कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, April 17, 2014

LOKSABHA CHUNAV2014






वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किया मतदान

सागर । लोकसभा निर्वाचन 2014 सागर संसदीय क्षेत्र के लिये हुये मतदान में 17 अप्रैल को वरिष्ठ अधिकारी संभागायुक्त आर.के.माथुर, पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव एवं कलेक्टरयोगेन्द्र शर्मा ने भी संबंधित मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान किया । इसके अलावा मतदान में क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा बढ़चढ़कर मतदान किया गया। महिलायें, बुजुर्ग तथा निःषक्त व्यक्तियों ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया । कमिष्नर ने प्राथमिक-माध्यमिक शाला लाल स्कूल के सामने गोपालगंज मतदान केन्द्र क्रमांक 197 पर वोट डाला । इसी प्रकार आई.जी. ने शासकीय माध्यमिक शाला पुलिस लाइन के पास मतदान केन्द्र क्रमांक 224 पर अपनी माता जी श्रीमती विमलादेवी श्रीवास्तव उम्र 76 वर्ष एवं धर्मपत्नी डा0 शैफाली श्रीवास्तव सहित मतदान किया । कलेक्टर ने सागर क्लब स्थित मतदान केन्द्र पर प्रातः 7.00 बजे वोट डाला । इस केन्द्र पर उन्होंने सबसे पहले अपना वोट डाला ।
कमिश्नर-आई.जी. ने भ्रमण कर लिया मतदान का जायजा

सागर । सागर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव 2014 के लिये हुये मतदान का संभागायुक्त आर.के.माथुर एवं पुलिस महानिरीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने शहर का भ्रमण कर जायजा लिया । भ्रमण के दौरान उन्होंने चुनाव व्यवस्था, शांतिपूर्ण मतदान का जायजा लिया । उन्होंने मतदाताओं को मतदान में कोई असुविधा न हो, इस बात पर विषेष ध्यान दिया । कमिष्नर एवं आई.जी. ने भ्रमण के दौरान गर्ल्स डिग्री कालेज, महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकन्ड्रीय स्कूल, गुजराती बाजार स्थित सरस्वती षिषु मंदिर उ0मा0 विद्यालय, पं.रविषंकर शुक्ला कन्या उ0मा0वि0, मछरियाई क्षेत्र तथा संत रविदास वार्ड क्षेत्र के मतदान केन्द्रों को देखा तथा वहां उपस्थित बी.एल.ओ. को आवष्यक दिषा निदेष दिये । उन्होंने उक्त मतदान केन्द्रों से संबंधित बी.एल.ओ. को सख्त हिदायत दी कि कोई भी मतदाता जिसका मतदाता सूची में नाम है, वह बिना मतदान के नहीं जाये । ऐसा पाये जाने पर संबंधित बी.एल.ओ. पर कठोर कार्रवाई की जायेगी । कमिष्नर एवं आई.जी.ने स्वयं मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये बी.एल.ओ. से पर्ची दिलवाई, जिससे मतदाता मतदान कर सके ।
            कमिष्नर ने बी.एल.ओ. को हिदायत दी कि वे मतदान केन्द्र के बाहर बैठे तथा जिन मतदाताओं को पर्ची नहीं मिल पाई है, उनकी पर्ची बनाये तथा संबंधित मतदान केन्द्र पर भेजें, ताकि मतदाता सुविधाजनक तरीके से मतदान कर सकें । बड़ा करीला के मतदान केन्द्र क्रमांक-5 पर 115 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती मेहबूबन ने मतदान किया । इस बुजुर्ग महिला का नाम मतदाता सूची में नहीं मिलने पर कमिष्नर ने शासकीय वाहन से अन्य मतदान केन्द्र पर भेजा, लेकिन वहां भी नाम नहीं मिला तो तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना सोलंकी को बुलाया और लेपटाप पर नाम देखा गया । नाम मिलने पर मतदान केन्द्र क्रमांक-5 पर उक्त महिला को मतदान कराया गया । उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देष दिये कि मतदान केन्द्र क्रमांक एक से आठ एवं 13 की सूची मंगवायें तथा अतिरिक्त स्टाफ लगाकर मतदाताओं के नाम सूची में खोजे तथा शासकीय वाहन से संबंधित मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को भेजकर मतदान करायें ।
बामोरा में वोट डाला भूपेन्द्र सिंह ने

मध्यप्रदेश शासन के परिवहन, विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर संसदीय क्षेत्र स्थित अपने गृह ग्राम बामोरा के मतदान केन्द्र पर मतदान किया। इसके पश्चात उन्होंने खुरई सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मतदान केन्द्रों के आसपास स्टालों पर तैनात किए भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने भी बामोरा के मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला
 मंदिर में पूजा अर्जना के बाद वोट डाली गोविंद सिंह ने

लोकसभा चुनाव के महापर्व पर गुरूवार को 16 वीं लोकसभा के लिये हुये मतदान में सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह ने अपने गृह ग्राम जेरई में मतदान किया। प्रातः उन्होनें पत्नी श्रीमति सविता सिंह के साथ सबसे पहले गांव के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। उसके बाद ग्राम जेरई के शासकीय स्कूल बनाये गये मतदान केन्द्र पहंुचकर अपनी वोट डाली। मतदान करने के तुरंत बाद कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह नरयावली, जरूआखेड़ा, खुरई होते हुये बीना पहंुचे रास्तें मे उन्होने पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों मे चल रहा मतदान की जानकारी कांग्रेस के पोलिंग ऐजेण्टो और वरिष्ठ पदाधिकारियों से ली। कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह मतदान के दौरान पूरे दिन लगातार संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पहंुचकर मतदान की जानकारी लेते रहे। उन्होनें सिरोंज, शमशाबाद, कुरवाई आदि क्षेत्रों मे पहंुचकर मतदान केन्द्रों पर हो रहे मतदान की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जानकारी ली।





Monday, April 14, 2014

अनदेखी



विकसित हो रही हैं अवैध कालोनियाँ

मनोज शुक्ला 

सागर। शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में भी अवैध कालोनियाँ विकसित हो रही हैं। लेकिन जिला प्रशासन की अनदेखी की वजह से ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। फल्स्वरूप जमीन- जायदा खरीदने वाले ठगे जा रहे हैं। हालांकि अवैध कालोनाइजर्स के खिलाफ 7वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। फिर भी ऐसी विकसित प्रापर्टी की पटवारी से लेकर एसडीएम तहसीलदार टी-पी और नगर निगम तक लापरवाही बरत रहे हैं।

       हाल ही में रजाखेड़ी निवासी कपिल दुबे और राजूराज ने कलेक्टर सहित महानिरीक्षक पंजीयन को शिकायत भेजी है। इतना ही  नहीं टाउन एंड  प्लानिंग को जानकारी भेजी है। लेकिन कार्रवाई नहीं करना संरक्षण की ओर इशारा करती है। टाउन एंड  प्लानिंग ने अभी तक केवल पूरे जिले में 9 भूमि विकास नियमों के तहत अनुमतियाँ जारी की हैं। जबकि पूरे जिले में करीब-करीब 100 से अधिक कालोनियाँ विकसित हो रहीं हैं। इसके अलावा कालोनाइजर्स क्त के तहत बमुश्किल 10 से अधिक लाइसेन्सधारी नहीं हैं। इस तरह अवैध कालोनियों के जाल से सभी पक्ष अंजान बने बैठे हैं। इसका खामियाजा खरीददार भोग रहे हैं। राजस्व विभाग के कर्मी तो अपना सुविधा शुल्क लेकर दूर हो जाते हैं। बाद में ख़रीदारों को पग-पग पर पैसे लुटाना पड़ते हैं,तब कहीं जाकर प्रापर्टी बचा पते हैं। 

      इसी प्रकार प्रापर्टी के दलाल ख़रीदारों से मोटी रकम ऐंठकर प्रचलित गाइड लाइन के अनुसार रजिस्ट्री करा देते हैं। जिससे लाखों की प्रापर्टी कोड़ियों के दाम के रूप में हासिल होती है। एस नहीं है कि य केवल ख़रीदारों के घाटे का सौदा साबित होता है वरन स्टांप ड्यूटी की चोरी भी हो रही है। जिसके प्रति उप-पंजीयक लापरवाही बरत रहे हैं। वे वेचवार से पूंछ लेते है कि पैसे पूरे मिल गए लेकिन यह पूंछना भूल जाते है कि खरीदार ने कितनी रकम चुकाई है। दस्तावेज़ लेखक सहित बेचवार उल्टे-सीधे दाम वसूल लेते हैं। शिकायतों की सुनवाई नहीं होने से पावर ऑफ एटार्नी के सहारे बेचवार बेजा लाभ कमा रहे है। 

       इसी प्रकार ऐग्रीमेंट और नामांतरण की प्रक्रिया भी पूरी नहीं होती है। जबकि इनका भी पंजीयन करने का प्रावधान है। उप-पंजीयक ने ऐसे सवालों से किनारा कर लिया। दूसरी और टी-पी कर्मियों ने जानकारी के बाद भी कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखाई।  खासतौर से संजय ड्राइव से लेकर बालाजी तक,भोपाल रोड,राजमार्ग,तिली,आदि क्षेत्रों में जिला प्रशासन की नाक के नीचे यह सब हो रहा है। फिर भी वे बेखबर बने बैठे हैं।      

Tuesday, April 8, 2014

लोकसभा चुनाव 2014




अजीबो गरीब संयोग है सागर सीट पर
मनोज शुक्ला
सागर। लोकसभा चुनाव में अजीबो गरीब संयोग है। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बीच रोचक मुक़ाबला है। भाजपा से पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव को सुरखी विधान सभा चुनाव में हराकर परिवहन मंत्री पहली बार विस पहुंचे थे।अब उनके उपर ही लॉस उम्मीदवार का चुनाव संचालक बनाकर जीतने की पार्टी ने जि़म्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार विस चुनाव में भी कांग्रेस के गोविंद राजपूत को हारने का जिम्मा उन्हीं से हरे प्रत्याशी राजेंद्र सिंह को मिली थी। इसके अलावा भाजपा के चुनाव संचालक भूपेंद्र सिंह को पहली बार विस चुनाव में हराकर गोविंद राजपूत विधान सभा में पहुंचे थे। वैसे सुरखी में जब  यादव कांग्रेस से जुड़े थे तब वे राजपूत को जीतने में लगे रहे हैं। लेकिन आज भाजपा आने के बाद उन्हीं के खिलाफ लड़ रहे हैं। कांग्रेस की उपेक्षा के कारण पिछला लॉस चुनाव भाजपा के लिए वरदान साबित हुआ था। लेकिन इसके अलावा पिछले चुनाव का इत्तफाक दोहराया गया तो सुरखी विस से हारे प्रत्याशी की झोली में लॉस सीट चली गई थी। अब तो भाजपा  चुनाव संचालक, भाजपा प्रत्याशी,कांग्रेस प्रत्याशी  तीनों ही सुरखी से हार का सामना कर चुके हैं। अब देखना है कि इस बार किसकी किस्मत में दिल्ली दरबार का सुख भोना लिखा है। 
भाजपा प्रत्याशी को जितायें
सागर। केन्द्र में इस बार भाजपा की सरकार बनना तय है। इसलिए सागर संसदीय क्षेत्र से हमें अपने प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण यादव को विजयी बनाना है। जिससे कि इस क्षेत्र का विकास कराया जा सके। सांसद के रूप में मैनें केन्द्र सरकार के समक्ष जिन मांगों को उठाया था, उन्हें श्री यादव के माध्यम से पूरा कराया जाएगा। उक्त उद्गार सागर संसदीय क्षेत्र के चुनाव संचालक भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी, झींकनी, रजवांस और बरोदिया सेक्टर की बैठकों में व्यक्त किए।  दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो हमारे प्रदेश का विकास तेजी से होगा। प्रदेश के जो काम रूके हुए हैं, उन्हें पूरा कराने की शुरूआत होगी। सागर लोकसभा क्षेत्र से लक्ष्मीनारायण यादव के रूप में हमारा सांसद होगा तो हम उनके माध्यम से केन्द्र से यहां का विकास करा सकेंगे।
विधायक का जनसम्पर्क 
 लोकसभा से प्रत्याषी लक्ष्मीनारायण यादव के पक्ष में सागर विधायक षैलेन्द्र जैन  ने बल्लभनगर, चन्द्रषेखर, रामपुरा एवं इतवारी वार्ड के मतदाताओं के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा को विजयश्री दिलाने का आर्षीवाद लिया। जनसंपर्क प्रारंभ के पहले बल्लभनगर स्थित बड़ी देबी मंदिर में पूजा अर्चना कर जनसंपर्क प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर सागर विधायक ने कहा सागर के संपूर्ण विकास के लिये भाजपा के प्रत्याषी को विजयश्री दिलाने का आर्षीवाद मतदाता प्रदान करें।
कांग्रेस का जनसंपर्क       
कांग्रेस प्रत्याषी गोविंद राजपूत  जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सविता  राजपूत ने गांधी चौक, मोहन नगर व नरयावली नाका वार्डो में जनसंपर्क करते हुए घरों के अंदर तक जाकर महिला वर्ग में अपनी पहुंच बनाने का काम किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने विकास के नाम पर भाजपा द्वारा की जा रही वादाखिलाफी पर तीखा आक्रोष जताकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का भरोसा जताया। बी.एस. जैन धर्मषाला के सामने श्री राम चौक से प्रारंभ किए गए जन सपंर्क में  नुक्कड सभाओं को संबोधित किया। कांग्रेस प्रत्याषी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। 

आदर्श संगीत महाविद्यालय




कला पारखियों का नहीं है 

वास्ता आदर्श से

मनोज शुक्ला
  
सागर। ललित कला मण्डल द्वारा संचालित आदर्श संगीत महाविद्यालय में खुलासा हुआ है कि यहाँ पदस्थ प्रभारी प्राचार्य सुनील भट्ट दागदार छबि के हैं। फिर भी मण्डल अध्यक्ष कि कृपा के वे लंबे अरसे से इस पद पर बने थे। लेकिन अध्यक्ष पर जब  संरक्षणके आरोप लगने  लगे तो हाल ही में उन्हें पद से हटा दिया। इस घटना से उजागर होता है कि कला पारखियों का आदर्श से वास्ता नहीं है।
      गौरतलब है कि प्रभारी प्राचार्य पर लोकयुक्त में मामला विचाराधीन है। फिर भी जानकर मण्डल ने पद लायक बनाकर रखा था। वैसे  भी यहाँ पर नकली टाइप के कला प्रेमी कालेज चला रहे हैं। एक अत्यधिक व्यस्त डॉ एक कभी कुत्ते पालने का शौकीन रहा एक एसी महिला जो अपने नाम को जिंदा रखने हरेक संस्था से जुडने में गर्व महसूस करती हैं। जबकि यहाँ पर शुरुआत के दिनों में वास्तविक कला प्रेमी जुड़े थे। फलस्वरूप कुमार गंधर्व जैसी हस्ती ने आधारशिला रखी थी।लेकिन धीरे धीरे इसे हथियाने की साजिश रची गई। जिससे असली पारखी दूर हो गए,यही कारण है कि आज भी भवन पूरा नहीं हो सका है। परिसर की कोई सुरक्षा नहीं है,दूसरी ओर यहाँ की बुनियाद हिलाकर अपनी बुनियाद मजबूत करने में जुट गए हैं।
       वैसे यहाँ पर कवि अशोक वाजपई की कृपा दृष्टि रही है। लेकिन उन्हें भी कोई सिला नहीं मिला। कालेज के सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों को आज भी समय और शासन मापदण्डों के अनुरूप नहीं दिया जा रहा है। दूसरी ओर स्वयं के संस्थान,बेटे,बेटी को नामचीन कलाकार बनाने में तन्मयता से जुटे हैं। लेकिन यहाँ के विद्यार्थियों को नाम और नया मुकाम दिलाने की दिशा में पहल नहीं होती है। यहाँ तो केवल शोषण को तबब्जों मिलती है