.
ब्रेड फैक्टी के लोगो ने मजदूरो को धमकाया
सागर। जनसुनवाई में षासकीय प्राथमिक षाला सुभाषनगर की प्रधानाध्यापक श्रीमती विमला देवी जाटव ने आवेदन दिया कि उन्होंने ष्षाला से लगी खाली जमीन पर 3 जनवरी 2012 को दीवार बनवाने क निर्माण कार्य ष्षुरू किया था जिसे ललाराम ब्रेड फैक्टी के लोगो ने मजदूरो को धमकाकर बंद करवा दिया है । उक्त जमीन पर ब्रेड फेक्टरी वाले पहले बिजली की डी.पी. लगवा रहे थे जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना में होने से डी.पी.नही लग सकी । उन्होंने अनुरोध किया कि स्कूल की दीवार बनवाने में व्यवधान डालने वालों पर कार्यवाही की जाये ताकि स्कूल की दीवार का निर्माण संपन्न कराया जा सके । इस संबंध में एस.डी.एम. सागर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये उन्होंने 40 आवेदकों की समस्यायें सुनी और उन्हें निपटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जनसुनवाई में षाहपुर नगर के वार्ड क्रमांक 5 के सीताराम, परमलाल, रामचरण आदि निवासियों ने आवेदन दिया िकवे इस वार्ड के स्थायी निवासी है और सन 1950 से अपने सामने की जमीन का उपयोग रास्ता के रूप में कर रहे है अब रास्ते की उक्त जमीन पर उनके स्वामित्व मालिको ने कब्जा कर लिया है जिससे आवेदको का रास्ता बंद हो गया है । उन्होंने अनुरोध किया कि रास्ते की जमीन से अतिक्रमण हटवाकर रास्त खुलवाया जाये । अपर कलेक्टर ने इस सबंध में शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और संबंधित तहसीलदार को मौका मुयाअना कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । जनसुनवाई में लक्ष्मीपुरा वार्ड निवासी श्रीमती मंजूलता जैन ने आवेदन दिया कि उन्होंने 20 जनवरी 11 को नारायण प्रसाद पटैल से मोतीनगर वार्ड के खसरा नं. 108 में से 716 वर्ग फुट जमीन रजिस्टर्ड बैनामा से क्रय की थी । इसके पश्चात नारायण प्रसाद की पुत्री रामवती ने अवैध रूप से उक्त जमीन 19.12.2011 को अन्य अनावेदकों को बेच दी है और अब अनावेदक मकान निर्माण कराने में बाधा डाल रहे है । उन्होने अनुरोध किया कि अवैधानिक रूप से 19.12.2011 को की गई रजिस्ट्री को निरस्त किया जाये तथा मकान निर्माण में व्यवधान डालने वालो पर कार्यवाही की जाये । इस संबंध में एस.डी.एम.सागर को जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर करेंगे सम्मानित
सागर । जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। समारोह को विस्तृत स्वरूप देने के उद्देश्य से इसे मतदान केन्द्र और जिला स्तर पर मनाया जा रहा है।राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर प्रचार विषयक पर्चे और पोस्टर प्रचार.सामग्री से लोगों के राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहों में हिस्सेदारी का आव्हान किया गया है। शहरों और गाँवों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर यह पोस्टर, होर्डिंग्स लगाए जाए।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार इस दिवस पर 18 से 19 साल उम्र के पहली बार मतदाता बने युवक-युवतियों को सम्मानित कर मतदाता परिचय.पत्र प्रदान किए जाएंगे और बेज लगाया जाएगा। उन्हें जागरूक मतदाता होने की शपथ ी दिलाई जाएगी।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन में महिला.बाल विकासए स्कूल और उच्च शिक्षा विागों की प्रमुख ागीदारी तय की गई है। स्कूल और कॉलेजों के चयनित छात्र-छात्राएं वििन्न शिक्षाप्रद कार्यक्रमों के संयोजन से जुड़ेंगे।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं के लिए वििन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। इनमें रेली, मैराथन दौड़, पेंटिंग, पोस्टर, कार्टून, पतंग, ग्रीटिंग-कार्ड, कैलिग्राफी, हिन्दी-अंग्रेजी में शपथ-पत्र लेखन और खेल.कूद प्रतियोगिताएँ होंगी। इसी तरह प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक होंगे और लकी.ड्रॉ निकाले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment