कराते प्रशिक्षण शिविर का समापन
सागर।आत्मरक्षार्थ
एवं कर्तव्य
निवर्हण में
दूसरों की
रक्षा करने
के लिये रक्षित केन्द्र
सागर में
महिला आरक्षकों
का पहला
कराते प्रशिक्षण
शिविर का
समापन पुलिस
महानिरीक्षक सागर
जोन सागर
पंकज श्रीवास्तव
के मुख्य
आतिथ्यि एवं
पुलिस अधीक्षक
सागर अभयसिंह
अध्यक्षता में
सम्पन्न हुआ।
कराते प्रशिक्षण
डॉ0 एजाज
खान एवं
उनके सहयोगी
प्रशिक्षक व्दारा
दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम
की रूपरेखा
बारे मे
अति0पुलिस
अधीक्षक सागर
डी0आर0तेनीवार
व्दारा अवगत
कराया गया।
समापन अवसर
पर प्रशिक्षनार्थीयों
व्दारा कराते
का डेमो
सूबे0 रेखा
रावत, आर0
रोशनी जैन,
आर0 ऋतु
शर्मा, आर0
दीपा रजक,
आर0 रक्षासिंह,
आर0 पूजा
व्दारा दिया
गया। समापन
अवसर पर
पुलिस अधीक्षक
व्दारा बताया
गया कि
प्रशिक्षण निःसंदेह
स्वयं एवं
विभाग के
लिये उपयोगी
सिद्ध होंगा।
बीमारी रोकथाम हेतु आयुक्त ने दिए निर्देश
सागर
। नगर निगम द्वारा
बरसात एवं
बरसात के
नश्चात् होने
वाली बिमारियों
की रोकथाम
एवं उपचार
हेतू आयुक्त
सूर्यभान सिंह
ने निर्देश
जारी किए
है कि
नगर निगम
के द्वारा
संचालित तीनों
चिकित्सालयों में
व्यवस्थाओं को
सुचारू रूप
से रखने
के निर्देश
जारी किए
है।आयुक्त ने
बताया कि
नगर निगम
के तीनों
चिकित्सालय डफरिन
अस्पताल, कटरा
चिकित्सालय, भगवानगंज
चिकित्सालय, में
पर्याप्त दवाओं
की व्यवस्था,
उपचार की
व्यवस्था, रहे
जिससे कि
नगर निगम
के 48 वार्डों
में साथ्ज्ञ
ही नगर
निगम के
डाक्टरों को
निर्देशित किया
है कि
किसी भी
क्षेत्र से
किसी भी
प्रकार की
बीमारी की
सूचना मिलने
पर तत्काल
कार्यवाही करें।
जिला चिकित्सालय
सागर से
भी एक
मोबाईल टीम
का गठन
किया गया
है जो
नगरीय क्षेत्र
में नगर
निगम के
चिकित्सा अधिकारियों
के साथ
सतत् निगरानी
रखेगी।
विधिक साक्षरता शिविर
सागर
/जिला एवं
सत्र न्यायाधीष
एवं अध्यक्ष
जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण
सागर एच.पी.सिंह
के मार्गदर्षन
में विधिक
साक्षरता षिविर
कार्यक्रम के
अंतर्गत म0प्र0
लोक सेवाओं
के प्रदान
की गारंटी
अधिनियम 2010 विषय
पर ग्राम
पंचायत भवन
भैंसा सागर
में षिविर
आयोजित किया
गया ।षिविर
के मुख्य
अतिथि प्रदीप
कुमार त्रिपाठी
जिला विधिक
सहायता अधिकारी
जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण
द्वारा म0प्र0
लोक सेवाओं
के प्रदान
की गारंटी
अधिनियम 2010 पर
विस्तृत रूप
से ग्रामवासियों
के साथ
चर्चा की
गई ।
उद्यानिकी डिप्लोमा का वितरण 20 को
सागर
/उद्यानिकी व्यावसायिक
षिक्षण संस्थान
गढ़ाकोटा में20
जुलाई को
दोपहर ग्यारह
बजे उद्यानिकी
डिप्लोमा प्रमाण
पत्र वितरण
समारोह का
आयोजन किया
गया है
। समारोह
में किसान
कल्याण तथा
कृषि विकास
मंत्री डा.
रामकृष्ण कुसमरिया
मुख्य अतिथि
होंगे ।
अध्यक्षता पंचायत,
ग्रामीण विकास
एवं सामाजिक
न्याय मंत्री
गोपाल भार्गव
करेंगे ।
इस अवसर
पर जवाहरलाल
नेहरू कृषि
विष्वविद्यालय जबलपुर
के कुलपति
प्रो. विजयसिंह
तोमर विषेष
रूप से
उपस्थित रहेंगे
।
जिले में 789 मि.मी. औसत वर्षा
सागर
जिले में
इस वर्ष
अब तक
789 मि.मी.वर्षा
हुई है
। जिले
में स्थापित
वर्षा मापी
केन्द्रों में
आंकी गई
वर्षा के
रिकार्ड के
अनुसार एक
जून से
आज दिनांक
तक देवरी
केन्द्र पर
सर्वाधिक 1063 मि.मी.वर्षा
हुई है
।अधीक्षक भू-अभिलेख
कार्यालय से
प्राप्त जानकारी
के अनुसार
जिले में
स्थापित विभिन्न
वर्षा मापी
केन्द्रों में
1 जून से
आज दिनांक
तक दर्ज
रिकार्ड के
अनुसार सागर
केन्द्र में
907.9 मि.मी.,
जैसीनगर में
892.2 मि.मी.,
राहतगढ में
870 मि.मी.,
बीना में 695.2 मि.मी.,
खुरई में
979.6 मि.मी.,
मालथौन में
679 मि.मी.,
बण्डा में
521 मि.मी.,
शाहगढ में
560 मि.मी,
गढाकोटा में
645.8 मि.मी,
रहली में
719.1 मि.मी.,देवरी
में 1063 मि.मी.
तथा केसली
में 936 मि.मी.वर्षा
दर्ज हुई
है ।
रजौआ स्कूल का उन्नयन
सागर।
शिक्षा विकास
की धुरी
है। यदि
समाज शिक्षित
होगा तो
एक जागरूक
समाज का
निर्माण होगा।
उक्त विचार
सागर सांसद
भूपेन्द्र सिंह
ने रजौआ
में १.२३
करोड़ के
शाला भवन
निर्माण एवं
शाला को
हाई स्कूल
से हायर
सेकेण्डरी स्कूल
में उन्नयन
कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि
के रूप
में व्यक्त
किए ।
जिला शिक्षा
अधिकारी आर
एन शुक्ला
ने कहा
कि रजौआ
पंचायत के
लोगों की
लंबे समय
से यह
मांग रही
थी कि
उक्त शाला
का उन्नयन
किया जाए।
No comments:
Post a Comment