शिशु का संपूर्ण आहार है, मां
का दूध
सागर।
मॉ का दूध भगवान का वरदान है इसमें पौष्टिक आहार के सभी तत्व मौजूद होते हैं। यही नवजात
शिशुओं का संपूर्ण आहार है । जो बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित करता है । साथ
ही स्तन कैंसर होने का खतरा करीब करीब खत्म हो जाता है ।
यह बात मुख्य वक्ता डॉ नीना गिडियन ने
कही। वे एफपीएआईण् के चकराघाट की श्री रामकृष्णराव श्रीखंडे धर्मार्थ अस्पताल द्वारा
आयोजित टीकाकरण केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रही थीं । उन्होंने कहा कि मां
का पहला दूध अमृत के समान है इससे मां और बच्चों को कई लाभ हैं। इसके अलावा स्तनपान
से परिवार नियोजन में मदद मिलती है। यही नहीं बच्चों को स्तनपान कराना ही सबसे पहला
टीकाकरण है। डॉ. सरोज जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रसव के उपरांत
ज्यादा रक्त स्त्राव की समस्या से छुटकारा दिलाने में मां का पहला दूध मदद करता है।विशेष
अतिथि डॉ. आर.एस. जयंत ने टीकाकारण पर सारगर्भित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मॉ के
दूध को पिलाने की आदत विकसित करने में प्रसव कराने वाले अमले को भरपूर सहयोग करना जरूरी
है। डा. मीना पिंपलापुरे ने एफ.पी.ए.आई. द्वारा संचालित परियोजना के बारे में जानकारी
देते हुए सबको साथ में लेकर कार्य करने की बात कही। अनिल लारिया ने भी इस अवसर पर अपना
संबोधन दिया। मुख्य अतिथि डा. आरती सिंह ने कहा कि टीकाकरण उज्जवल भविष्य की नींव है,
उन्होंने टीकाकरण की विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये, एफ.पी.ए.आई. द्वारा
स्वप्रेरित हो कर इस कार्य में सहयोग करने के लिऐ प्रबंधकों का सराहना किया। डा. एन.पी.
शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती शकुंतला ठाकुर
ने स्तनपान के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया ।कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों
ने दीप प्रज्वलन किया फिर अतिथियों का स्वागत श्रीमती मालती बेन त्रिवेदी, कविता लारिया,
डॉ. नीरज गोस्वामी, सी.पी. शुक्ला, एन.आर. पात्रा, श्रीमती सुप्रिया नवात्थे, श्रीमती
रजनी बरोलिया ने किया । कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थी।
इसके अलावा विजय जैन, अनीता अहिरवार, संदीप जोशी, संजय मोहरिर, डॉ.के.के. जैन, मनोज
शुक्ला आदि मौजूद थे । संचालन और आभार राजेश पंडित ने किया।
13 बच्चों का टीकाकरण
टीकाकरण
केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर पॉच गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान की गई।
साथ ही 13 बच्चों एवं 5 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मंजरी चौरासिया ने किया सहयोग अनिता
ने किया। इसके अलावा डॉ. एन.पी. शर्मा, डा. मीना पिंपलापुरे आदि ने लाड़ली लक्ष्मी योजना
के एन.एस.सी. प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किये
सम्मान समारोह आज
सागर।विधायक
शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित सागर विधान सभा क्षेत्र के सेवानिवृत्त गुरूजनों का सम्मान
समरोह 8 अगस्त को दोपहर 3 बजे रविन्द्र भवन परिसर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम
में सागर विधान सभा क्षेत्र के विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन गुरूजनों का सम्मान किया
जावेगा।
परिजनों को 2-2 लाख के चैक दिए
सागर।विधायक
शैलेन्द्र जैन ने उत्तराखण्ड में आई भीषण आपदा में लपता/मृत व्यक्तियों के परिजनों
के निवास पर जाकर 2-2 लाख रूपये सहायता राशि के चैक वितरित किये। जिनमें बाबूलाल मनीराम
साहू सौरभ करोड़ीलाल असाटी एवं सुरभि करोड़ीलाल असाटी को सहायता प्रदान की। इस अवसर पर
उन्होने कहा कि हमारे जीवन के इतिहास में हमने कभी ऐसी भीषण आपदा नहीं देखी है जिसमें
हमारे प्रियजनों के परिजन इस आपदा की भेंट चढ़ गये और काफी नुकसान उठाना पड़ा। मुख्यमंत्री
ने इन परिवारों को 2-2 लाख रूपये की सहायता करायी है। इस अवसर पर श्याम तिवारी, प्रभुदयाल
साहू,, संतोष पाण्डे, आकाष ठाकुर, राजीव सोनी, उपस्थित थे।
आश्रित को सहायता स्वीकृत
सागर
।कलेक्टर ने उत्तराखण्ड आपदा में सागर जिले के एक व्यक्ति के लापता/संभावित मृत होने
के कारण उनके आश्रित को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी क्रम में
जिले की रहली तहसील अंतर्गत ग्राम छपरा निवासी कड़ोरीलाल चौरसिया उत्तराखण्ड आपदा में
लापता/संभावित मृत हो जाने के कारण मृतक के पुत्र संजू व मदन को दो लाख रूपये की आर्थिक
सहायता स्वीकृत की गई है । जिले में दो व्यक्तियों की मृत्यु कृषि कार्य करते समय हो
जाने से मृतकों के आश्रितजनों को कुल दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कृषक
जीवन कल्याण योजना के तहत स्वीकृत की है ।अधीकृत जानकारी के अनुसार जिले की सागर तहसील
अंतर्गत ग्राम बरखेरा खुमान निवासी श्रीमती सुहागरानी उर्फ कुसुमरानी की मृत्यु खेत
में सिंचाई कार्य करते हुए करन्ट लगने से हो गई थी जिसके कारण मृतका के पति चेतराम,
पुत्र गंगाराम व पुत्री मायाबाई व चमेलीबाई को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता तथा ग्राम
किषनपुरा निवासी लालसिंह कुर्मी की मृत्यु थ्रेसिंग करते समय थ्रेसर में फंसकर हो जाने
के कारण मृतक की पत्नि श्रीमती ममता को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री
कृषक जीवन कल्याण योजना में स्वीकृत हुई है । दोनो प्रकरणों में हितग्राहियों को सहायता
राषि राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से प्राप्त हाने के बाद वितरित की जायेगी ।
जिले में अतिवृष्टि से एक मकान की दीवार गिरने से रहवासी परिवार के सदस्यों के हाथ
पॉंव में फैक्चर हो जाने से प्रभावितों को कुल 38600 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
की है ।अधीकृत जानकारी के अनुसार सागर तहसील अंतर्गत ग्राम मोठी निवासी श्रीराम अहिरवार
का कच्चा आवासीय मकान की दीवार अतिवृष्टि के कारण गिरने से उनके पुत्र आकाष व पुत्री
रोहणी के हाथ पॉंव में फैक्चर हो गया था । इसी क्रम में आवेदक को मकान नुकसान और इलाज
के लिये कुल 38600 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।
जलकार्य सभापति ने किया निरीक्षण
सागर।राजघाट
जलावर्धन परियोजना का निरीक्षण जलकार्य सभापति नरेश यादव ने जलप्रदाय विभाग के तकनीकी
अमले के साथ राजघाट मेंटनेंस के कार्यों का निरीक्षण किया।रा वाटर पंप हाउस से फिल्टर
तक डली 1 हजार एम.एम. की एम.एस. पईप लाईन जिसके उपर सीमेन्ट कांक्रीट की लाईनिंग है
उक्त लाईनिंग क्षतिग्रस्त होने से एम.एस. पाईप में जंग लग रही है जिससे पाईप कमजोर
हो रहा है, साथ ही स्पिल वे के नीचे पास में अत्यधिक कटाव हो रहा है। जिससे बांध को
खतरा हो सकता है। उक्त दोनों कार्यों के संबंध में लोक स्वास्थय यांत्रिकी, सिंचाई
विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण कराकर कार्यों के संबंध में रिर्पोट ली जाए।
निरीक्षण के दौरान रा वाटर पंप हाउस में एवं राईजिंग मेन के नीचे के कालम क्षतिग्रस्त
हो गए है एवं लाईन को छोड़ दिया है जिससे पाईप लाईन को खतरा है। रा वाटर का एक पंप बंद
है, क्लियर वाटर पंप हाउस में बैटरी इनकमर पैनल एवं अन्य आवश्यक कार्य होना है पंप
हाउस में बैल्ड़िंग का कार्य मोटर की बैयरिंग बदलने का कार्य 500 एम.मए. की एन.आर.व्ही. बदलना एवं स्पेयर हेतु
एन.आर.व्ही एवं एक्सपांशन जोवांईंट नही है मोटरों के स्टार्टर की पेनल के फयूज एवं
कैपेसिटर के फयूज नहीं है, फिल्टर प्लांट में क्लोरीन डोजिंग की एक मशीन बंद है, कलेरिफायर
की 3 मोटरें बंद है, फलाक मिक्चर को सुधरा जाना है, फिल्टर प्लांट एवं रा वाटर के एग्जास्ट
फेन बंद है चूना मिक्सिंग की एक मशीन बंद है। साथ ही भवन मेनटेनेंस एवं पुताई पेंटिंग,
खिड़कियों के कांच को बदलने के कार्यों को कराने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment