कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, November 6, 2013

जनसंपर्क

माताओं बहनों  मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद
मनोज शुक्ला

सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने   घोषित किये जाने के बाद अम्बेडकर वार्ड सागर से जनसंपर्क का शुभारंभ बालाजी मंदिर में  पूजा अर्चना कर किया।   उन्होने सभी कार्यकर्त्ता की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास  रोहाणी के आसमयिक निधन पर दो मिनिट को मौन रख कर श्रद्धाजलि अर्पित की।  जनसंपर्क करते हुये घर-घर जाकर माताओं बहनों एवं मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा । इसके अलावा उन्होने पिछले एक माह के दौरान घर-घर भाजपा हर घर-भाजपा अभियान के तहत संतकवीर राजीवनगर रविशंकर रामबाग मंदिर चमेली चौक वार्ड में शीट क्षेत्र में जनसम्पर्क  किया। विधायक ने संपर्क के दौरान नव मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।  फिर भाजपा फिर शिवराज  के संकल्प को पूर्ण करने हेतु आम जनता से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने का   आग्रह किया। । इस अवसर पर केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार रूपी रावण के पुतले का दहन किया गया। उन्हे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।  भाजपा की रीति-नीति के प्रचार प्रसार करने के संबंध में चर्चा की गई। नगर विधायक ने कहा कि हमारी यह जनसंपर्क यात्रा अपने अंतिम पढ़ाव में पहुँच  चुकी है । हमारी यात्रा के पदाधिकारियों ने लगभग एक माह के  कार्यकाल में नगर के सभी वार्डो में भ्रमण कर आम जनता से संपर्क किया एवं हमारे मतदान केन्द्र तक के कार्यकर्त्ताओं को जागरूक कर उन्हे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करने हेतु ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
चयन प्रक्रिया में प्रोफेसर्स पर सांठ-गांठ के आरोप
सागर। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न संवर्गों में की गई नियुक्तियों में सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित भर्ती नियमों प्रक्रियाओं मानकों एवं मापदंडों का खुला उल्लंघन किया गया है।  जिनकी अनेक शिकायतें विभिन्न स्तरों पर की गई हैं लेकिन  चयनित किये गये अधिकांश लोगों ने अपने आवेदन पत्र तथा चयन के उपरांत प्रस्तुत दस्तावेजों में स्वयं के मूल/स्थाई निवास एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी गलत एवं अपूर्ण जानकारी दी है। जिसके अंतर्गत चयन प्रक्रिया में शामिल प्रोफेसर्स व विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के निवास अथवा छात्रावासों व अस्थाई निवास को स्वयं का स्थाई पता दर्शाया गया है।  जिससे स्पष्ट होता है कि चयनित किये गये संबंधित व्यक्तियों द्वारा वांछित जानकारी की सत्यता को जानबूझकर छिपाया जा रहा है। साथ ही चयन प्रक्रिया में संलग्न प्रोफेसर्स एवं अधिकारियों की उनसे सांठ-गांठ है और सामाजिक एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि संदिग्ध अथवा अपराधिक प्रवृत्ति की है। अतः भौतिक परीक्षण के साथ ही पुलिस रिकार्ड अनुसार चरित्र का भौतिक सत्यापन कराया जाना जरूरी है। ऐसे आरोप (डॉ. संदीप सबलोक ने लगाए है। उन्होने ज्ञापन भेजकर  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय (केन्द्रीय) में नियुक्त किए गए शिक्षकों व अधिकारियों के स्थाई निवास पुलिस रिकार्ड तथा शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराने की मांग राष्ट्रपति से की है।
डिटर्जेंट प्रतिष्ठान का शुभारंभ

सागर। उद्योगपति संतोष जैन घड़ी द्वारा मीनाक्षी डिटर्जेंट के अंतर्गत साफ डिटर्जेंट, एक्सीलेंस टॉयलेट क्लीनर, बर्तन लिक्विड, साफ पावडर के प्रतिष्ठान का शुभारंभ नया बाजार में हुआ। संतोष जैन ने बताया कि उच्च क्वालिटी उचित मूल्य पर यह प्रोडक्ट उपलब्ध कराने का हमारा संकल्प है।
कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित
सागर। सागर सुशील तिवारी देवरी हर्ष यादव नरयावली सुरेन्द्र चौधरी खुरई अरुणोदय चौबे सुरखी गोविंद राजपूत बीना रेखा बरेठिया रहली सौरभ हजारी बंडा नारायण प्रजापति 
प्रतिबंध  लगाने की मांग
सागर  । डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय केन्द्रीय द्वारा 8 नवम्बर 2013 से सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया है। जिसके तहत सागर छिंदवाड़ा पन्ना दमोह छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिलों में चुनाव के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों को पूर्णतः प्रतिबंध  लगाने की मांग केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त से एनएसयूआई के गोल्डी केशरवानी ने की है। पूर्णतः प्रतिबंध  लगाने पर 200 से अधिक महाविद्यालयों में सम्पन्न होंगी लेकिन  इनमें शामिल होने वाले हजारों छात्र-छात्रायें प्रभावित होंगें।



No comments: