विश्वविद्यालय
स्तर युवा उत्सव
मिल
का पत्थर साबित होगा युवा उत्सव:प्रो जैन
सागर। आज
विवि में अंतर जिला युवा उत्सव के साथ ही नेशनल
स्कूल आफ ड्रामा के सहयोग से विवि परिसर में एक माह तक रंगमंच की
गतिविधियां चलेगी। इस लिहाज से इस बार का उत्सव मिल का पत्थर साबित होगा।
यह विचार
डॉ एचएस गौर विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में प्रभारी कुलपति प्रो एनके जैन ने
व्यक्त किए। उन्होने कहा कि अध्ययन और
रचनाधर्मिता दोनों में ही विद्यार्थियों को दक्ष होना चाहिए। उत्सव को डीएसडव्ल्यु
प्रो पीपी सिंह ने भी संबोधित किया। सांस्कृतिक
संयोजक डॉ राकेश सोनी ने बताया कि प्रतिभागी 22 विधाओं में हिस्सा ले रहे
हैं।दो दिवसीय उत्सव के पहले दिन 10 विधाओं में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर
वाहवाही लूटी।सैट जिलों से करीब 450 प्रतिभागी शामिल हुये हैं। जिंहोने शास्त्रीय
और पाश्चात्य शैली के लोक परंपरा के समूहगान,एकल गान,नृत्य आदि की प्रस्तुतियाँ दी। स्वागत और आभार डॉ सोनी मे जताया।
No comments:
Post a Comment