कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, December 5, 2012

टीम बुन्देलखण्ड कान्सेप्ट



टीम भावना से कार्य करने में सफलता  अवश्य  मिलती है:संभागायुक्त


टीम बुन्देलखण्ड कान्सेप्ट पर आधारित बैठक सम्पन्न





सागर /संभागायुक्त  आर.के.माथुर ने सागर जनपद पंचायत क्षेत्र के मैदानी अमले से कहा है कि टीम भावना से कार्य करने में सफलता की पूरी संभावना रहती है, इसमें असफलता की कोई गुंजाइष नहीं है । इसलिये सभी विभागों के ग्रामीण क्षेत्र में तैनात कर्मचारी एक टीम के रूप में कार्य करें और जरूरतमंदो को षासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलायें । श्री माथुर  रवीन्द्र भवन में सागर जनपद पंचायत क्षेत्र के पंचायत सचिव, पटवारी, ए.एन.एम./एम.पी.डब्ल्यू (महिला/पुरूष) पर्यवेक्षक, ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता, जनषिक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा सहायक विकास विस्तार अधिकारियों के साथ टीम बुन्देलखण्ड की अवधारणा पर आयोजित समीक्षा बैठक में संबोधित कर रहे थे । बैठक में कलेक्टर  योगेन्द्र षर्मा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं , संयुक्त संचालक कृषि  डी.एल.कोरी, डी.एफ.ओ.एस.पी.तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे ।

संभागायुक्त ने कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी यदि टीम के रूप में कार्य नहीं करेंगे तो अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे, इसलिये सभी कर्मचारी एक दूसरे से जुड़कर कार्य करें । उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की योजना से संबंधित जरूरतमंद व्यक्ति किसी अन्य विभाग के कर्मचारी के पास आता है, तो उस कर्मचारी का कर्तव्य होना चाहिये कि वह संबंधित विभाग के कर्मचारी से बात करे और उस व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाये । टीम बुन्देलखण्ड पर प्रकाषित पत्रिका “पहल” में यही बताया गया है । उन्होंने कहा पंचायत सचिव एवं पटवारी अपने-अपने प्रभार के गॉंव में सभी विभागों के कर्मचारियों की बैठक करें, एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लें और आपस में बात करें, इससे बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की सीमाएं होती हैं, लेकिन टीम की कोई सीमा नहीं होती है, इसमें हार-जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है । इसलिये जिसे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी षिद्धत से निभायें, यही टीम बुन्देलखण्ड का कान्सेप्ट है ।

कलेक्टर  योगेन्द्र षर्मा ने कहा कि मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिये विषेष प्रयास करने होंगे, इससे बच्चे की जीवन रक्षा का भी सवाल जुड़ा है । इसमें ऑंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आषा कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है । साथ ही टीकाकरण, कपिलधारा योजना के कूप निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंषन सहित अन्य प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में भी गति लाई जाय । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य, संयुक्त संचालक कृषि तथा वन मण्डलाधिकारी ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया ।


 बी.एल.ओ. की बैठक 

संभागायुक्त  आर.के.माथुर ने निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मचारियों से कहा कि जनसंख्या एवं मतदाता का अनुपात तथा महिला पुरूष मतदाताओं का अनुपात निर्वाचन आयोग के नियमानुसार रहेगा, तभी मतदाता सूची सही बन पायेगी । उन्होंने कहा कि यदि यह अनुपात सही नहीं रहा और आयोग द्वारा भेजे गये दल की जॉंच में इसका वाजिव कारण नहीं बता पाये, तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी । संभागायुक्त  ने निर्देष दिये कि पुनरीक्षण कार्य में जनसंख्या एवं मतदाता अनुपात के साथ ही महिला पुरूष के अनुपात का भी विषेष ध्यान रखा जायंे। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष या इससे ऊपर के सभी लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े, फार्म-6 सभी से लिये जाये एवं सभी कालमों की पूर्ति करवाई जाये। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति से फार्म-6 लेने से इंकार नहीं किया जा सकता है । इसमें की गई लापरवाही अक्षम्य होगी तथा गलती पाये जाने पर सख्त कार्रवाही होगी । श्री माथुर ने निर्देष दिये कि कोई बेटी 18 वर्ष की हो गई है तो उसका भी नाम सूची में  अवष्य जोड़ा जाये । इसी प्रकार शादी होकर यदि बहू आई है तो उसका भी नाम जोड़ा जाये। महिला पुरूष का अनुपात सही करने के लिये किसी भी महिला का नाम सूची में जुड़ने से वंचित न रहे संभागायुक्त ने मतदाता पहचान पत्र के बारे में कहा कि किसी का मतदाता पहचान पत्र खो गया हे तो 25 रूपये शुल्क लेकर नया पहचान पत्र बनवाया जाये । इसी प्रकार किसी के पहचान पत्र में कोई त्रुटि है तो उसे निःषुल्क सुधरवाना है । साथ ही नाम कटवाने के लिये निर्धारित प्रारूप में फार्म भरवा कर देना है । उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा कलेक्टर योगेन्द्र षर्मा ने कहा कि मतदाता सूची चुनाव की पवित्रता का महत्वपूर्ण दस्तावेज है । इसकी जिम्मेदारी बी.एल.ओ. को दी गई है । उन्होंने कहा कि मतदाताओं के अनुपात में यदि अन्तर आता है तो बी.एल.ओ. को इसका कारण बताना होगा । इसलिये सभी बी.एल.ओ. आयोग के पैरामीटर पर खरे उतरें ।

समस्त योजनाओं के चैक बांटेंगी महापौर


सागर/नगर पालिक निगम सागर द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं जिनमें राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, जनश्री बीमा योजना, प्रसूति सहायता, कामकाजी महिला प्रसूति सहायता, के समस्त चैकों का वितरण महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार, वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में करेंगी  महापौर कक्ष में उन्होंने इसी तारतम्य में बुधवार को राष्ट्रीय परिवार सहायता के राशि 10-10 हजार के चैक वितरित किए। श्रीमति रामवती पत्नि रमेष रैकवार, बृजेश पुत्र शंकरलाल शर्मा, इतवारी वार्ड, मिहीलाल दुर्गा प्रसाद नरयावली नाका वार्ड को 10-10 हजार के चैक वितरित किए गए। 

No comments: