उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि
सागर। अपर
मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त एम.एम. उपाध्याय ने कहा है कि सागर संभाग में रबी
2012-13 में क्षेत्राच्छादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस वर्ष में 15 लाख 60 हजार
हैक्टेयर में फसलें ली गई है । इसी प्रकार इस सत्र में संभाग में 28 लाख मीट्रिक टन
पैदावार का अनुमान है जो बहुत ही उत्साहवर्द्धक एवं प्रषंसनीय वृद्धि है । जबकि वर्ष
2011-12 में संभाग में 18.10 लाख मीट्रिक टन पैदावार हुई थी। कमिष्नर कार्यालय के सभाकक्ष
में रबी 2012-13 की समीक्षा एवं खरीब 2013 के कार्यक्रम निर्धारण की समीक्षा कर रहे
थे । बैठक में कृषि विभाग के प्रमुख सचिव आर.के.स्वाई, संभागायुक्त आर.के.माथुर, राज्य
सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक अषोक वर्णवाल, मनीष श्रीवास्तव आयुक्त सहकारिता,
कलेक्टर दमोह स्वतंत्र कुमार सिंह, कलेक्टर सागर योगेन्द्र शर्मा, कलेक्टर टीकमगढ़ श्री
रघुराज राजेन्द्रन के अलावा कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी आदि विभागों के प्रदेष, संभाग
एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।
कृषि उत्पादन
आयुक्त ने लक्ष्यों के निर्धारण के संबंध में संभागायुक्त आर.के.माथुर द्वारा दिये
गये सुझाव के संबंध में अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिलों की क्षमता एवं संसाधनों
को ध्यान में रखते हुये लक्ष्यों का पुर्ननिर्धारण किया जाय । उन्होंने कहा कि रबी
की उत्पादकता निरंतर रूप से बढ़ रही है, इसे सर्वोत्तम स्तर तक पहुंचाना है । इसके लिये
काफी प्रयास करने होंगे । उत्पादन, उत्पादकता एवं क्षेत्राच्छादन में वृद्धि के लिये
उन्होंने अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि सभी के प्रयासों से कृषि के क्षेत्र में
प्रदेष को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है । आगामी 5 वर्ष में म0प्र0 देष में सर्वाधिक
गति से बढ़ने वाला राज्य हो जायेगा । इस कार्य के लिये उन्होंने संभाग के कलेक्टरों
का प्रषंसा पत्र देकर सम्मान किया । इसी प्रकार पिछले 4 वर्ष में बीज वितरण में शत-प्रतिषत
उपलब्धि हासिल हुई है, जो काबिले तारीफ है । संभागायुक्त श्री माथुर ने बताया कि संभाग
में सिंचाई सुविधा बढ़ रही है, जिससे कृषि क्षेत्र बढ़ा है तथा खाद की खपत में भी वृद्धि
हुई है ।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने अधिकारियों
को निर्देष दिये कि कपिल धारा के अपूर्ण कुओं को माह मई तक पूर्ण कर लिया जाय । जिन
कुओं में निर्धारित गहराई से पहले पर्याप्त पानी आ जाता है, उन्हें पूर्ण मानकर प्रतिवेदन
दें, तभी उसे पूर्ण माना जायेगा । बीजोपचार के संबंध में उन्होंने निर्देष दिये कि
अनुदान पर प्राप्त सामग्री के सैम्पल लिये जाय तथा गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर दोषी
व्यक्ति पर कार्रवाई करें ।उन्होंने निर्देष दिये कि कृषि उपकरणों का वितरण 30 अप्रैल
तक हो जाय । साथ ही प्रत्येक जिले में इस वर्ष 5 हजार किसानों को प्रषिक्षण देकर दक्ष
बनाया जाय । समन्वय जिला कलेक्टर स्वयं करें । गेहूं उपार्जन के संबंध में कृषि उत्पादन
आयुक्त को बताया गया कि इस वर्ष अब तक संभाग में दो लाख 10 हजार मीट्रिक टन गेहूं का
उपार्जन हो चुका है तथा निर्धारित तिथि तक जारी रहेगा । उन्होंने निर्देष दिये कि किसानों
को समझाइष दी जाय कि खाद का उठाव अभी से कर लें । साथ ही निर्देष दिये कि बीज प्रमाणीकरण
