कुल दृश्यपृष्ठ

Tuesday, July 23, 2013

जनसुनवाई


केविल नहीं डाले गए
सागर। कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने जनसुनवाई में 94 आवेदकों की समस्याये सुनी और उन्हें निपटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
जनसुनवाई में कृष्णगंज सागर निवासी  हरिषंकर अठया ने आवेदन दिया कि उनकी खेतीहर जमीन ग्राम जरारा में है । उस जमीन पर कुआं भी खुदा है,पास में विद्युत पोल भी है किन्तु उक्त खम्वों में तार व केविल नहीं डाले गये । जिससे उन्हें हर वर्ष अस्थाई कनेक्षन लेकर सिंचाई करना पडती है । उन्होंने अनुरोध किया कि वे स्थाई कनेक्षन लेना चाहते है । इसलिये विद्युत पोलों में एम.पी.ई.बी.के माध्यम से केवल डलबाई जाये। इस हेतु संभागीय यंत्री म.प्र.विद्युत मण्डल को आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिये गये ।
            जनसुनवाई में ग्राम टड़ा की श्रीमती ममता बाई ने आवेदन दिया कि जनपद पंचायत केसली द्वारा उनकी नियुक्ति 15 जुलाई 1997 को शासकीय उच्च मा.शाला टड़ा में भृत्य पद पर की गई थी । उन्होंने एक वर्ष तक बिना कोई षिकायत के नियमित रूप से कार्य भी किया है । किन्तु आवेदिका की बिना कोई कारण बताये 28 जनवरी 1998 को मनमाने तरीके से नियुक्ति निरस्त कर दी गई । उन्होंने उल्लेख किया उसी समय हाई स्कूल टड़ा में एक रामसखी भी भृत्य थी जिनकी नियुक्ति निरस्त की गई थी और उन्हें पुनःभृत्य के पद पर बहाल किया गया है । उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें भी भृत्य पद पर पुनःबहाल किया जाये । इस संबंध में सी.ई.ओ.जिला पंचायत को नियमनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये ।
जनसुनवाई में ग्राम गिरवर से आये अनेक ग्रामवासियों ने संयुक्त हस्ताक्षर से एक आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम गिरवर के सभी रास्तों पर कतिपय असामाजिक व्यक्तियों ने बेजा कब्जा करके रास्ता रोक दिये है महिलाओं को पेयजल लेने जाने में और निस्तार के लिये परेषानी हो रही है । उन्होंने उल्लेख किया कि गांव वाले जब
रास्ता छोडने की बात करतेे है तो अतिक्रमणकारी व्यक्ति मारने उतारू हो जाते है । उन्होंने अनुरोध किया कि गांव के रास्ते और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाया जाये । इस संबंध में एस.डी.एम.सागर को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये ।
जनसुनवाई में सत्र 2012-13 में पटवारी प्रषिक्षण ले चुके अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया कि उन्होंने पटवारी प्रषिक्षण शाला बड़तूमा में 9 माह का पटवारी प्रषिक्षण प्राप्त कर लिया है और उनकी परीक्षा भी 5 जून 2013 को सम्पन्न हो चुकी है । इसलिये उनकी पटवारी पद पर अस्थाई नियुक्ति की जाये । इस संबंध में कलेक्टर ने सी.आर.एल. से आवष्यक मार्गदर्षन लेकर शीघ्र निर्णय लेनेे के प्रति आष्वस्त किया ।
प्रथम स्तर की जांच प्रारंभ
सागर ।आगामी विधान सभा निर्वाचन 2013 के मद्देनजर आज से सागर में ई.व्ही.एम.मषीनों की प्रारंभिक स्तर की जांच प्रारंभ हो गई है । जिसका अवलोकन जिला निर्वाचन अधिकारी और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी किया ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप मण्डावी ने बताया कि ई.व्ही.एम.मषीनो की प्रथम स्तर की जांच के लिये हैदराबाद से ई.सी.आई.एल.के 4 इंजीनियर यहां आये है । जिला निर्वाचन कार्यालय में आज 23 जुलाई से प्रारंभ ई.व्ही.एम.मषीनों की प्रथम स्तर की जांच में इंजीनियर्स मषीनों की पूरी जांच, पुराना डाटा हटाकर, पिंक पेपर सील से सीलिंग कर स्टीकर्स लगाने का कार्य कर रहे है । यह कार्य राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जा रहा है एवं इसकी बीडियोग्राफी कराई जा र कंग्रेस की बैठक 24 को
सागर। कांग्रेस विधायक दल द्वारा विधानसभा में पेश अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दों को आम जनता के बीच ले जाने को लेकर प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सागर में 25 जुलाई को आयोजित अविश्वास सभा को सफल बनाने तथा प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में जिला कांग्रेस कमेटी, सागर-शहर की अति आवश्यक बैठक बुधवार 24 जुलाई को दोपहर 2 बजे से कांग्रेस कार्यालय, राजीव गांधी भवन, गौर मूर्ति पर आमंत्रित की गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा की जाएगी।
            उक्त महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस के क्षेत्रीय पदाधिकारियों, पूर्व सांसदों, पूर्व व वर्तमान विधायकों, जिला कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्यों, जिला व ब्लाक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. व इंटक समेत सभी विभागों, प्रकोष्ठों व समितियों के पदाधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजनों व कार्यकर्ताओं से अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।
जिले में 866 मि.मी. औसत वर्षा
सागर ।जिले में इस वर्ष अब तक 866.8 मि.मी.वर्षा हुई है । जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक देवरी केन्द्र पर सर्वाधिक 1113 मि.मी.वर्षा हुई है ।
            अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा मापी केन्द्रों में 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार सागर केन्द्र में 945.3 मि.मी., जैसीनगर में 929.2 मि.मी., राहतगढ में 970 मि.मी., बीना में  865.2 मि.मी., खुरई में 1110.5 मि.मी., मालथौन में 822.6 मि.मी., बण्डा में 531.6 मि.मी., शाहगढ में 655 मि.मी, गढाकोटा में 686.4 मि.मी, रहली में 789.3 मि.मी.,देवरी में 1113 मि.मी. तथा केसली में 984.5 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई है ।
आपत्तियों का निराकरण 27 को

सागर ।महिला एवं बाल विकास विभाग जिले की बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाडी कार्यकर्ता,आंगनबाडी सहायिका एवं उप कार्यकर्ताओं के पदों पर नियुक्ति हेतु जारी अनंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों के निराकरण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत मनोज खत्री की अध्यक्षता में 27 जुलाई 2013 दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सागर में बैठक का आयोजन किया गया है।
 ही है ।
 नगर निगम  में समीक्षा बैठक
सागर। नगर निगम आयुक्त ने समीक्षा बैठक में स्वास्थय, लोककर्म, योजना, एवे अन्य विभागों के विभाग प्रमुख को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। स्वास्थय विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम को देखते हुए नगर के समस्त वार्डों में विशेष सफाई का ध्यान रखें। बरसात के मौसम में डायरिया एवं अन्य बीमारियों की रोकथाम हेतू एवं मलेरिया विभाग से टेनोफास्ट कचरे में डालें जिससे कि बीमारियों मच्छरों प्रकोप से बचा जा सके। रूके हुए पानी में मलेरिया आयल एवं नालियों में कीटनाशक का छिड़काव करें। आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के तीनों चिकित्सालय में पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था, उपचार की व्यवस्था,
चैक वितरित
 नगर निगम महापौर अनीता अहिरवार ने राष्ट्रीय परिवार सहायता के चैक वितरित किए उन्होंने 5 हितग्रहियांे को चैक प्रदान किए श्रीमति सुमन तिवारी स्व. नारायण तिवारी, सरोज पटैल स्व. रामसेवक पटैल नरयावली नाका वार्ड, रामवती पटैल स्व. नारायण पटैल तिलकगंज वार्ड, श्यामरानी पटैल स्व. नंदलनाल पटैल पंतनगर वार्ड, आशा बाई अहिरवार स्व. मांेहनलाल अहिरवार सुभाषनगर वार्ड को 10-10 हजार के चैक वितरित किए।
 राशि स्वीकृत
सागर। सागर सांसद भूपेन्द्र सिंह ने  में रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिए २४ करोड़ ६१ लाख ०६ हजार रूपए राशि स्वीकृत कराई है। बीना में सागर नाका पर ओव्हर ब्रिज के लिए उक्त राशि जारी की गई है।



Thursday, July 18, 2013

कराते प्रशिक्षण


कराते प्रशिक्षण शिविर का समापन


सागर।आत्मरक्षार्थ एवं कर्तव्य निवर्हण में दूसरों की रक्षा करने के लिये रक्षित केन्द्र सागर में महिला आरक्षकों का पहला कराते प्रशिक्षण शिविर का समापन पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर पंकज श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्यि एवं पुलिस अधीक्षक सागर अभयसिंह अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कराते प्रशिक्षण डॉ0 एजाज खान एवं उनके सहयोगी प्रशिक्षक व्दारा दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा बारे मे अति0पुलिस अधीक्षक सागर डी0आर0तेनीवार व्दारा अवगत कराया गया। समापन अवसर पर प्रशिक्षनार्थीयों व्दारा कराते का डेमो सूबे0 रेखा रावत, आर0 रोशनी जैन, आर0 ऋतु शर्मा, आर0 दीपा रजक, आर0 रक्षासिंह, आर0 पूजा व्दारा दिया गया। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक व्दारा बताया गया कि प्रशिक्षण निःसंदेह स्वयं एवं विभाग के लिये उपयोगी सिद्ध होंगा।

                                       
बीमारी रोकथाम हेतु आयुक्त ने दिए निर्देश

सागर । नगर निगम द्वारा बरसात एवं बरसात के नश्चात् होने वाली बिमारियों की रोकथाम एवं उपचार हेतू आयुक्त सूर्यभान सिंह ने निर्देश जारी किए है कि नगर निगम के द्वारा संचालित तीनों चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से रखने के निर्देश जारी किए है।आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के तीनों चिकित्सालय डफरिन अस्पताल, कटरा चिकित्सालय, भगवानगंज चिकित्सालय, में पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था, उपचार की व्यवस्था, रहे जिससे कि नगर निगम के 48 वार्डों में साथ्ज्ञ ही नगर निगम के डाक्टरों को निर्देशित किया है कि किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की बीमारी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करें। जिला चिकित्सालय सागर से भी एक मोबाईल टीम का गठन किया गया है जो नगरीय क्षेत्र में नगर निगम के चिकित्सा अधिकारियों के साथ सतत् निगरानी रखेगी।
विधिक साक्षरता शिविर
सागर /जिला एवं सत्र न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर एच.पी.सिंह के मार्गदर्षन में विधिक साक्षरता षिविर कार्यक्रम के अंतर्गत 0प्र0 लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 विषय पर ग्राम पंचायत भवन भैंसा सागर में षिविर आयोजित किया गया ।षिविर के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार त्रिपाठी जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 0प्र0 लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 पर विस्तृत रूप से ग्रामवासियों के साथ चर्चा की गई
उद्यानिकी डिप्लोमा का वितरण 20 को
सागर /उद्यानिकी व्यावसायिक षिक्षण संस्थान गढ़ाकोटा में20 जुलाई को दोपहर ग्यारह बजे उद्यानिकी डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है समारोह में किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री डा. रामकृष्ण कुसमरिया मुख्य अतिथि होंगे अध्यक्षता पंचायत, ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव करेंगे इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विष्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो. विजयसिंह तोमर विषेष रूप से उपस्थित रहेंगे
जिले में 789 मि.मी. औसत वर्षा
सागर जिले में इस वर्ष अब तक 789 मि.मी.वर्षा हुई है जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक देवरी केन्द्र पर सर्वाधिक 1063 मि.मी.वर्षा हुई है ।अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा मापी केन्द्रों में 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार सागर केन्द्र में 907.9 मि.मी., जैसीनगर में 892.2 मि.मी., राहतगढ में 870 मि.मी., बीना में  695.2 मि.मी., खुरई में 979.6 मि.मी., मालथौन में 679 मि.मी., बण्डा में 521 मि.मी., शाहगढ में 560 मि.मी, गढाकोटा में 645.8 मि.मी, रहली में 719.1 मि.मी.,देवरी में 1063 मि.मी. तथा केसली में 936 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई है
रजौआ स्कूल का  उन्नयन      
सागर। शिक्षा विकास की धुरी है। यदि समाज शिक्षित होगा तो एक जागरूक समाज का निर्माण होगा। उक्त विचार सागर सांसद भूपेन्द्र सिंह ने रजौआ में .२३ करोड़ के शाला भवन निर्माण एवं शाला को हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए जिला शिक्षा अधिकारी आर एन शुक्ला ने  कहा कि रजौआ पंचायत के लोगों की लंबे समय से यह मांग रही थी कि उक्त शाला का उन्नयन किया जाए।