25 हजार का अर्थदण्ड
सागर
।अपर कलेक्टर पी.एस.जाटव ने सागर कटरा बाजार स्थित मे. विजय यादव की यादव खोआ भण्डार
दुकान से अमानक स्तर का खोवा बेचने जाने संबंधी प्रकरण में संबंधित से 25 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूले जाने के आदेष जारी किये है ।
अपर कलेक्टर न्यायालय सागर द्वारा पारित आदेष में उल्लेख में
किया गया है कि विवेचना अनुसार अनावेदक द्वारा अवमानक खाद्य पदार्थ खोआ का विक्रय किया
जाना प्रमाणित है जो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 का उल्लंघन एवं धारा
51 के तहत अर्थदण्ड से दण्डनीय कृत्य है । अतः अधिनियम की धारा
51 के तहत अनावेदक पर शास्ति आरोपित करते हुये राषि 25,000.00 रूपये (पच्चीस हजार रूपये) मात्र के अर्थदण्ड से दण्डित किया
जाता है । अधिरोपित शास्ति राषि 15 दिवस में न्यायनिर्णयन
अधिकारी सागर के पक्ष में संदेय होगी । अधिरोपित शास्ति राषि नियत समयावधि में जमा
न किये जाने पर अधिनियम की धारा 96 के तहत भू-राजस्व की
बकाया की भांति वसूल की जावेगी तथा राषि संदाय होने तक अनावेदक की अनुज्ञप्ति निलंबित
रहेगी ।
भाजपा को आतंकी सिद्ध करें या फिर शिंदे पद छोड़ें:
भूपेन्द्र
सागर।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत के गृह मंत्री
सुशील कुमार शिंदे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं भाजपा को आतंकवादी सिद्ध करें। यदि
सिद्ध नहीं कर सकते तो गृहमंत्री पद से अपना इस्तीफ दें। यह बात उन्होंने मोठी फाटक
पर भाजपा नरयावली मंडल द्वारा आयोजित देश के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पुतला
दहन एवं आमसभा में कही। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत जैसे जिम्मेदार देश के गृहमंत्री
का गैर जिम्मेदार व्यान दुनिया में भारत की छवि धूमिल करता है। श्री शिन्दे के व्यान
से त्यागी, तपस्वियों
और राष्ट्रवादी लोगों का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री शिन्दे उक्त व्यान कांगे्रस
अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहन पर दिया । कांगे्रस ने हमेशा इस देश की जनता के साथ भेदभाव
कर आपसी सद्भाव को बिगाडऩे का काम किया है।
भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि श्री
शिन्दे संघ और भाजपा को आतंकी कह रहे हैं और असली आतंकी अफजल गुरू को फांसी देने में
जानबूझकर विलम्ब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांगे्रस वोट की खातिर मुस्लिम भाईयों
को खुश करने के लिए गैर जिम्मेदार व्यानबाजी कर रही इससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं
को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रदेश
के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मुंबई कांड का मास्टर माइन्ड हाफिस सईद को ‘साहब’ और अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवादी
ओसामा विन लादेन को ओसामा जी कहते हैं तथा हिन्दुवादी विचारधारा के लोगों को आतंकवादी
कहते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांगे्रस ने देश में भ्रष्टाचार किया है, मंहगाई बढ़ाई है, घोटाले किए हैं, आतंकवाद को बढ़ावा दिया
है। ऐसी गैर जिम्मेदार केन्द्र की यूपीए सरकार को उखाड़ फेंके। सभा को नरयावली विधायक
प्रदीप लारिया एवं भाजपा के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
सांसद जन चौपाल में सुनी समस्याएं
सागर।
सांसद भूपेन्द्र ने सांसद जन चौपाल में लोगों की जन समस्याओं को सुना और विभिन्न विभागों
के प्रमुखों को पत्र के माध्यम एवं दूरभाष के माध्यम से समस्याओं को हल कराने के प्रसाय
किए। जन चौपाल में ईसुरवारा के सुदामा राय ने बताया कि ईसुरवारा में पदस्थ पशु चिकित्सक
क्षेत्र में अपनी नियमित सेवाएं नहीं दे रहे हैं। ग्राम आमेट के नन्नेलाल समेत सात
ने सांसद भूपेन्द्र सिंह को आवेदन देकर कहा कि तहसीलदार से निर्णय का पालन कराए। आदिवासी
मौजा बेड़ार, रामगढ़ा, सोनपुर आदि ग्रामों के आदिवासी किसानों को समान मुआवजा दिया जाए।
बीना के हेमंत लोधी ने आवेदन में
कहा कि झूठे मुकदमा दर्ज कराने जाने की पुन: जांच कराई जाए। सांसद ने एस.पी. को दूरभाष
पर मामले की फिर से जांच कराने के निर्देश दिए। शिवसेना नेता पप्पू तिवारी ने जन चौपाल
में रिक्सा हॉकरों को केरोसिन का कोटा बढाए जाने की मांग की। तुलसी नगर के बिहारी ने
बताया कि उसे एकवत्ती बिजली कनेक्शन पर राहत उपलब्ध कराई जाए। सांसद श्री सिंह ने बिजली
विभाग के अधिकारी से दूरभाष पर निर्देश दिए। इसके अलावा जन चौपाल में अनेक आवदेन प्राप्त
हुए जिन्हे संबंधित अधिकारियों को भेजे गए। जन चौपाल में जिला अध्यक्ष जाहर सिंह, संतोष रोहित, , मुन्ना तंतुवाय सहित अन्य
लोग उपस्थित थे।
एमपी सुपरकिंग ने मैच जीता
सागर।
सांसद भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित सांसद ट्राफी कास्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के
तृतीय दिन खेल परिसर एवं ननि स्टेडियम में छह-छह मैच खेले गए।
खेल परिसर में खेले गए 6 मैचों की श्रृंखला में पहला मैच सदर ब्लूज विरूद्ध एमपी सुपर किंग के बीच खेला
गया, टॉस जीतकर सदर ब्लू ने
बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओव्हरों में 7 विकिट पर 62 रन बनाएं। जवाबी पारी में एमपी सुपरकिंग ने 7 ओव्हरों में 4 विकट पर 66 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच 3 विकिट लेकर रवि रहे।
दूसरा मैच डिजी केवल विरूद्ध ब्लैक पैंथर के बीच खेला गया टॉस जीतकर डिजी ने ऑलआउट
होकर 101
रन बनाए जबावी पारी में ब्लैक पैंथर दस ओव्हरों में 54 रन बनाकर ऑल आउट हो गई डिजी के सोनू नरयावली 52 व 2 विकिट लेकर मेन ऑफ द
मैच रहे। तीसरा मैच अम्बेडकर सीसी विरूद्ध शॉर्क इलेविन के बीच खेला गया टॉस जीतकर
बैटिंग करते हुए अम्बेडकर क्रिकेट क्लब ने दस ओव्हर में 5 विकिट खोकर 101 रन बनाए। जवाबी पारी
शॉर्क इलेविन रनों का पीछा करती हुई 10 ओव्हर में मात्र 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अम्बेडकर के आशू 3 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
चौथा मैच डीसेंट सीसी विरूद्ध फे्रन्डस सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डीसेंट
क्रिकेट क्लब ने वैटिंग करते हुए। 10 ओव्हर में 70 रन बनाए। जबावी पारी में फे्रन्डस सीसी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 ओव्हर में 4 विकिट खोकर लक्ष्य हासिल
कर लिया। मैन ऑफ द मैच 31 रन बनाकर शरद रहे। पाँचवा मैच गोपालगंज सीसी विरूद्ध बामोरा सीसी के बीच खेला
गया। टॉस जीतकर बामोरा ने 10 ओव्हर में 7 विकेट पर 65 रन बनाए। जबावी पारी में गोपालगंज ने 7 ओव्हर में 69 रन बनाकर मैच जीत लिया। 32 रन बनाकर राजेन्द्र मिश्रा
मैन ऑफद मैच रहे। छटवां मैच गंभीरिया सीसी विरूद्ध डीएक्स अन्होनी के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर गंभीरिया ने वैटिंग करते हुए 6 विकिट खोकर 61 रन बनाए। जबावी पारी में डीएक्स अनहोनी ने 8 ओव्हरों में 3 विकिट खोकर मैच जीता।
23 रन बनाकर लल्लन मैन ऑफ
द मैच रहे।
इसी श्रृंखला में ननि स्टेडियम में भी छह मैच खेले गए। जिसमें प्रथम मैच जय गंगे
माँ सीसी विरूद्ध किंग स्टार शनीचरी टॉस जीतकर वालिंग की। बैटिंग करते हुए जय गंगे
माँ ने दस ओव्हर में 7 विकिट खोकर 68 रन बनाएं। जबावी पारी में किंग स्टार शनीचरी ने 9 ओव्हर में मात्र 29 रन बनाकर मैच हार गए।
जय गंगे माँ सीसी के शंशाक रावत 4 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। द्वितीय मैच किंग स्टार शुक्रवारी विरूद्ध ताजुल
सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ताजुल सीसी ने वालिंग की वैटिंक करते हुए किंग स्टार
शुक्रवारी ने 6 विकिट खोकर निर्धारित 10 ओव्हरों में 83 रन बनाए। जबावी पारी में ताजुल सीसी ने वैटिंग करते हुए 10 ओव्हर में 46 ही बना पाए।
किंग स्टार शुक्रवारी के अविनाश बाल्मिकी 18 रन व 2 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। तृतीय मैच बुंदेलखण्ड मेडीकल कॉलेज विरूद्ध पायरेटर
के बीच हुआ। टॉस जीतकर बुंदेलखण्ड मेडीकल ने बैटिंग करते हुए। 10 ओव्हर में 4 विकिट खोकर 50 रन बनाए, जबावी पारी में पायरेटर
ने 9वे ओहवर में 51 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पायरेटर के बल्लू 18 रन व 3 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। चतुर्थ मैच बहेरिया सीसी विरूद्ध लायंस सीसी के
बीच खेला गया। टॉस जीतकर बहेरिया वैटिंग करते हुए 10 ओव्हर में 46 रन पर ऑल आउट हो गई। जबावी पारी में लायंस सीसी ने
दसवें ओव्हर में 6 विकिट पर 47 रन बनाकर मैच जीत लिया। लायंस के अभिषेक 2 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। पांचवा मैच लकी इलेविंस
विरूद्ध आदर्श आईटीआई के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए लकी इलेविन ने
7 विकिट पर 10 ओव्हर में 38 रन बनाए, जबावी पारी में आदर्श
आईटीआई ने 7
ओव्हरों में 4 विकिट में 42 रन बनाकर आसान लक्ष्य हासिल कर लिया। आदर्श आईटीआई के सोनू 19 रन 1 विकिट लेकर मैन ऑफ द
मैच रहे।
आखरी मैच सन राईस सीसी विरूद्ध बंजरंग सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बजरंग
सीसी ने वालिंग की बैटिंग करते हुए सनराईस सीसी ने दस ओव्हर में 7 विकिट खोकर 92 रन बनाए। जबावी पारी में
बजरंग सीसी ने 10 ओव्हर में 8 विकिट पर 39 रन ही बनाए। सनराईस सीसी ने मैच जीता एवं अन्नू सेन 4 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच
रहे। दोनों मैदानों पर अशोक कन्नोजिया, प्रशांत जैन, मोनू तिवारी, मुर्तजा अली, लालू गौतम, शिवम गोस्वामी ने एम्पायरिंग एवं आशीष चौबे, सौरभ और सत्यम ने स्कोरिंग की। मैच की कॉमेन्ट्री जोन्टी
शुक्ला, आदेश
जैन, रवि ठाकुर ने की।
महापौर ने किया ध्वजारोहण
सागर। राष्ट्रीय
पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर नगर निगम कार्यालय में ध्वजारोहण महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार
निगम आयुक्त एस.बी.सिंह एवं अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
महापौर ने कहा कि
नगर निगम के सूस्त कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पूर्ण ईमानदारी से करें तथा नगर को अन्य
शहरों की भांति स्वच्छ एवं सुंदर बनाऐं। निगमायुक्त एस.बी.सिंह ने दैनिक वेतन भोगी
कर्मचारियों को नियमित करने हेतु चल रही कार्यवाही से अवगत कराया।इस अवसर पर महापौर
निगमायुक्त एवं पार्षदों ने शांति के प्रतीक कबूतर को छोड़ा।
बंद होगी जल सप्लाई
सागर।
नगर पालिक निगम सागर ने. गृह निर्माण मंडल को बल्क सप्लाई कनेक्शन की जलकर राशि के
भुगतान के संबंध में आयुक्त द्वारा पत्र जारी किया गया। पत्र में उल्लेख किया गया है
कि मंडल को निगम सागर कें द्वारा जलप्रदाय किया जाता है अतः संस्थान पर रीडिंग दिनांक
2 दिसम्बर 2012 तक प्रदाय किऐ जल की
राशि 369710 रूपये बकाया है बकाया राशि के भुगमान हेतु आपसे पत्रों के द्वारा एवे अइापसे
व्यक्तिगत रूप से संपर्क भी किया गया है परंतु आपके द्वारा जलकर राशि का भुगतान नहीं
किया गया है। उपरोक्त जलकर बकाया की राशि 369710 रूप्ये 3 दिवस के अंदर नगर निगम
सागर को भ्रगतान करने का कष्ट करें अन्यथा बगैर किसी सूचना के नी कनेक्शन विच्छेद कर
दिया जाएगा।
मद्यनिषेध संकल्प दिवस कल
सागर
।महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर 30 जनवरी को जिले में मद्य निषेध दिवस मनाया जाना है ।
कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, नगरीय निकायो, त्रिस्तरीय पंचायतों, नेहरू युवा केन्द्र और
स्वैच्छिक संस्थानों को पत्र भेजकर नषे की बुराईयों से समाज को अवगत कराने और मदिरा
पान त्यागने संबंधी सकल्प दिलाने के संबंध में गतिधियां आयोजित करने के निर्देष दिये
है ।
कलेक्टर
ने जिले के संबंधित विभाग के अधिकारियो को मद्य निषेध संकल्प दिवस आयोजित करने के संबंध
में भेजे गये पत्र में उल्लेख किया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी 2013 को महात्मा गांधी जी
की पुण्यतिथि के अवसर पर श्मद्यनिषेध संकल्प दिवसश् के रूप में मनाने का निर्णय लिया
गया है । समाज के सभी वर्गो में बढ़ती हुई नषा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा
इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना, यह हमारा नैतिक दायित्व है, ताकि भयावह बीमारियां
जैसे हदय रोग, अल्सर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियों से युवा वर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सके
तथा स्वेच्छा से नषीले पदार्थ का सेवन, मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र
भरवाने का कार्य इस दिवस कराना मुख्य उद्देष्य है ।
मद्यनिषेध
संकल्प दिवस के आयोजन में जन अभियान परिषद का एवं एन.एस.एस.एन.सी.सी.के छात्र-छात्राओं
का सहयोग लिया जावें । इस अवसर पर निम्न कार्यक्रमों को किया जाऐंः-मद्यनिषेध की प्रतिज्ञा
एवं शपथ पत्र भरवाना । मद्यनिषेध/नषाबंदी से संबंधित प्रदर्षनी आयोजित करना। मद्यनिषेध
संकल्प दिवस के दौरान समस्त उच्चतर/माध्यमिक विद्यालयों महाविद्यालयों, विष्वविद्यालय के सहयोग
से कार्यक्रम जैसे प्रभात फेरी, नषे होने वाली हानिया वाद-विवाद भाषण, चित्रकला, नारे एवं निबंध प्रतियोगिता, गोष्ठियां तथा सेमीनारों
का आयोजन करना। जिले के शासकीय/अषासकीय कलामण्डलियों के माध्यम से नषामुक्ति से संबंधी
नाटकों का प्रचार करना। मान्यता प्राप्त/अनुदान प्राप्त संस्थाएं नषामुक्ति के क्षेत्र
में कार्य कर रहीं है उनकी भी भागीदारी करने हेतु उनका सहयोग लिया जाऐ । जो संस्थाऐं
भागीदारी करेगी उनकी भागीदारी पपत्र में दें । जो नियत पते पर नहीं है या विलुप्त है
उसकी प्रपत्र में टीप में जानकारी भी भेजें । आप अपनी अधिकारिया क्षेत्रान्तर्गत आयोजित
होने वाली बैठकों में आपके अधिनस्थ अधिकाकरी कर्मचारी के सहयोग से अतिरिक्त कार्यक्रम
बनाऐ । कलेक्टर ने सर्वसंबंधितों को अपनी अधिकारिता क्षेत्रान्तर्गत मद्यनिषेध संकल्प
दिवस का आयोजन कर आयोजित किए गऐ कार्यक्रमों का प्रतिवेदन दो प्रतियों में 5 फरवरी 2013 तक अनिवार्य रूप से फोटोग्राफ, पेपर कटिंग की प्रतिया के साथ संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को अनिवार्यता भिजवाने
के निर्देष दिये है ।
पंजीयन की अंतिम तिथि 31 तक
सागर
ंरबी विपणन वर्ष 2013 में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी हेतु शासन द्वारा कृषकों के पंजीयन की अंतिम
तिथि 31
जनवरी 2013
निर्धारित की गई है। जिन कृषकों द्वारा विगत वर्ष पंजीयन कराया था, उन सभी कृषकों को इस वर्ष
पुनः नया पंजीयन कराना आवष्यक होगा । पूर्व वर्ष का पंजीयन मान्य नहीं होगा । पंजीयन
हेतु 3
दिन शेष है ।
अतः
सभी कृषकगण 31 जनवरी 2013 के पूर्व निःषुल्क पंजीयन कराकर शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करें
।
No comments:
Post a Comment