के कार्य में कसावट लाई जाय ।
उद्यानिकी फसलों की समीक्षा करते हुये
उन्होंने हिदायत दी कि जिन क्षेत्रों में उद्यानिकी फसलें पैदा की जाती है, उनकी प्रविष्टि
राजस्व विभाग के खसरे में कराई जाय । कृषि उत्पादन आयुक्त ने निर्देष दिये कि व्यक्ति
मूलक योजनाओं से लाभान्वितों का भौतिक सत्यापन कराया जाए । इसके लिये अर्न्तजिला दल
गठित किये जाये, जिसमें किसी भी विभाग के अधिकारी हो सकते है । ये अधिकारी हितग्राही
से मिलकर योजना का भौतिक सत्यापन करेंगे ।
वीर सिंह, नीलेष व करन जिला बदर
सागर ।जिला
मजिस्ट्रेट योगेन्द्र शर्मा ने जिले में तीन आदतन अपराधियों के विरूद्ध म0प्र0 राज्य
सुरक्षा तथा लोक व्यवस्था अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्यवाही करते हुए वीरसिंह,
नीलेष और करन को सागर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुए जिलों की भौगोलिक सीमाओं
से एक वर्ष की अवधि के लिये निष्कासित कर दिया है ।
जिला दण्डाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक
सागर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किए गए अपने आदेश मे उल्लेख किया गया है
कि वीरसिंह पिता बाबूलाल यादव निवासी सेमरालहरिया थाना नरयावली जिला सागर, नीलेष पिता
मुन्ना उर्फ महेन्द्र सिंह लोधी निवासी खमरिया थाना रहली जिला सागर तथा करन पिता षिवप्रसाद
घोषी निवासी जमुनिया थाना जैसीनगर जिला सागर की आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण
करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत एक वर्ष की अवधि
के लिए सागर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुए जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित
किया जाता है तथा आदेश दिया जाता है कि वे बिना किसी विधि संगत आदेश के सागर जिले की
सीमा के अंदर प्रवेश नहीं करेगा । उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण चल रहे हो तो उनकी
पेशियों में पेशी दिनांक को एक दिन पूर्व सागर जिले में उपस्थित हो सकेगा तथा उपस्थित
होने की सूचना संबंधित थाना को देगा और पेशी समाप्ति के 6 घंटे के बाद सागर जिला छोड़
देगा ।
महापौर ने किया निरीक्षण
सागर।नगर
निगम सागर महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार ने अंबेडकर वार्ड एवं सूबेदार वार्ड का संयुक्त
रूप से दौरा किया महापौर ने नगर निगम द्वारा वर्षा पूर्व चल रही बड़े नाले नालियों एवे
वार्डों की साफ सफाई का निरीक्षण किया। नगर के विकास में पिछड़े वार्डों में कार्यों
को कराने हेतु प्राथमिकता देते हुए दौरा किया। महापौर ने वार्डवासियों की समस्याओं
को सुना एवं संबंधित अधिकारियरों को समस्याओं के निराकण हेतु निर्देश दिए। वार्डवासियों
ने स्ट्रीट लाईट, नाले नालियों की साफ सफाई एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया। महापौर
ने नाली निर्माण, नालियों की मरम्मत, सी.सी.रोड निर्माण, के निर्देश अरविंद पटैरिया
केा दिए। कुऐं की साफ सफाई, नालियों की सफाई, के निर्देश मधूसूदन त्रिपाठी को दिए।
स्ट्रीट लाईट नए पोल पर लगाने, एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को चालू करने हेतु नीरज
केशरवानी को निर्देश दिए। महापौर ने शीतला माता मंदिर के पास बड़े नाले की सफाई का निरीक्षण
किया उक्त नाले की सफाई का कार्य जे.सी.बी. द्वारा कराई जा रही है। वर्षा पूर्व नगर
के नाले नालियों की सफाई का कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment