रहस बसंतोत्सवः करीब तीन
से लेकर
पाँच लाख की राशि का घपला
एक बड़ी विरासत है रहस बसंतोत्सव: भार्गव
मनोज शुक्ला
मेला आयोजन समिति हर वर्ष आयोजन के नाम पर बड़े पैमाने पर
हेरा फेरी करती रही है। इस बार भी नगर पालिका के आयोजन पर समिति ने अपनी मुहर
लगाकर वाहवाही लूटने में लगी है। हर वर्ष मेला परिसर में लाग्ने वाली दुकानों से
अनापशनाप वसूली करते हैं। जबकि आयोजन से होने वाली आय पर नपा का हक बनाता है। इतना ही नहीं आयोजन के विज्ञापनों पर राशि
में हेरफेर होता है। ऐसे हालातों को देखने का
अवसर विभिन्न लोगों से चर्चा करने पर हुआ । नपा से जुड़े लोगों ने बताया कि
समिति की दादागिरी से सभी डरते हैं। इसलिए कोई कुछ नहीं बोलता है। राज्य स्तरीय पंचायतीराज,
किसान एवं सहकारिता सम्मेलनों का आयोजन भी नहीं किया गया फिर
भी बड़े बड़े विज्ञापन देकर अखबार और पत्रकारों को उपकृत किया गया। इस तरह करीब तीन से लेकर पाँच लाख की राशि का घपला हो गया। मेला में
मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा में यह खुलासा हुआ।
सागर। महाराजा मर्दन सिंह जू-देव के राज्यारोहण की स्मृति में
आयोजित 5 दिवसीय 210वें रहस बसंतोत्सव शुरू हुआ। मेेला के दूसरे दिन राज्य स्तरीय
पंचायतीराज, किसान एवं सहकारिता सम्मेलनों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि
पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि गढ़ाकोटा में होने वाला रहस बसंतोत्सव एक बड़ी
विरासत है, 210 वर्ष लंबा इतिहास शायद ही किसी मेला का होगा । उन्होंने कहा
कि कुछ वर्षो पूर्व इसकी चमक कुछ कम हो गई थी, लेकिन विभिन्न सम्मेलनों
के आयोजन से इसकी उपयोगिता में गुणात्मक वृद्धि हुई है । भार्गव ने कहा कि रहस मेला
में राज्यस्तरीय विभिन्न प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन होने एवं शासन की योजनाओं से
लोगों को अवगत कराने तथा जरूरतमंदों को लाभांवित करने से इसकी उपयोगिता बढ़ गई है ।
पशुपालन ग्रामीण विकास
का मूल आधार है, इसलिये सभी पशु पालक पशुओं की नस्ल में सुधार करें साथ ही उनका संवर्धन करें । उन्होंने कहा कि क्षेत्र
में दुग्ध उत्पादन बढ़ा है तथा वर्तमान में दुग्ध संग्रहण 40 लाख लीटर है । इसे
और भी बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है, ताकि दुग्ध संघ के लक्ष्य को हासिल कर सागर
के बंद पड़े दुग्ध संघ को पुर्नजीवित किया जा सके । उन्होंने कहा कि सागर के दुग्ध संघ
को शीघ्र ही पुर्नजीवित किया जायेगा जो प्रदेश का छटवां दुग्ध संघ होगा । कृषि विकास की चर्चा करते हुये उन्होंने कहा
कि किसानों को उन्नत बीज एवं तकनीकी जानकारी मेला में दी जा रही है । मेला आयोजन समिति
के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ने स्वागत भाषण दिया । मुख्य अतिथिने दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन
का शुभारंभ किया । अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मंत्री को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया
। संचालन जगदीश लहरिया ने और आभार बसन्त यादव ने किया । इस अवसर पर विधायक श्रीमती
पारूल साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती यषोदा महेश कोरी, अन्य जनप्रतिनिधि,
अधिकारी, पत्रकार तथा बड़ी संख्या
में क्षेत्र के महिला व पुरूष उपस्थित थे।
हितग्राही लाभांवित
समारोह में 173
महिला हितग्राहियों
को 8 लाख रूपये की प्रसूति सहायता राशि, 10 लाख रूपये की राष्ट्रीय परिवार सहायता के
चेक वितरित किये गये । इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 20
युवाओं को 10
लाख रूपये के स्वरोजगार
प्रकरण स्वीकृत किये गये । इसी तरह मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत 100 प्रकरणों को मौके पर
ही मंजूरी दी गई ।
No comments:
Post a Comment