मुख्यमंत्री ने बुन्देलखंड अंचल में बेटी बचाओ अभियान की अलख जगाई
मां की कोख को न बनने दे कत्लखाना
सागर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुन्देलखंड के टीकमगढ जिले के नगर पंचायत क्षेत्र पलेरा में बेटी बचाओ अभियान की शुरूआत की। यहां आयोजित एक आमसभा में मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय का आव्हान किया कि मॉं की कोख को कत्लखाना नही बनने दे । उन्होंने बेटी बचाने के लिए राज्य सरकार के संकल्प को दृढता के साथ दोहराते हुए कहा कि बेटी को बचाने हेतु सरकार के साथ समाज भी सक्रियता के साथ आगे आये । कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन एवं टीकमगढ जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया, आदिम जाति कल्याण राज्यमंत्री हरिशंकर खटीक, सांसद वीरेन्द्र खटीक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा राय, पूर्व विधायक एवं बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बेबीराजा, खरगापुर विधायक अजय यादव, छतरपुर की विधायिका श्रीमती श्रीमती ललिता यादव, बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष उमेश शुक्ला, सागर आई.जी. जे.पी.सिंग, छतरपुर डी.आई.जी. वेदप्रकाश शर्मा, नगर पंचायत पलेरा के अध्यक्ष, कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन, पुलिस अधीक्षक आकाश जिंदल, जिला पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन, छात्र-छात्राये तथा आम लोग उपस्थित थे। चौहान ने उपस्थित समुदाय से अपील करते हुए कहा कि बेटियो को बचाने के लिए घर-घर जनजाग्रति संदेश पहुंचाये । उन्होंने कहा कि बेटियो के बिना दुनिया नही चल सकती । परिवार में बेटो के साथ-साथ बेटियो का होना भी नितांत जरूरी है।
श्री चौहान ने विनम्रता से उनके स्वयं के स्वागत को परे रखते हुए बेटी बचाओ अभियान का बुन्देलखंड में अलख जगाने के लिए कन्याओं के पैर पूजे । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश से बेटी और बेटे के भेदभाव को दूर करने के लिए समाज के सभी वर्गो का सहयोग जरूरी है । श्री चौहान ने कहा कि जहां बेटियो की पूजा होती है वही लक्ष्मी, सरस्वती एवं काली निवास करती है । उन्होंने कहा कि यदि बेटी को नही बचाओगे तो बेटे के लिए बहु कहां से लाओगे । उन्होंने कहा कि बेटियां परिवार का धर्म एवं दर्पण भी है । माता-पिता बेटियो को पराया नही समझे । बेटी शादी होने के बाद भी अंतिम श्वांस तक आत्मा से माता-पिता एवं परिवार के प्रति समर्पित होती है । आज बेटियां अनेक उच्च पदो पर आसीन होकर देश की सेवा कर रही है । उन्होंने कहा कि बेटी को पराया समझकर मानव धर्म की अनदेखी न करें ।
शिक्षा कोष हेतु 50 करोड
मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओ की समस्याओं के निदान के लिए 50 करोड रूपये से शिक्षा कोष बनाने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्र-छात्राओ को उच्च शिक्षा हेतु दिए जाने वाले ऋण को उपलब्ध कराने के लिए संवेदनशील है । इस हेतु उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली ऋण प्रक्रिया को ओर अधिक सरल बनाया जायेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा हेतु लिये गये ऋण राशि के ब्याज को सरकार चुकता करेगी । उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी दोनो पढे और आगे बढे ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान की जनजाग्रति का अलख जगाने के लिए राज्य सरकार ऐसे परिवार जिनके एक या दो बच्चे है और वो बेटियां है तो ऐसे परिवार को 55 वर्ष की उम्र होने पर राज्य सरकार द्वारा पेंशन दी जायेगी । आरंभिक कार्यवाही शुरू हो चुकी है । चौहान ने कहा कि राज्य सरकार छात्राओ के साथ-साथ छात्रों को भी निःशुल्क गणवेश उपलब्ध करा रही है । उन्होंने बताया कि निःशुल्क गणवेश एवं साईकिल की राशि माता-पिता के बैंक खाते में जमा कराई जाती है मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गांव की बेटी योजना का लाभ अब निजी महाविद्यालयो में अध्ययन करने वाली छात्राओ को भी मिलेगा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत पलेरा में 6 करोड 98 लाख 6 हजार रूपये की लागत से निर्मित शापिंग काम्पलेक्स के प्रथम एवं द्वितीय चरण के मैरिज हाउस के निर्माण कार्य, मंडी रोड पर निर्मित 25 दुकानो के निर्माण, नगर परिषद कार्यालय के प्रथम तल के निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी सहित अन्य कार्य एवं 253 लाख लागत से निर्मित होने वाले कार्यो की आधारशिला रखी ।
कानून जनता के लिए है
मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत क्षेत्र पलेरा में लोगो की मांग पर आबादी क्षेत्र की घोषणा करते हुए कहा कि कानून जनता की सुविधा के लिए है । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसा कानून जिससे जनता को तकलीफ हो उसे बदल देंगे । उन्होंने साफ शब्दो में कहा कि राज्य की सरकार जनता की तकलीफ को दूर करने के लिए संकल्पबद्ध है । आम लोगो को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यदि कानून नही है तो वे लोकहित में नया कानून बनाने से भी नही चूकेंगे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्राथमिक शाला फुटेरा को उन्नयन करने की घोषणा की ।
प्रचार रथ में भ्रमण किया मुख्यमंत्री ने
मुख्यमंत्री बुंदेलखंड क्षेत्र में बेटी बचाओ अभियान की जाग्रति आम लोगो विशेषकर ग्रामीण अंचलो तक पहुंचाने के लिए प्रचार रथ में भ्रमण किया । उल्लेखनीय है कि बेटी बचाओ अभियान की जन जाग्रति लोगो तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री लोगो में अलख जगा रहे है । वे बेटी बचाओ अभियान के प्रचार रथ में भ्रमण कर रहे है । मुख्यमंत्री ने सडक के दांए एवं बाएं खडे लोगो से संवाद स्थापित करते हुए बेटी बचाओ के लिए जागरूक कर रहे है । उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति बेटी बचाने और दुनिया में आने वाली नवजात बेटी को लाने का संकल्प लें । मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक स्थलों तथा घरो में की जाने वाली पूजा अर्चना में परिवार के प्रत्येक व्यक्ति कन्या के जन्म का वरदान मांगे और भ्रमण हत्या नही करने का संकल्प लें । उन्होंने कहा कि बेटियो से बेईमानी न करें, बेटियो को उनका हक दें । उन्होंने कहा कि बेटी हम बचायेंगे, बहु तुम्हें दिलायेंगे का संकल्प समाज का हर व्यक्ति लें ।मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत पलेरा, रमपुरा निवावरी, फुटेरा चक्र नंबर 2 और खरगापुर में बल्देवगढ विकासखंड के खंडस्तरीय मेले में भाग लिया और लोगो को बेटी बचाओ के लिए शपथ दिलाई ।
अंत्योदय मेले में 12 करोड से अधिक राषि का लाभ बांटी
सागर । प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने टीकमगढ जिले के प्रवास के दौरान बेटी बचाओ अभियान की अलख जगानेे गांव गांव भ्रमण किया। बेटी बचाने के इस अभियान दौरे के खरगापुर पड़ाव मंे मुख्यमत्री ने उपस्थित जन समूह को बेटी बचाने केेे लिए हाथ उठा कर सकल्प दिलाया । साथ ही अंत्योदय मेले के माध्यम से 9787 हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओ में 12 करोड 6 लाख 20 हजार 347 रूपये का लाभ उपलब्ध कराया गया।खरगापुर में बेटी बचाओ कार्यक्रम की षुरूआत मुख्यमंत्री ने पांच कन्याओं के पैर पूजन से की। मुख्यमंत्री ने अपार-जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि हमने दीन-दुखियो व गरीबो की आखो के आंसू पोछ लिए तो यही भगवान की सच्ची पूजा होगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच के अनुसार हम अंत्योदय मेेले लगा रहे है जहा एक जगह गरीबो को योजनाओ का लाभ मिले और लाभ सीधे हितग्राही के हाथ तक पहुचे। लोगो के काम समय पर हो इसके लिए लोकसेवा प्रदाय की गांरटी अधिनियम लागू किया गया है। जिसमें निर्धारित समय तक काम नही करने पर जिम्मेदार अधिकारी को जुर्माना देना होगा और बसूल किया जुर्माना का भुगतान -आवेदक को दिया जावेगा। विद्युत सेपरेसन योजना के माध्यम से गांव षहर व खेतो को अलग-अलग बिजली पहुचाई जायेगी और अगले दो साल में लोगो को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। खरगापुर को तहसील का दर्जा, दो बड़ी सिचाई परियोजनाओ की स्वीकृती और उपज मंडी को कृषि मंडी का दर्जा भी वर्तमान प्रदेष सरकार ने ही दिया है। और आगे भी इस क्षेत्र के विकास में कोई ओर कसर नही छोड़ी जायेगी।मुख्यमंत्री ने कहा की हम सब धन दौलत और संपत्ति के लिए लक्ष्मी जी की, ष्षक्ति और ताकत के लिए चंडी देवी की और बुद्धि प्राप्ति के लिए सरस्वती देवी की पूजा करते है। किन्तु घर में कन्या के जन्म होने पर खुषी नही मनाते उन्होने कहा कि बेटियो और बेटो के बीच भेदभाब न करे। कन्या को जन्म से पूर्व गर्भ मे ही मारने का दुष्कर्म और पाप न तो स्वयं करे और न ही आसपास होने दे। उन्होने समझाईस दी कि मां के गर्भ को कत्लखाना बनने से रोकने में सभी सहभागी बने। मुख्यमंत्री ने कहा बेटियो को पराया धन न समझे। अब बेटिया भी बेटो की तरह अपने मां बाप की सेवा करने समर्थ हो गई है इसके लिए सरकार ने केवल दो बेटिया होने पर उनके माता पिता को 60 साल की आयु से पंेषन देने का निर्णय ले लिया है। समारोह अवसर पर जल संसाधन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जंयत मलैया, उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने अपना सम्मान नही कराया
मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ने आज टीकमगढ़ जिले में बेटी बचाओ अभियान भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आयोजित समारोहो में स्थानीय जन प्रतिनिधिओं और आयोजको द्वारा उनका माल्यापर्ण द्वारा किये जाने वाले सम्मान पर विराम लगा दिया और कहा कि वे आज बेटियों का सम्मान करने यहा आये है इसलिए मुख्यमंत्री को जो मालाये पहनाई जानी है वे सभी मालाये कन्याओ को पहनाकर उन्हे सम्मानित किया जाए।
बहनो एवं भांजियो से मांग लिया वरदान
सागर | मुख्यमंत्रीशिवराजसिंह चौहान का बुन्देलखंड टीकमगढ जिले का प्रवास कई मायनो में अनूठा रहा । चौहान ने टीकमगढ जिले के पलेरा से शुरू किए गए बेटी बचाओ जनजाग्रति की अलख दुरस्थ क्षेत्र निवाडी तक किए गए करीब 150 किलोमीटर के दायरे में जगाया । मुख्यमंत्री के भ्रमण को बुन्देलखंड निवासियो ने भी हाथो हाथ लिया । विपरीत मौसम के बावजूद अनेक स्थानों पर सैकडो की तादाद में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए मंगलकलश एवं दीप लेकर उपस्थित महिलाओं ने जहां मुख्यमंत्री के स्वागत में कोई कोर कसर नही छोडी वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी बहनो एवं भांजियो से प्रदेश में तेजी से गिर रहे लिंग अनुपात को दूर करने के लिए शुरू किए गए अनूठे बेटी बचाओ अभियान की जन जाग्रति के लिए वरदान मांग लिया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपनी बहनो एवं भांजियो से अपील करते हुए कहा कि वे अब अपने भाई एवं मामा को यह भरोसा दिलाये कि बेटी बचाओ अभियान में समर्पित भावना से कार्य करेंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान की अपील पर ना सिर्फ ग्रामीणजनो ने वरन् खरगापुर एवं जतारा विकासखंड में संपन्न हुए खंड स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय मेले में बेटी को बचाने का संकल्प लिया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आशा जताई कि बुन्देलखंड में किया गया उनका प्रवास कई मायनो में मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने भरोसा दिलाया कि बुन्देलखंड के विकास के लिए प्रदेश सरकार दृढसंकल्प है । और विकास को सतत गति देने के लिए कोई कोर कसर नही छोडी जायेगी । मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वागत में अंधेरा होने के बावजूद जहां सैकडो की संख्या में महिला एवं बच्चियां कलश एवं दीप लेकर उपस्थित थी वही बडी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित थे । ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री के पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया ं इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी अपनी सादगी एवं आत्मीयता से लोगो को मन मोह लिया । उन्होंने स्थानीय लोगो से क्षेत्र में हुए विकास के साथ साथ स्थानीय समस्याओं को भी जाना और समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया । इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोगो से बेटी बचाओ अभियान में समर्पित भावना से सहयोग करने की अपील की । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम पंचायत सरकरवारा में पूर्व सरपंच दक्षपाल सिंह परमार के नाम से हाईस्कूल नामकरण कराने की घोषणा की।
तहसील की सौगात दी
सागर |. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ जिले के प्रवास के दौरान जतारा विकासखंड की नगर पंचायत लिधौरा को तहसील बनाने की घोषणा की । शुक्रवार को लिधौरा प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इसी माह से लिधौरा वासियो को तहसीली संबंधी राजस्व कार्यो की सौगात मिलेगी । जहां जरूरत के अनुसार कार्यालय एवं राजस्व अधिकारियों की पदस्थापना की जायेगी। म्ुख्यमंत्री ने कहा कि लिधौरा क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी उस क्षेत्र विशेष में नागरिको की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी स्थापित की जायेगी ।
जनता ही हमारे लिये भगवान है- मुख्यमंत्री
अरबों की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया
सागर |. बेटी बचाओ अभियान की गांव गांव अलख जगाने टीकमगढ़ जिले के प्रवास पर आये प्रदेष मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान ने जतारा जनपद मुख्यालय पर आयोजित बेटी बचाओ अभियान कार्यक्रम और अंत्योदय मेला में 24 हजार 501 हितग्राहियों को लाभान्वित कर 8 करोड़ 20 लाख रूपये की अनुदान राषि वितरित की। उन्होंने इस अवसर पर टीकमगढ़ जनपद और जतारा क्षेत्र के 1 अरब 85 करोड़ 25 लाख 68 हजार रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया । इसमें 1 अरब 63 करोड़ 29 लाख 11 हजार रूपये की लागत के विकास कार्यो का षिलान्यास और 21 करोड़ 96 लाख 97 हजार रूपये की लागत से निर्मित विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने जतारा महाविद्यालय में साइंस एवं कामर्स की कक्षाएं प्रारंभ कराने की भी घोषणा की । उन्होंने बेटी बचाओ अभियान के तहत कुमारी नैन्सी ठाकुर और कुमारी भूमिका मिश्रा के पांव पूजन किये तथा उपस्थित हजारों जन को बेटी बचाओ के लिये संकल्प दिलाया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल जतारा ही नहीं बल्कि आसपास के गांव के विकास के लिये धन की कमी नहीं है, उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति के तहत फीडर सेपरेषन का कार्य चल रहा है इस पर 9 हजार करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे तथा दिसम्बर 12 तक फीडर सेपरेषन का कार्य पूरा करा लिया जायेगा। गांव गांव में 2013 तक 24 घंटे बिजली देने का सपना पूरा करेंगे। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। विकास के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के तहत दीन दुखियों की सेवा सरकार का लक्ष्य है, जनता ही हमारे लिये भगवान है। गरीबोेत्थान के लिये एक नहीं अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है, एक ही जगह सही ढंग से गरीबों को लाभ मिल जाये इसलिये अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने समय पर काम करने के लिये कानून बनाया है, 16 विभागों की 52 सेवाएं इस कानून के दायरे में रखी गई है, जो अधिकारी कर्मचारी समय पर काम नहीं करेंगे उन्हें जुर्माना के साथ दण्डित भी करने के प्रावधान भी किये गये है, उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों से कहा कि समय पर सेवा देने का काम करें, समय पर काम करना पड़ेगा। बेईमानी से धन कमाने वालों, आय या आमदनी से अधिक सम्पत्ति रखने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है, ऐसे लोगों की सम्पत्ति राजसात करने के लिये कानून बनाया है जिसे केन्द्र की मंजूरी के लिये भेजा गया है। मुख्यमंत्रीने बेटी बचाओ अभियान के तहत लोगों से आव्हान किया कि बेटों जितना प्यार, लाड़ बेटियों को भी देना, बेटी बिना दुनिया चल नहीं सकती, उन्होंने कहा कि 1 हजार बेटों पर 800 बेटियां हैं, यह स्थिति चिंता जनक है। बेटियां यदि ऐसे ही कम होती रहीं तो बहुएं कहा से लाओगे, बेटियां नहीं बचेगी तो यह दुनिया नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को पराया मत समझो बेटी को आने दो, बेटी को जन्म लेने दो, उन्हें आर्षीवाद दो, आगे बढ़ाओ । बेटी बचाने सरकार के साथ समाज को भी खड़ा होना पड़ेगा।
सांसद ट्राफी आयोजन 2 फरवरी से
सागर | सांसद ट्राफी कास्को बाल क्रिकेट टूरनामेंट का आयोजन 2 फरवरी से आयोजित होगा। सांसद ट्राफी के आयोजन के संबंध में लोककर्म सभापति राज बहादुर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रतिभाओं को उभारने एवं उत्साहवर्धन हेतु सांसद ट्राफी कास्को बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सागर संसदीय क्षेत्र के क्रिकेट टीमों को आमंत्रित किया गया है इच्छुक टीमें दिनांक 16 फरवरी से 25 फरवरी 2012 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नगर निगम लोककर्म सभापति कक्ष से जानकारी एवं एन्ट्री फार्म ले सकते है। सागर संसदीय क्षेत्र की समस्त टीमों को आमंत्रित किया जाता है सांसद ट्राफी का आयोजन खेल परिसर एवं नगर निगम स्टेडियम दो स्थानों पर किया जावेगा। समय सीमा में अपनी टीमों के आवेदन जमा करें। राज बहादुर सिंह ने बताया कि सांसद ट्राफी के आयोजन का उद्देष्य सागर संसदीय क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने एवं श्रेप्ठ खिलाड़ियों आगे बढ़ाने हेतु एक बढ़े स्तर पर कास्को बाल क्रिकेट टूरनामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पिछले कई वर्पों से सागर संसदीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया गया है एवं सागर के क्रिकेट से लगाव रखने एवं श्रेप्ठ प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ियों को उत्कृप्ट मंच प्रदान कराने में महती भूमिका अदा की है।
प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा
सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह ने रजाखेड़ी रेलवे फाटक के पास ऊपरी पुल निर्माणका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है।
मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने सांसद को जानकारी दी है कि सागर-मकरोनिया खंड पर सडक़ ऊपरी पुल एवं सीमित ऊंचाई वाला पुल बनाने की सहमति राज्य सरकार द्वारा दे दी है।
हत्या का प्रकरण दर्ज
सागर |थाना बीना के के तहत 302,323,294,34 में प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना ग्राम बिलघई क्षेत्र की है। प्रार्थी श्रीमती सुखवती पत्नि कन्छेदी अहिरवार उम्र 50 साल नि0 बिलघई के कथनानुसार मृतक कन्छेदी पिता लछुआ अहिरवार उम्र 53 साल नि0 बिलघई को आरोपी 1- धर्मेन्द्र तनय् रामस्वरूप अहिरवार 2- रामस्वरूप तनय् कमोदी अहिरवार नि0 बिलधई द्वारा बच्चों की लड़ाई पर से आरोपियों ने लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी। आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
अवैध शराब जब्त
थाना बण्डा के तहत 2 धारा 34 आबकारी अधि0 का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना ग्राम हनौता घटिया क्षेत्र की है। आरोपी राजसिंह पिता मुल्लू लोधी नि0 घटिया हनौता के पास से अवैध 95 पाव देशी शराब कुल कीमत 2,850/-रूपये जप्त की गई है। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार थाना बण्डा ने धारा 34 आबकारी अधि0 का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना नैनधरा बस स्टेण्ड क्षेत्र की है। आरोपी कटारे उर्फ रामसिंह पिता सिरदार लोधी नि0 नैनधरा के पास से अवैध 16 पाव देशी शराब कुल कीमत 560/-रूपये जप्त की गई है। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
No comments:
Post a Comment