विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी
मुकाबला आज से सागर में
सागर। मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच अंतरराज्यीय विजय मर्चेंट
क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-16 का लीग मैच कल से यहां बम्हौरी रेंगवां स्थित
एमपीसीए क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता के नॉक आउट दौर में पहुंचने के लिए
यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। संभागीय क्रिकेट संघ सागर के सचिव फारूख
खान ने यह जानकारी दी।
मप्र को नॉक आउट दौर में पहुंचने के लिए इस मैच को कम से कम
ड्रा कराना होगा लेकिन राजस्थान की सीधी जीत की स्थिति में उसे नॉक आउट दौर से बाहर
होना पड़ेगा। मप्र की टीम अब तक प्रतियोगिता के अपने पिछले तीन मैचों में उत्तर प्रदेश
से हारी
विदर्भ से जीती थी, जबकि
छत्तीसगढ़ के साथ उसका मुकाबला अनिर्णित समाप्त हुआ था। मैच सुबह 9 बजे
से आरंभ होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
No comments:
Post a Comment