कुल दृश्यपृष्ठ

Sunday, December 1, 2013

नक्सलियों का हमला



नक्सलियों ने ट्रेन पर किया हमला, 3 जवान शहीद

पटना (हि. स.)। साहिबगंज से दानापुर जा रही साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर नक्सलियों ने करीब शाम 4.30 बजे हमला कर 3 जीआरपी जवान को मार दिया और 2 जवान को घायल कर दिया।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन की तादात में नक्सली पाटन से चढ़े लेकिन जमालपुर के ठीक पहले काली पहाड़ी के पास ट्रेन पर हमला किया। नक्सली हमले में एक हवलदार और 2 सपाही की मौत हुई है, जबकि एक जवान गायब है। नक्सलियों ने जवानों की हत्या के बाद उनके हथियार भी लूट लिए। जानकारी के मताबिक नक्सिलयों ने 1 एके-47, 1 एसएलआर औऱ 2 इन्सास राइफल व 500 गोली लूट लिए हैं।

No comments: