कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, October 23, 2013

राष्ट्रीय संगोष्ठी:विकलांग शिक्षा - उपलब्धि एवं चुनौतियां


बहुत कम है प्रयास:डॉ. राय

सागर। विकलांग शिक्षा - उपलब्धि एवं चुनौतियां - जैसे मार्मिक विषय पर स्वामी विवेकानंद विवि में राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न हुआ। डॉ. सुमित राय ने कहॉ कि  10 -12 वर्ष से इस क्षेत्र में जो भी प्रयास हो रहे है, वह बहुत कम है। इस क्षेत्र में और भी कार्य आवश्यक है। केवल स्वंयसेवी संगठन ही या सरकारी प्रोत्साहन छात्रवृति, योजना ही पर्याप्त नहीं। इस षिक्षा की महती आवश्यकता पर बल देते हुए कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि, शिक्षा  के लिए आवश्यक है इस और कालेज विशेष शिक्षा  के शिक्षक  ही नहीं विद्यालय भी विशेष शिक्षा  के शिक्षक होने आवष्यक हैं। डॉ. अजय तिवारी  ने कहा इस विकलांग षिक्षा जैसे विषय क्रियान्वयन के लिए वही व्यक्ति कर सकता है जिसे देवत्व प्राप्त हो, यह बहुत ही मार्मिक और समर्पण का विषय है। डॉ. सी.डी. आठ्य, डॉ. रंगासई ने भी संबोधित किया।   सेमीनार में  डॉ. सी.डी. आठ्या अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग, डॉ. रंगासई राष्ट्रीय संस्थान बम्बई, डॉ. गणेश  जोशी क्षेत्रीय निर्देशक सी.आर. सी. भोपाल, विशिष्ट  अतिथि पुलिस अधीक्षक सी.वी.आई  सलीम खान ., डॉ. संजीव श्रीवास्तव के साथ डॉ. अजय तिवारी कुलाधिपति एवं डॉ. अनिल तिवारी कुलपति स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय मंच पर उपस्थित रहे। डॉ. वी.पी. तिवारी संयोजक संगोष्ठी, सह-सयोजक डॉ. आर. के. नगाइच एवं  अभिषेक तिवारी के संयोजकत्व में तथा डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. राजेष दुबे, डॉ. पंकज चतुर्वेदी, दीपक कोरीअषीष नामदेव सभी विभागाध्यक्ष के परार्मष से संगोष्ठी का आयोजन सफल रहा। डॉ. प्रमेष गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन अषुतोष शर्मा एवं सुश्री दिव्या सोनी के द्वारा किया गया।
एसवीएन ने कबड्डी प्रतियोगिता जीती

सागर। ऐडीना कॉलेज के तत्वाधान में नोडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेजों ने भाग लिया। जिसमें एसवीएन . ने फाइनल मैच में एस.व्ही.एन.आई.टी. की टीम ने बी.टी.आई.आर.टी. के खिलाडिय़ों को मात देते हुए मध्यान्तर तक जहॉ 25.12 की शानदार बढ़त बनाई वही मैच के दूसरे हाफ में बी.टी.आई.आर.टी. के खिलाडिय़ों की कमर ही तोड़ दी, और यह मुकाबला 55.25 के भारी अंतर से जीतते हुए अपने खिताब की रक्षा की एवं खेलों में अपनी योग्यता बरकरार रखी। सेमीफाइनल मैच में ऐडीना कॉलेज को हराते हुए फानइल में प्रवेष किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि ऐडीना कॉलेज के चेयरमेन डॉ. राजेश जैन ने  विजेता टीम को  ट्राफी सौपी। इस शानदार जीत पर संस्था के चेयरमेन डॉ. अजय तिवारी व डॉ. अनिल तिवारी ने खिलाडिय़ों को बधाई दी।

No comments: