जनसुनवाई में 103 आवेदकों की समस्यायें सुनी
नसबंदी का
सच-स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रश्न चिन्ह
जिले में
लंबे अरसे से नसबंदी आपरेशन फेल होने की शिकायते मिल रहीं हैं फिर भी स्वास्थ्य महकमा
लापरवाही बरत रहा है। पिछले तीन वर्षों से शाहगढ़ ब्लॉक का एक मामला पेंडिंग है। जिस
पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं प्रमाण पत्र पर फर्जी तरीके से डॉ ने
अपने बचाव में इबारत लिख दी है। साथ ही हितग्राही महिला को मूल प्रमाण पत्र की प्रति
भी नहीं दी जा रही है। ऐसे में चार मामले उजागर होना स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रश्न चिन्ह
लगा रहे हैं। कलेक्टर जनसुनवाई में की गयी शिकायतों से ऐसा कहना लाजिमी है। दूसरी ओर
विभाग केवल लक्ष्यों की खाना पूर्ति में लगा है उसे देखने की फुर्सत नहीं है कि 4-5
बच्चों के बाद नसवानदी आपरेशन औचित्यहीन है
सागर । कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने जनसुनवाई में 103
आवेदकों की समस्याये सुनी और उन्हें निपटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को
निर्देशित किया साथ ही पात्र आवेदको को मौके पर ही लाभ उपलब्ध कराये।
जनसुनवाई में
ग्राम किल्लाई की वन्दना लड़िया ने आवेदन दिया कि उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र जैसीनगर में 27 दिसंबर 2008 को नसबंदी आपरेशन कराया था किन्तु
उसके बाद भी उनकी पांचवी संतान का जन्म हो गया । ग्राम पटना बाबा केसली की संतोषी
साहू ने आवेदन दिया कि उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र केसली में 2 दिसंबर 2011 को
नसबंदी आपरेशन कराया था फिर भी तीसरी संतान का जन्म हो गया । इस तरह
जनसुनवाई में एक दिन में ही चार आवेदिकाओं ने नसबंदी फेल होने संबंधी शिकायतें प्रस्तुत की
। इस संबंध में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ताकीद किया कि
सभी आवेदिकाओं के मुआवजा संबंधी प्रकरण बनाये और प्रभावित महिलाओं को क्लेम राशि का भुगतान
सुनिष्चित कराया जाये । जनसुनवाई में ग्राम सानोधा की विभूति जैन ने आवेदन दिया कि
उन्होंने उ0मा0 विद्यालय सानोधा में 13 जुलाई से 18 अक्टूबर तक 79 दिन अतिथि शिक्षक के रूप में
अध्यापन कार्य किया है और इसके बाद प्राचार्य ने संस्था में आने से मना कर दिया और
मानदेय भी नहीं दिया है । इस संबंध में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को
संबंधित प्राचार्य से तीन दिवस में आवेदिका के मानदेय का वितरण कराये जाने के
निर्देष दिये । जनसुनवाई में ग्राम खेजराहरचंद के नत्थू नारायण आदि 7 ग्रामीणों ने
संयुक्त हस्ताक्षर से आवेदन प्रस्तुत किया कि उनकी भूमि स्वामी की जमीन से
गंगोत्री इंटरप्राइजेस की जे.सी.बी. से मुरम निकाली जा रही है जिससे आवेदकों की
खेती की जमीन प्रभावित हो रही है । इस संबंध में कलेक्टर ने एस.डी.एम.खुरई को
निर्देषित किया कि वे तत्काल स्थल निरीक्षण करायें और आवष्यकतानुसार जे.सी.बी. बंद
करायें । जनसुनवाई में ग्राम अगरिया की प्राथमिक षाला के षाला प्रबंधन समिति
अध्यक्ष श्रीराम ने आवेदन दिया कि समिति के सचिव का कार्यभार प्राथमिक षाला अगरिया
से दूर अन्य स्कूल के षिक्षक का सौपा गया है । जिससे स्कूल की मरम्मत व सुधार
कार्य नहीं हो पा रहे है । इस संबंध में कलेक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी को
निर्देषित किया कि वे पूरे जिले के लिये एक दिषा निर्देष जारी कर दे कि षाला
प्रबंधन समिति के सचिव का कार्य उसी स्कूल में पदस्थ षिक्षक को दिया जाये । अन्यथा
संबंधित बी.आर.सी. के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment