कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, April 25, 2013

मुख्यमंत्री ने दी सौगातें


 हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई 

एक सौ 35 करोड की सौगातें मिली बीना को
अंत्योदय मेले में 6 हजार 702 हितग्राहीं लाभांवित
सागर। आज बीना की जनता ने फूलो की वर्षा करके स्वागत किया है जिससे वे अभिभूत है। जिससे उन्होंने संकल्प लिया है कि बीना वालो की राहो में कभी भी रोड़ा नही आने देंगे । इस नगर में अभी बीना से भोपाल तक सड़क के किनारे सरकारी जमीन को इंडस्टियल कारिडोर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया था । अब उन्होंने बीना से सागर सडक के किनारे सरकारी जमीन पर इंडस्टियल कारिडोर विकसित करने का निर्णय लिया है । यह बात मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान ने कही। वे बीना में संपन्न अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे।गौरतलब है कि बीना रिफायनरी में स्थानीय लोगो को रोजगार दिलाने के लिए उनकी सरकार लडाई जारी रखेगी । अब प्रदेष सरकार ने उद्योग नीति बनाई है कि जो भी उद्योग म0प्र0 में स्थापित होंगे उनमें 50 प्रतिषत स्थानीय लोगो को रोजगार देना जरूरी होगा । आपने युवाओ से अपील की कि वे अपने स्वयं के उद्योग लगाये । उन्हें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 25 लाख रूपये तक के ऋण राषि उपलब्ध कराई जाएगी ।

            उन्होंने सागर जिले की बीना तहसील मुख्यालय पर संपन्न अंत्योदय मेले में अनेक सौगातों की वर्षा की । इसी क्रम में उन्होंने बीना तहसील अंतर्गत 135 करोड रूपये लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया । समारोह में उन्होंने 6 हजार 702 हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत 28 करोड से अधिक राषि से लाभ भी वितरित किए । समारोह में मुख्यमंत्री ने बीना नगर की पेयजल आर्वधन योजना के लिए एस.एस.एम.टी.योजना में पेयजल आर्वधन योजना को शामिल करने हेतु आवष्यक धनराषि प्रदेष सरकार से उपलब्ध कराने के लिए आष्वस्त किया । अभी हमने बुन्देलखंड क्षेत्र को सिंचित करने के लिए अनेक परियोजनाओं की शुरूआत की है । हम बुन्देलखंड क्षेत्र की एक-एक इंच भूमि को सिंचित करके ही दम लेंगे । गरीबो को अनाज देने के साथ किसानों को समृद्ध बनाने के लिए उन्हें 150 रूपये प्रति क्विंटल बोनस देकर उनसे 1500 रूपये क्विंटल गेहूं खरीदने का काम भी किया है । जून माह से गांवों में 24 घंटे बिजली मिले उसके लिए विद्युत सेपरेषन योजना पर काम तेजी से चल रहा है । युवाओ को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के लिए युवा स्वरोजगार योजना प्रारंभ की है । जिससे युवक-युवतियों को लघु व मध्यम उद्योग स्थापित करने 25 लाख तक की लोन की व्यवस्था की है ।

                   समारोह में पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेष सरकार ने अनेक विकास योजनाएं संपादित की है । आज से 9 वर्ष पूर्व सडकों की स्थिति, बिजली की स्थिति काफी खराब थी । वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री सडक योजना के जरिये 500 आबादी तक के गांव को सडकों से जोडने का काम किया है । सांसद भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2010 में प्रदेष सरकार ने बीना नदी परियोजना के लिये प्रषासकीय स्वीकृति दी थी और सभी औपचारिकता पूरी करते हुए प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजे है । यदि परियोजना की स्वीकृति मिलेगी तो बीना के 99 गांव कुरवाई के 299 गांव और सुरखी के लगभग 100 गांव को सिंचाई योजना का लाभ मिलेगा । समारोह में कलापथक दल के कलाकारों ने म0प्र0 गान और आर्कषक गीतों की मनमोहक प्रस्तुती दी । समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि ने लाडली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और युवा स्वरोजगार योजना आदि अनेक शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप दो-दो हितग्राहियों को लाभांवित भी किया । अंत्योदय मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अतिथिजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समीप द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अंत में आभार प्रदर्षन पूर्व विधायक  धरमू राय ने किया । समारोह अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन जाहर सिंह, दिनेष शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि व बडी संख्या में नागरिकजन उपस्थित थे ।

कार्यकर्त्ताओं से हुए रूबरू
सागर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक संजय जोषी अल्प प्रवास पर सागर पधारे । वे अपने साथियों सहित विधायक षैलेन्द्र जैन के निवास पर पहुॅंचे, जहंा उन्होने भाजपा कार्यकर्त्ताओं से सौजन्य भेंट की।  इस दौरान उन्होने विधायक षैलेन्द्र जैन में पिता स्व. मोतीलाल जैन दाऊजी को श्रद्धांजली अर्पित की। इस अवसर पर ा भाजपा जिलाध्यक्ष जाहर सिंह जिला महामंत्री संजीव दुबे, उपाध्यक्ष षैलेष केषरवानी जगन्नाथ गुरैया, सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित थे।

                                                                                                                                                                 


रबी खरीफ 2013 कार्यक्रम निर्धारण की समीक्षा




उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि
सागर। अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त एम.एम. उपाध्याय ने कहा है कि सागर संभाग में रबी 2012-13 में क्षेत्राच्छादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस वर्ष में 15 लाख 60 हजार हैक्टेयर में फसलें ली गई है । इसी प्रकार इस सत्र में संभाग में 28 लाख मीट्रिक टन पैदावार का अनुमान है जो बहुत ही उत्साहवर्द्धक एवं प्रषंसनीय वृद्धि है । जबकि वर्ष 2011-12 में संभाग में 18.10 लाख मीट्रिक टन पैदावार हुई थी। कमिष्नर कार्यालय के सभाकक्ष में रबी 2012-13 की समीक्षा एवं खरीब 2013 के कार्यक्रम निर्धारण की समीक्षा कर रहे थे । बैठक में कृषि विभाग के प्रमुख सचिव आर.के.स्वाई, संभागायुक्त आर.के.माथुर, राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक अषोक वर्णवाल, मनीष श्रीवास्तव आयुक्त सहकारिता, कलेक्टर दमोह स्वतंत्र कुमार सिंह, कलेक्टर सागर योगेन्द्र शर्मा, कलेक्टर टीकमगढ़ श्री रघुराज राजेन्द्रन के अलावा कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी आदि विभागों के प्रदेष, संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।          
कृषि उत्पादन आयुक्त ने लक्ष्यों के निर्धारण के संबंध में संभागायुक्त आर.के.माथुर द्वारा दिये गये सुझाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिलों की क्षमता एवं संसाधनों को ध्यान में रखते हुये लक्ष्यों का पुर्ननिर्धारण किया जाय । उन्होंने कहा कि रबी की उत्पादकता निरंतर रूप से बढ़ रही है, इसे सर्वोत्तम स्तर तक पहुंचाना है । इसके लिये काफी प्रयास करने होंगे । उत्पादन, उत्पादकता एवं क्षेत्राच्छादन में वृद्धि के लिये उन्होंने अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि सभी के प्रयासों से कृषि के क्षेत्र में प्रदेष को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है । आगामी 5 वर्ष में म0प्र0 देष में सर्वाधिक गति से बढ़ने वाला राज्य हो जायेगा । इस कार्य के लिये उन्होंने संभाग के कलेक्टरों का प्रषंसा पत्र देकर सम्मान किया । इसी प्रकार पिछले 4 वर्ष में बीज वितरण में शत-प्रतिषत उपलब्धि हासिल हुई है, जो काबिले तारीफ है । संभागायुक्त श्री माथुर ने बताया कि संभाग में सिंचाई सुविधा बढ़ रही है, जिससे कृषि क्षेत्र बढ़ा है तथा खाद की खपत में भी वृद्धि हुई है ।
                कृषि उत्पादन आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि कपिल धारा के अपूर्ण कुओं को माह मई तक पूर्ण कर लिया जाय । जिन कुओं में निर्धारित गहराई से पहले पर्याप्त पानी आ जाता है, उन्हें पूर्ण मानकर प्रतिवेदन दें, तभी उसे पूर्ण माना जायेगा । बीजोपचार के संबंध में उन्होंने निर्देष दिये कि अनुदान पर प्राप्त सामग्री के सैम्पल लिये जाय तथा गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करें ।उन्होंने निर्देष दिये कि कृषि उपकरणों का वितरण 30 अप्रैल तक हो जाय । साथ ही प्रत्येक जिले में इस वर्ष 5 हजार किसानों को प्रषिक्षण देकर दक्ष बनाया जाय । समन्वय जिला कलेक्टर स्वयं करें । गेहूं उपार्जन के संबंध में कृषि उत्पादन आयुक्त को बताया गया कि इस वर्ष अब तक संभाग में दो लाख 10 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन हो चुका है तथा निर्धारित तिथि तक जारी रहेगा । उन्होंने निर्देष दिये कि किसानों को समझाइष दी जाय कि खाद का उठाव अभी से कर लें । साथ ही निर्देष दिये कि बीज प्रमाणीकरण के कार्य में कसावट लाई जाय ।
                उद्यानिकी फसलों की समीक्षा करते हुये उन्होंने हिदायत दी कि जिन क्षेत्रों में उद्यानिकी फसलें पैदा की जाती है, उनकी प्रविष्टि राजस्व विभाग के खसरे में कराई जाय । कृषि उत्पादन आयुक्त ने निर्देष दिये कि व्यक्ति मूलक योजनाओं से लाभान्वितों का भौतिक सत्यापन कराया जाए । इसके लिये अर्न्तजिला दल गठित किये जाये, जिसमें किसी भी विभाग के अधिकारी हो सकते है । ये अधिकारी हितग्राही से मिलकर योजना का भौतिक सत्यापन करेंगे ।

वीर सिंह, नीलेष व करन जिला बदर
सागर ।जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र शर्मा ने जिले में तीन आदतन अपराधियों के विरूद्ध म0प्र0 राज्य सुरक्षा तथा लोक व्यवस्था अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्यवाही करते हुए वीरसिंह, नीलेष और करन को सागर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुए जिलों की भौगोलिक सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिये निष्कासित कर दिया है ।
                जिला दण्डाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सागर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किए गए अपने आदेश मे उल्लेख किया गया है कि वीरसिंह पिता बाबूलाल यादव निवासी सेमरालहरिया थाना नरयावली जिला सागर, नीलेष पिता मुन्ना उर्फ महेन्द्र सिंह लोधी निवासी खमरिया थाना रहली जिला सागर तथा करन पिता षिवप्रसाद घोषी निवासी जमुनिया थाना जैसीनगर जिला सागर की आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत एक वर्ष की अवधि के लिए सागर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुए जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया जाता है तथा आदेश दिया जाता है कि वे बिना किसी विधि संगत आदेश के सागर जिले की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं करेगा । उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण चल रहे हो तो उनकी पेशियों में पेशी दिनांक को एक दिन पूर्व सागर जिले में उपस्थित हो सकेगा तथा उपस्थित होने की सूचना संबंधित थाना को देगा और पेशी समाप्ति के 6 घंटे के बाद सागर जिला छोड़ देगा ।
महापौर ने किया निरीक्षण

सागर।नगर निगम सागर महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार ने अंबेडकर वार्ड एवं सूबेदार वार्ड का संयुक्त रूप से दौरा किया महापौर ने नगर निगम द्वारा वर्षा पूर्व चल रही बड़े नाले नालियों एवे वार्डों की साफ सफाई का निरीक्षण किया। नगर के विकास में पिछड़े वार्डों में कार्यों को कराने हेतु प्राथमिकता देते हुए दौरा किया। महापौर ने वार्डवासियों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियरों को समस्याओं के निराकण हेतु निर्देश दिए। वार्डवासियों ने स्ट्रीट लाईट, नाले नालियों की साफ सफाई एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया। महापौर ने नाली निर्माण, नालियों की मरम्मत, सी.सी.रोड निर्माण, के निर्देश अरविंद पटैरिया केा दिए। कुऐं की साफ सफाई, नालियों की सफाई, के निर्देश मधूसूदन त्रिपाठी को दिए। स्ट्रीट लाईट नए पोल पर लगाने, एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को चालू करने हेतु नीरज केशरवानी को निर्देश दिए। महापौर ने शीतला माता मंदिर के पास बड़े नाले की सफाई का निरीक्षण किया उक्त नाले की सफाई का कार्य जे.सी.बी. द्वारा कराई जा रही है। वर्षा पूर्व नगर के नाले नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए गए।   
          

Wednesday, April 24, 2013

एस्सेल की खिलाफत



ये है हमारा शहर: भाजपा सांसद का दावा रद्द कराएंगे निजीकरण
कांग्रेस के विरोध में सौदे की मंशा
मनोज शुक्ला
बिजली कंपनी एस्सेल की खिलाफत सागर आने के बाद ही शुरू हो गई थी। जो धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है,पहले विदयुत मण्डल के कर्मचारी संघ ने विरोध दर्ज कराया फिर रोज-रोज की परेशानियों ने कांग्रेस को खिलाफत करने मजबूर कर दिया। हालांकि उपभोक्ताओं की आड़ लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वय श्रीमति रेखा चौधरी और हीरा सिंह राजपूत अपना- अपना उल्लू सीध करने में जुटें है। रेखा ने महापौर का चुनाव लड़ा था। हारने बाद उन्होने निगम से मुंह फेर लिया,जबकि निगम आयुक्त सहित भाजपा शासित परिषद तमाम गड़बडिय़ाँ करने में लगे है। इसलिए लगता है कि विरोध का दर दिखाकर कंपनी से सौदा करने मंशा  कांग्रेसियों की है। वैसे कंपनी के ऊपर सरकार का आशीर्वाद है इसलिए इसका कोई असर होगा ये तो साफ है लेकिन चुनावी वर्ष में कांग्रेस को चंदा वसूली में यह विरोध मददगार साबित होगा। दूसरी ओर भाजपा भी विरोध से बौखला गई है,सांसद-विधायक पहले भी बीएमएस के विरोध में शामिल रहे है लेकिन अभी तक उन्ही सरकार कोई कदम नहीं उठाएँ है कि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।
सागर। वैसे बिजली कंपनी और उपभोक्ता सेवाओं के निजीकरण के बाद उपभोक्ताओं की समस्याएं बढ़ी हैं। एस्सेल कंपनी मनमानी कर रही है, इस पर रोक लगाना जरूरी है। सीएमडी से भी इस संबंध में चर्चा की थी। मैंने पहले भी निजीकरण का विरोध किया था। कंपनी शासन से हुए अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं कर रही है। गुंडागर्दी की तर्ज पर काम कर रही है। व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री व विभाग के सीमडी से मिलकर निजीकरण रद्द कराने के प्रयास करूंगा यह दावा सांसद भूपेंद्र सिंह ने किया है। पोद्दार कॉलोनी में एक मीटर पर बिजली चोरी का प्रकरण बनाते हुए कंपनी के कर्मचारी दोनों मीटर उखाड़ ले गए। पुराने मीटरों की अपेक्षा नए मीटर  दोगुनी खपत दर्शा रहे है। ऐसे आरोपों से कंपनी घिरी है। अभी भी 17 हजार मीटर बदले जाने का दावा कंपनी कर रही है। दूसरी ओर नए मीटरों की चाल देखकर जनता की धडक़नें बढ़ रही है।
         केईआई कंपनी ने सदर, वि_ल नगर, सुभाषनगर, बड़ा बाजार, धर्मश्री, तहसीली क्षेत्र में पूर्व से लगे मीटर उखाडक़र नए मीटर लगाए हैं। गोपालगंज क्षेत्र में फिलहाल कंपनी के ठेकेदारों द्वारा मीटर शिफ्टिंग का काम चल रहा है। इसके अलावा मोहन नगर, रविशंकर वार्ड, विवेकानंद वार्ड सहित अन्य क्षेत्रों में भी मीटर बदले गए हैं। काकागंज, केशवगंज, पंथनगर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एस्सेल कंपनी द्वारा शिकायतों के बाद मीटर बदले जा रहे हैं। इसके अलावा बिजली चोरी और मीटर से छेड़छाड़ वाले मामले में भी मीटर बदले जा रहे हैं। पिछले दिनों हजारों घरों में बिजली के पुराने मीटर बदलकर नए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए गए हैं।
           जिनके भी घरों में ये मीटर लगे हैं, उनके दिलों की धडक़ने मीटर की तेज चाल देखकर बढ़ रही हैं। सैकड़ों उपभोक्ताओं की एक ही शिकायत है कि मीटर दोगुनी स्पीड से चल रहे हैं। पंथनगर वार्ड में एस्सेल कंपनी के कर्मचारियों ने पुराना मीटर निकालकर नया मीटर लगाया था। नया मीटर तेज भाग रहा है। इसी प्रकार माता मढिय़ा , इतवारी टौरी क्षेत्र में अन्य उपभोक्ताओं के घरों में भी करीब दो महीने पहले मीटर बदले गए हैं। लोगों ने बताया कि वार्ड में नई केबल डालने और मीटर का काम कर रहे कर्मचारियों ने बगैर किसी शिकायत के मीटर बदल दिए, जबकि पुराने मीटर सही थ। नए मीटर दोगुनी और तिगुनी खपत बता रहे हैं 
पोस्टकार्ड अभियान चलाया
           निजी विद्युत कंपनी एस्सेल द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही मनमानी के विरोध में कांग्रेस नेता विक्रम चौधरी के नेतृत्व में सदर झांसी बस स्टैंड व लालकुर्ती क्षेत्र में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया।  कार्यकर्ताओं ने लोगों को पोस्टकार्ड देकर एस्सेल द्वारा की जा मनमानी, गलत बिजली बिल व बिजली चोरी के मामले बनाए जा रहे झूठे प्रकरणों के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखाए।
मनमानी
मकरोनिया शंकरगढ़ में 50 वर्षीय यशोदाबाई होल्कर के घर पर बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए मीटर निकाल लिया। मोहन होल्कर ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने गलत रीडिंग और सर्विस लाइन कटी होने को आधार बनाते हुए बगैर पंचनामा बनाए मीटर उखाड़ ले गए है। परकोटा निवासी आदेश कुमार जैन ने नया व्यावसायिक कनेक्शन लिया था। मीटर से अभी तक घर में सप्लाई लाइन कनेक्शन ही नहीं जोड़ा गया। मीटर में रीडिंग अभी भी शून्य है। इसके बावजूद उन्हें करीब 12 हजार 700 रुपए का बिल भेज दिया गया।
राजा की धमकी पर पुलिस है चुप
           अजा वर्ग की एक महिला जो कांग्रेस की जिम्मेदार पदाधिकारी भी है। उसके साथ हुई बदसलूकी की आप रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे हैं। आप सरकारी दलाल की तरह काम कर रहे हैं। अगर रिपोर्ट लिखने को लेकर आपकी यही कार्यप्रणाली है तो मैं अभी आपकी इस कचहरी (सीएसपी कार्यालय) में आग लगाता हूं। देखता हूं, आप मेरा क्या कर लेते हैं। यह बात कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजा पटैरिया ने कोतवाली थाने में सीएसपी प्रमोद सोनकर से कही। वह इस मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर कोतवाली पहुंचे थे। सीएसपी श्री सोनकर और सिटी मजिस्ट्रेट अर्चना सोलंकी का कहना था कि रिपोर्ट लिखवाने के बजाए दोनों दल के कार्यकर्ता-पदाधिकारी दो दिन बाद एक साथ बैठ लें। इसके बाद भी विवा समाप्त नहीं होता है तो फिर हम नियमानुसार अगली कार्रवाई करेंगे।एसी कायर पुलिस जनता के किसी कम की नहीं है जो पक्ष-विपक्ष दोनों से डरती हो, यहीं नहीं सीएसपी का कथन नियम सम्मत है तो प्रत्येक  नागरिक को भाजपा- कांग्रेस की तरह आपस में सुलह समझौता का अवसर मिलना चाहिए।
           गौरतलब है कि अभाविप के संगठन मंत्री अरुण उपाध्याय कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला जलाने के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय के पास पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगी तो वे उनसे पुतले छीनने लगे। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच कुछ मिनट तक झूमा-झटकी हुई। इसी बीच अभाविप कार्यकर्ताओं ने दोनों पुतलों को आग के हवाले कर दिया। यह देख कांग्रेसी भडक़ गए और पास में गन्ने का रस बेच रहे एक ठेले से गन्ने उठाकर अभाविप कार्यकर्ताओं को खदेडऩे लगे। अभाविप और कुछ भाजपा नेता भी गन्ने उठाकर उन्हें खदेडऩे लगे। इस दौरान अभाविप के संगठन मंत्री अरुण उपाध्याय को हाथ व पैर में चोटें आईं वहीं कांग्रेस की शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी व पूर्व शहर अध्यक्ष ब्रजकिशोर रूसिया के सिर में भी चोट पहुंची।  पुतला दहन को लेकर कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर डंडे और गन्ने, चलाए, करीब 3 घंटे तक तीनबत्ती पर भारी उपद्रव चला कुछ समय के लिए पुलिस ने तीनबत्ती से कोतवाली की ओर जाने वाला रास्ता बंद किया। इसी बीच अभाविप कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मारपीट और अभद्रता करने की लिखित शिकायत सीएसपी प्रमोद सोनकर को सौंपी। इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए और अभाविप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे।
कमिश्नर का दोहरा चरित्र
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अगर लैब टेक्नीशियन के अलावा अन्य भर्तियों में गड़बड़ी हुई है तो उसकी भी जांच कराई जाएगी, लेकिन इसके लिए शिकायतकर्ता को अपनी आपत्ति के साथ गड़बड़ी से जुड़े ठोस दस्तावेज भी देना होंगे। यह बात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति के अध्यक्ष एवं कमिश्नर राजकुमार माथुर ने कही है। उनका कहना है कि मुमकिन है कि अन्य भर्तियों में भी नियमों को का उल्लंघन किया गया हो लेकिन इसके लिए ठोस शिकायत का आना जरूरी है। इसके अलावा एक आवेदक ने पुख्ता सबूत कमिश्नर को दिये हैं ,उसने सागर से लेकर भोपाल  तक एडी चोटी का ज़ोर लगा दिया है। यही नहीं मंत्रालय ने आदेश की प्रति देकर मेडिकल कालेज को सूचना देने निर्देश दिये हैं लेकिन कमिश्नर ने अभी तक कई बार मिलने पर भी आवेदक की समस्या सुलझने में रुचि नहीं ली है। सभी प्रकार की गड़बड़ी के आरोपों  में प्रशासकीय अधिकारी राजाराम सिंह रघुवंशी का हाथ है। लेकिन दीन का वरद हस्त उन पर है।
28 साल बाद चुनाव
श्री गुरुसिंघ सभा भगवानगंज के करीब 28 साल बाद हो रहेहै।  इस चुनाव को लेकर सभा के वर्तमान पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव की तारीख 9 जून तय की गई है। इससे पहले 30 अप्रैल तक वोटर लिस्ट तैयार होगी। सभा के वर्तमान अध्यक्ष गुरजीत सिंह अहलूवालिया के मुताबिक इस माह के आखिर तक सभा के सामान्य सदस्य बनाए जाएंगे। यह सदस्यता केवल सिख समुदाय के 18 साल या उससे अधिक के व्यक्तियों को दी जाएगी। उनके लिए सागर का स्थाई निवासी होना भी जरूरी है। हालांकि वर्तमान अध्यक्ष लंबे  बे अरसे से विवादों में फंसे हैं। फार्म एंड  सोसायटी में पेश दस्तावेज़ और बैंक अकाउंट दस्तावेजों में भारी अंतर है। सागर में सिख समाज के करीब 150 से 200 परिवार भगवानगंज, सदर, भैंसा और मकरोनिया में निवासरत हैं। 

Sunday, April 7, 2013

ऐसे बचाएगे पानी


पानी कटौती का नायाब तरीका
सागर लोगों की प्यास बुझाने आयुक्त ने नायाब तरीका निकाला है। वे एक ओर  गर्मी के मौसम में नगर निगम द्वारा जल सप्लाई में कटौती करने से इंकार करते हैं दूसरी ओर लीकेज सुधारने  के दौरान जल सप्लाई न कर एक दिन का पानी भी बचाएगेजिसके लिए निगम द्वारा एक प्लान तैयार किया गया है जिसके तहत निगम राजघाट बांध की मशीनों और लीकेज पाइप लाइनों को सुधारने मेंटनेंस अभियान चलाएगा। होली के दो दिन पहले से निगम द्वारा राजघाट की मशीनों और पाइप लाइन में मेंटनेंस का कार्य शुरू भी कर दिया है और कई लीकेज सुधारे भी जा चुके हैं। लीकेज सुधारने वाले दिन निगम द्वारा जल सप्लाई न होने की सूचना दी जा रही है जिससे उस दिन लोग पानी बचाकर भी चल रहे हैं। वैसे राजघाट बांध में अभी पानी पर्याप्त मात्रा में है। राजघाट में करीब ५११ मीटर पानी है जो १५ जुलाई तक आसानी से चल जाएगा। मार्च के आखिरी सप्ताह से मेंटनेंस का कार्य किया जा रहा है और राजघाट से तिली तक के कई बड़े लीकेज सुधार लिए गए हैं।