कुल दृश्यपृष्ठ

Tuesday, January 29, 2013

शहीदों का स्मरण



शहीदो की स्मृति में मौन धारण आज
सागर ।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे सारे देष में उन शहीदों जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान दिया है, की स्मृति में दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी जायेगी । साथ ही कार्य और गतिविधियां भी रोक दी जायेगी । इसी क्रम में कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा ने शासन द्वारा जारी स्थायी अनुदेषों का जिले में पालन सुनिष्चित कराने के निर्देष जारी किये है ।
      शासन द्वारा 30 जनवरी के दिन मनाये जाने के संबंध में जारी स्थायी अनुदेषों के अनुरूप निम्नांकित कार्यवाही संपन्न होगी । तद्नुसार 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे देष भर में दो मिनिट का मौन रखा जाना चाहिए तथा कार्य और अन्य गतिविधियां रोक दी जानी चाहिए । दो मिनिट का मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना जहां कहीं व्यावहारिक हो सायरन बजाकर अथवा सेना की तोप दागकर दी जानी चाहिए दो मिनिट का मौन शुरू होने की सूचना 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जानी चाहिए और फिर दो मिनिट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक ऑल क्लीयर सायरन बजाए जाने चाहिए । जहां सायरन हो वहां यही कार्यविधि अपनाई जानी चाहिए । सिग्नल सुनकर (जहां उपलब्ध हो) सभी व्यक्ति खडे हो जाए और मौन धारण करें । मौन धारण करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने कमरे में अथवा उस स्थान पर जहां वह हो अकेले खडे जाने के बजाए यदि सभी व्यक्ति एक ही स्थान पर इकट्ठे होकर मौन के लिए खडे जो सकें तो यह और भी कारगर तथा प्रभावषाली होगा, किन्तु एक स्थान पर एकत्र होने से कार्य में अत्यधिक अस्त-व्यस्तता होने की आषंका हो तो सबको एक जगह एकत्रित होने की आवष्यकता नहीं है ।
      जहां सिग्नल की व्यवस्था न हो वहां संबंधित सभी को पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनिट का मौन रखने के संबंध में उपयुक्त अनुदेष दिए जा सकते है ।
बेचवार को पैसे दिए रजिस्ट्री फिर भी नहीं
सागर। कलेक्टरयोगेन्द्र शर्मा ने जनसुनवाई में 91 आवेदकों की समस्याये सुनी और उन्हें निपटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । जनसुनवाई में ग्राम अदवलया (शाहगढ) की श्रीमती रतिबाई ने आवेदन दिया कि उन्होंने 2 एकड़ जमीन मौजा सेमरा सानोधा में खरीदी थी और बेचवार को पैसे भी दिये है किन्तु अब तक रजिस्ट्री नहीं हुई । इस संबंध में कलेक्टर ने आवेदक की षिकायत की जांच संयुक्त कलेक्टर से कराने के निर्देष दिये साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देष दिये । ग्राम कर्रापुर के भगवानसिंह अहिरवार ने आवेदन दिया कि उनका दाहिना पैर ट्रक से कुचलकर नष्ट हो गया है वे गरीब है उनका इलाज कराया जाये तथा आर्थिक सहायता दिलाई जाये । आवेदन लेकर आये आवेदक को कलेक्टर ने तुरंत पहचाना और उक्त आवेदक को मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उन्होंने आष्वस्त किया था इस बात को ध्यान में लेकर कलेक्टर ने आवेदक को तुरंत दो हजार रूपये की तात्कालिक सहायता राषि रेडक्रास से स्वीकृत की । इसके बाद आवेदक के इलाज हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद में आर्थिक सहायता संबंधी प्रकरण तैयार कराने अपर कलेक्टर को निर्देष दिये । जनसुनवाई में ग्राम बिहरना के श्री रामकिषन ने आवेदन दिया कि वे विकलांग है और भीख मांगकर परिवार का भरण पोषण करते है । उन्होंने अनुरोध किया कि उनके कच्चे मकान में अनावेदक दबंग व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर लिया है और खाली करने को कहते है तो जान से मारने की धमकी देते है । उन्होंने सुरक्षा दिलाने की अपील की । इस संबंध में तहसीलदार बीना को शीघ्र नियमानुसार कार्यवाही करने की हिदायत दी गई ।
जनसुनवाई में काकागंज निवासी संगीता अहिरवार ने आवेदन दिया कि उनके पति की मृत्यु ट्रेन से कट कर हो गई है । उन्हें परिवार चलाने आर्थिक सहायता दिलाई जाये । इस संबंध में कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत अतिसंकटापन्न सहायता योजना में आवेदिका को दो हजार की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत कर मौके पर चेक दिलवाया । जनसुनवाई में ग्राम देवरी (मोठी) के गुड्डा अहिरवार ने आवेदन दिया कि वे विकलांग है उन्हें 4 जुलाई 2011 को निःषक्तता प्रमाण पत्र जारी हुुआ है किन्तु अब तक किराया कनसेषन सर्टिफिकेट नहीं मिला है । इस संबंध में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये है ।
पंचायत स्तर पर मोर्चा का गठित
सागर।  भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने ग्रामों का दौरा कर पंचायत स्तर पर भाजपा महिला मोर्चा का गठन किया।श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम पंचायत परसोरिया में श्रीमती अशोकरानी लोधी को अध्यक्ष एवं श्रीमती सुमतरानी अहिरवार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है । परसोरिया पंचायत के ग्राम आमोद से श्रीमती कौशिल्या लोधी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। ग्राम पंचायत पड़रिया में भाजपा महिला के अध्यक्ष पद पर श्रीमती जमुना आदिवासी को अध्यक्ष एवं श्रीमती अनुराधा सेन को उपाध्यक्ष बनाया है। इसी प्रकार ग्राम डुंगासारा में श्रीमती अशोकरानी को अध्यक्ष एवं श्रीमती ताराबाई को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
         इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने महिलाओं के हितों के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकत्र्ताओं से मेरी अपील है कि वे प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहॅुचाएं।
 इस अवसर पर राजेश सिंह, श्रीमती सहोद्राबाई, गिरजाबाई, रतिबाई कुसमबाई, गौराबाई, विमलेश रानी, बृजरानी, गेंदारानी अहिरवार, प्रेमरानी अहिरवार, सहित ग्रामीण जन उपस्थित थें।
सांसद ट्राफी 2013: 44 रनों से मैच जीता

सागर। सांसद भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित सांसद ट्राफी कास्को बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के चतुर्थ दिन नॉकआउट मैचों में श्रृंखला में खेल परिसर में प्रथम राउंड के दो एवं द्वितीय राउंड के तीन मैच व ननि स्टेडियम में द्वितीय राउंड के चार मैच खेले गए। पहला मैच फस्ट राउंड में सर्च सीसी विरूद्ध सुपर स्ट्रायकर सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सर्च सीसी ने बैटिंग करते हुए दस ओव्हर में 9 विकिट खोकर 79 रन बनाए। जबावी पारी में सुपर स्ट्रायकर सीसी दसवें ओवर में मात्र 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई सर्च सीसी ने 44 रनों से मैच जीता। छोटू 25 रन व 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच प्रियदर्शन सीसी विरूद्ध रजाखेड़ी सीसी के बीच खेला गया टॉस जीतकर प्रियदर्शन ने बैटिंग करते हुए 10 ओव्हर में 9 विकिट पर 77 रन बनाए। जबावी पारी में रजाखेड़ी सीसी दस ओव्हर में सिर्फ 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। प्रियदर्शन सीसी ने 27 रनों से मैच जीता। पुष्पेन्द्र 3 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
        द्वितीय राउंड के पहले मैच संडे टेलेंट विरूद्ध राधे-राधे सीसी के बीच खेला गया टॉस जीतकर संडे टेलेंट ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 15 ओव्हरों में 81 रन बनाए। जबावी पारी में राधे-राधे सीसी ने 13 ओव्हर में 84 रन बनाकर जीत दर्ज कराई और 5 विकिट से मैच जीत लिया। नीरज 28 रन व 2 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। द्वितीय राउंड के दूसरा मैच डीएक्स अन्होनी विरूद्ध सांई सीसी पथरिया जाट के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए डीएक्स अन्होनी ने बैटिंग करते हुए 14.3 ओव्हर में ऑल आउट होकर 99 रन बनाए। जबावी पारी में सांई सीसी पथरिया 12वें ओव्हर में 47 रनों पर ऑल आउट हो गई। डीएक्स अनहोनी ने 52 रनों से मैच जीता। बंटी 31 रन व 2 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। द्वितीय राउंड का तीसरा मैच श्री गणेश सीसी विरूद्ध एसएसके सीसी बीना के बीच खेला गया। टॉस जीतकर श्री गणेश सीसी ने बैटिंग करते हुए 13.2 ओव्हर में ऑल आउट होकर 101 रन बनाए। जबावी पारी में एसएसके बीना का प्रदर्शन खराब रहा, बैटिंग करते हुए 9वे ओव्हर में 60 रनों पर ऑल आउट हो गई। श्री गणेश सीसी ने 31 रनों से मैच जीत लिया। सत्येन्द्र ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 17 रन व 5 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
               नगर निगम स्टेडियम प्रभारी बंटी श्रीवास्तव ने बताया कि द्वितीय राउंड में खेले गए चार मैचों में पहला मैच यूटीडी गौर विरूद्ध राधे-राधे सीसी रविशंकर वार्ड के बीच खेला गया। टॉस जीतकर राधे-राधे ने बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 82 रन बनाए। जबावी पारी में यूटीडी गौर 12वें ओवर में 55 रन बना पाई। राधे-राधे सीसी 28 रनों से मैच जीत गई। सोनू 23 रन 1 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच आनंद नगर विरूद्ध जय गंगे माँ के बीच हुआ। टॉस जीतकर आनंद नगर ने बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 80 रन बनाए। जबावी पारी में जय गंगे माँ 12 ओवर में 64 रन ही बना पाई। आनंद नगर ने 16 रनों से मैच जीता। जय गंगे माँ सीसी के मनोज सर्वाधिक 6 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
           तीसरा मैच रेलवे जरूवाखेड़ा विरूद्ध अवतार सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रेलवे जरूवाखेड़ा सीसी ने बालिंग की बैटिंग करते हुए अवतार सीसी ने 12 ओवर में 113 रन बनाए। जबावी पारी में रेलवे जरूवाखेड़ा सीसी 10 वें ओवर में 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अवतार सीसी ने सर्वाधित 79 रनों से मैच जीता। राजू 15 रन व 3 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। चौथा मैच मित्रता सुरखी विरूद्ध गोपालगंज सीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मित्रता ने बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 67 बनाए जबावी पारी में गोपालगंज सीसी 65 रन ही बना पाई। मित्रता सीसी ने 3 रनों से मैच जीता शिवकांत 17 रन व 2 विकिट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
दोनों मैदानों पर प्रशांत जैन, मोनू तिवारी, मुर्तजा अली, लालू गौतम, शिवम गोस्वामी, विक्रम चौधरी, कृष्णा पाठक ने एम्पायरिंग एवं आशीष पटेल, एफाज खान, सत्यम त्रिपाठी ने स्कोरिंग की। मैच की कॉमेन्ट्री जोन्टी शुक्ला, आदेश जैन, रवि ठाकुर ने की। बड़ी  संख्या में दर्शक मौजूद थे।
वेतन काटने के आदेश दिए आयुक्त ने
सागरं।राजस्व एवं जलप्रदाय विभाग की समीक्षा बैठक में आयुक्त सूर्यभान सिंह ने वसूली कार्य में अनियमितता बरतने, बिल वितरण में लापरवाही, बकाया वसूली के नोटिस वितरण में लापरवाही एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक बृजेश तिवारी, संपत्तिकर अधिकारी राजेश सिंह, डी.पी. मिश्रा, मुन्नालाल पुरोहित, माधव प्रसाद कटारे, सुरेश चौधरी, सुरेश लारिया राजेन्द्र नगरिया, एवं शिव नारायण रैकवार का एक दिन का वेतन काटने एवं दो वेतन बृद्धि रोकने का नोटिस देने के निर्देश दिए। आयुक्त ने लक्ष्यानुसार बसूली न आने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 2 दिन के अंदर समस्त बिल एवं नोटिस वितरित हो जाना चाहिऐ तथा उनकी पावती एक रजिस्टर में करवाऐं। कंप्यूटर शाखा द्वारा निकाले गए समस्त बिल व नोटिस राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में दिए जाऐ। प्रतिदिन जितने बिल बांटे जाऐं उनकी जानकारी प्रतिदिन दी जाए। 
नगर निगम आयुक्त ने समस्त विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर के वार्डों से ट्रालियों के द्वारा जो कचरा उठाया जाता है ट्रालियों पर त्रिपाल डालने के पश्चातृ कचरे को टंचिंग ग्राउण्ड तक ले जाया जाए। टंचिंग ग्राउण्ड पर 4 कर्मचारियों को आवश्यक रूप से लगाया जाए जिससे कि प्रतिदिन कितना कचरा एवं ट्रालियों की संख्या सुनिश्चित कर एंट्री की जावे। प्रत्येक वार्ड में 4 ट्रालियां निर्धारित की जाऐं एवं ट्रालियों पर जोन क्रमांक अंकित किया जाए निर्धारित  ट्रालियां ही उक्त जोन का कचरा उठाऐंगी। काल सेंअर में दर्ज शिकायतोें का निराकरण शीघ्र करें जिससे कि नागरिकरों को परेशानियों का सामना न करना पडे़। नाले नालियों की सफाई का कार्य प्रतिदिन करें, कर्मचारियों से कार्य कराऐं एवं ऐसा नहीं पाऐ जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। लोक निर्माण विभाग के समस्त इंजीनियरों को निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा सांसद निधि, विधायक निधि, आदिम जाति कल्याण विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, एवं बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण के कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि फरवरी माह तक समस्त कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए।
         योजना विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि समस्त योजनाओं के आवेदनों का निराकरण शीघ्र करें। संबंधित विभाग से राशि मंगाऐं एवं राशि का वितरण करें। राष्ट्रीय परिवार सहायता, विेकलांग, मंदबुद्वि, इंदिरा गांधी निशक्त योजना के प्रकरणों का 2 दिवस के अंदर निराकण करें। हाकर्स जोन का कार्य पूर्ण करें। पंजीयन की पात्रता रखने वालने हाकर्स की सूची तैयार करें एवं उनको होकर्स जोन पर जोन के अनुसार स्थान निर्धारित करें। उन्होंने बजअ 2013 के संबंध में समस्त विभाग प्रमुखों को तैयारी करने के संबंध में निेर्दश दिए। 
मुख्यमंत्री का जताया आभार
सागर।विगत दिनों कच्छकड़वा पाटीदार समाज के भवन में आयोजित अनुसूचित जाति वर्ग के सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा विधायक षैलेन्द्र जैन की मांग पर षिक्षा के क्षेत्र में महान षिक्षाविद् डॉं. सर हरिसिंह गौर के नाम से प्रतिवर्ष 1 लाख रूपये के पुरस्कार की घोषणा की थी। जिस पर सागर नगर की जनता की ओर से नगर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। उनके नाम से पुरस्कार प्रदान किया जाना हम सभी के लिए गौरव का विषय है।
डॉ. रीता पुररस्कृत
दमोह। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दमोह के रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रीता बमनेला को कॅरियर कॉलेज एवं भारतीय विज्ञान काग्रेंस संस्थान, भोपाल चेप्टर द्वारा ‘‘कम्प्यूटर एडिड ड्रग डिजाइन एवं ग्रीन केमिस्ट्री’’ विषय पर दिनांक 19-20 जनवरी 2013 को आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में ग्रीन केमिस्ट्री विषय पर प्रस्तुत शोध पत्र के लिए उन्हें द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। शोध कार्य के क्षेत्र में महाविद्यालय के इतिहास में किसी प्राध्यापक को सम्मान या पुरष्कार प्राप्त करने का यह पहला अवसर है। इस उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. रेवा चौधरी, डॉ. व्ही.के. रोहित, डॉ. के.के.कोरी, डॉ. डी.के.नेमा, डॉ. एन.आर.सुमन,  आर.एल. शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी।
डा0 चिरंजीलाल और दिनेश  का सम्मान
सागर।सागर मध्यप्रदेष की सामाजिक संस्था विचार े के तिलकगंज कार्यालय में शाकाहार जीवदया जैन दर्षन के पत्रकार डा0 चिरंजीलाल बगडा एवं जैन जिनवाणी के सम्पादक, दिनेष धगडा  कोलकाता वालों का शाल श्रीफल माला पहनाकर संस्था  अध्यक्ष कपिल मलैया, मु0 शफीक खान, कल्पना राय एवं सुषील जैन ने सम्मान किया। श्री बगडा ने कहा कि अहिंसा के क्षेत्र में काम करने वाली सभी संस्थाओं को एक साथ मिलकर काम करने की आवष्यकता है। देष भर में कई संस्थायें अपने अपने स्तर पर काम कर रही है लेकिन अगर यही सब एक साथ मिलकर संगठित प्रयास करें तो सार्थक परिणाम आ सकते है।      संस्था  अध्यक्ष  ने कहा कि विचार संस्था अहिंसा के क्षेत्र में किये गये रचनात्मक प्रयासों में हमेषा सक्रिय रहेगी और हर सम्भव सहयोग करेगी।   
  


No comments: