सरदार
वल्लभभाई पटेल निशुल्क औषधि वितरण योजना
24 घण्टे मिलेगी दवाई मुफ्त
गरीबो
से मधुर व्यवहार करें: राघवजी
सागर
। जिले के प्रभारी मंत्री राघवजी ने सागर के जिला चिकित्सालय और बुन्देलखंड मेडीकल
कालेज अस्पताल में सरदार वल्लभभाई पटेल निशुल्क औषधि वितरण योजना का शुभारंभ किया । साथ ही अस्पताल
में उपस्थित मरीजों को इस औषधि केन्द्र से दवाईयों का वितरण भी किया । चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी और
बड़ी संख्या में नागरिकजन मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अमीर तो प्रायवेट नर्सिग
होम में इलाज करा सकते है किन्तु गरीब को तो सरकारी अस्पताल ही आना पडता है । इसीलिये
सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज 24 घण्टे मिले इसकी व्यवस्था के लिये इस साल 216 करोड के बजट का प्रावधान किया है। चिकित्सकों और अन्य
स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि आने वाले गरीब मरीज से मधुरता का व्यवहार करें जिससे
वह दवा लेने के पहले ही आधा ठीक हो जाये । सांसद भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि सरकार ने
यह गरीबों के हितार्थ अनूठी योजना प्रारंभ की है । पूर्व में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य
डा0के0के0ताम्रकार ने बताया कि
इस योजना के तहत सरकारी अस्पताल में आवश्यक न्यूनतम 147 दवाईयां और अधिकतम 404 आवश्यक दवाईयां
24 घण्टे उपलब्ध रहेगी जिनका
लाभ हर मरीज को मिलेगा ।
No comments:
Post a Comment