव आयोजन स्थल और हेलीपेड आदि स्थलों का निरीक्षण किया ।
कृषक
सम्मेलन आज
आयोजन रहस लोकोत्सव के दसवें दिवस 15 मार्च 2013 को राज्य स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन और कृषक सम्मेलन
आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य आतिथ्य और पंचायत मंत्री गोपाल
भार्गव की अध्यक्षता में कृषक सम्मेलन व पंचायती राज सम्मेलन होगा । । इसके बाद
संध्याकाल में रंगारंग लोकोत्सव संपन्न होगा,
जिसमें लोक कलाकारों
द्वारा नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति होगी और 101 नर्तकियों द्वारा बुन्देली नृत्य की प्रस्तुति भी दी
जायेगी ।
No comments:
Post a Comment