कुल दृश्यपृष्ठ

Friday, December 14, 2012

लापरवाही


छात्रावास अधीक्षक निलंबित

सागर ।कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने जिले में छात्रावासी व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले एक छात्रावास अधीक्षक श्यामलाल अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
      कलेक्टर द्वारा जारी निलम्बन आदेश  में उल्लेख किया गया है कि अधीक्षक उच्च श्रेणी षिक्षक षासकीय अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास सिरोंजा जिला सागर द्वारा छात्रावासी व्यवस्था में अत्याधिक लापरवाही बरतना, हफ्ते में एक दो बार ही छात्रावास जाना, छात्रावास में गंदगी पाया जाना एवं अनुविभागीय अधिकारी सागर के निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये जाने के फलस्वरूप पदीप दायित्वों के प्रति लापरवाही प्रमाणित होती है । अतः अधीक्षक को म0प्र0 सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 3 के विरूद्ध आचरण माना जाकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उनका अधीक्षक अनुसूचित जाति पो0मै0 छात्रावास सिरोंजा सागर का प्रभार रमेश  कुमार साहू अधीक्षक छात्रावास सिरोंजा को सौपने वावत् आदेशित किया जाता है ।निलंबन काल में श्री अहिरवार का मुख्यालय कार्यालय प्राचार्य नवीन कन्या आदर्श  आश्रम बडतुमा सागर रहेगा ।

डिजीटल सिग्नेचर बनवाने के निर्देश

सागर। लोक सेवा के प्रदाय की गारन्टी अधिनियम के अंतर्गत अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु पदाभिहीत/प्रथम अपीलीय/द्वितीय अपीलीय अधिकारियों और उनके सहायक अधिकारियों के डिजीटल सिग्नेचर बनवाने के निर्देष दिये गये है । इसी क्रम में कलेक्टर  योगेन्द्र शर्मा ने ऐसे अधिकारियों जिन्होंने अभी तक डिजीटल सिग्नेचर नहीं बनवाये उन्हें अविलम्ब संबंधित एजेन्सी से संपर्क कर डिजीटल सिग्नेचर बनवाने ताकीद किया है ।
      

No comments: