एफ.डी.आई., भ्रष्टाचार एवं महंगाई का विरोध
सागर/भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अव्हान पर एफ.डी.आई., भ्रष्टाचार एवं महंगाई के विरोध में पीली कोठी पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि एक तरफ एफ.डी.आई., भ्रष्टाचार और महगाई से पूरा देश आंदोलित है यू.पी.ए, के सहयोगी दल एफ.डी.आई. का विरोध कर रहे है और दूसरी तरफ काग्रेंस कहती है एफ.डी.आई. के भारत मे आने से रोजगार बड़ंेगे। किसानो को इसका लाभ मिलेगा कांग्रेस ऐसा कहकर देश की जनता के साथ ढांेग कर रही है कांग्रेस इस देश की जतना के साथ छल कर रही है, उन्होंने कांग्रेस को देश की लूटनी वाली सरकार बताया श्री सिंह ने कहा कि देश में 10 करोंड़ लोग फुटकर व्यापार करते है औसत संख्या के आधार पर 40 करोंड़ लोगो का फुटकर व्यापार से जीवन यापन चलता है खुदरा व्यापार मे विदेशी निवेश आ गया तो 10 करोंड़ लोग बेरोजगार हो जायेगें । उन्होेने ऊर्जा के क्षेत्र मे संचार के क्षेत्र मे विदेशी निवेश को जायज बताया परंतु खुदरा व्यापार में एफ.डी.आई. का घोर विरोध किया उन्होने कहा कि जहॉ जहॉ वॉलमार्ट की कंपनी आयी वहॉ किसानो की हालत वद से वदतर हो गई अमेरिका, यूरोप, जापान, और इंडोनेशिया जैसे देशों मे इसका घोर विरोध किया लेंकिन आकंठ भ्रष्टाचार मे डूबे कांग्रेसी जो एक मोटी रकम चुनावों मे मिले इसलिये एफ.डी.आई. को भारत मे लाना चाहती हे श्री सिंह ने कहा देश मे लूट मची है कांग्रेस के दोनो हाथ गरीब के साथ नही बल्कि अब काग्रेंस के दोनो हाथ रावर्ट वाड्रा को बनाने में लगी है 2007 मे डी.एल.एफ. ग्रुप के पास कुछ नही था एक जिप्सी गाडी मे चलने वाला रावर्ट वाड्रा 19 लग्जरी कारों में चलने लगा कभी काग्रेंस के नेताओं ने रावर्ट वाड्रा पर आरोप नही लगाये कभी जांच की बात नही कही । सीएजी (कैग) की रिपोर्ट काग्रेंस नही मानती और संविधान व्यवस्था को चलाने वाली कैग को कहती है वह रास्ते से भटक गयी है उन्होनें कई काग्रेसी मंत्रियों को भ्रष्टचार ने आकंठ डूबा बताया श्री सिंह ने कहा कि पेट्रोल डीजल और अब गैस 6 सिलेडर से वर्ष भर का काम चलना नामुमकिन है। उन्होनंे कहा कि एन.डी.ए. की सरकार बनी तो 15 सिलेंडर देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेंगी , श्री सिंह ने कहा कि काग्रेंस से बड़ा आंतकवादी इस देश मे और कोई नही है क्योंकि एक आंतकवादी जब इस देश में घुसता है तो कुछ लोगो की जान लेता है परंतु काग्रेंस पूरे देश की जनता की जान लेने पर तुली हुयी है। किसान के खेत मे पानी नही देश मे बिजली नही किसानो के लिए खाद की पूर्ति नही और काग्रेंस कहती है हमने देश को आगे बढाया, काग्रेंस को माफी मांगना चाहिये भारत देश की जनता से, उन्होने कार्यकर्ताओं से एकजुट होंकर महासंग्राम के लिये तैयार रहने की बात कही और केन्द्र की काग्रेंस सरकार को जड़ से उखाड फेकने का कार्यकर्तायों को संकल्प दिलाया धरना को जिलाध्यक्ष जाहर सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि पूरे विश्व में भारत देश की अपनी एक पहचान है इटली की नीति और इटली का षडयंत्र रचा जा रहा है कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पर चलने वाले भारत देश पर एफ.डी.आई. लादकर देश की अर्थव्यवस्था को बिगाडने का काम कर ही है कहते है किसानो को लाभ होगा छोटे -छोटे किसानो को समझौते कराकर खेंती करायेगे और उन्हें उनकी शर्तो पर काम करना पडेगा
No comments:
Post a Comment