Mera SagarPhoto FeatureRajniti,Apradh,Darma Sanskriti,Vichar,Paramarsh,Vividh,Adsense
कुल दृश्यपृष्ठ
Tuesday, November 20, 2012
जनसुनवाई
जनसुनवाई में 100 आवेदकों की समस्यायें सुनी
सागर /राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक सप्ताह के हर मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम होता है। जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड मुख्यालय तक के कार्यालयों में संबंधित अधिकारी मंगलवार को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते है और निपटारा करते है। इसी क्रम में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने आज जनसुनवाई में 100 आवेदकों की समस्याये सुनी और उन्हें निपटाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में ग्राम सागौनी उमरिया के श्री छोटेभाई यादव ने आवेदन दिया कि कपासरहेडा नईदिल्ली के स्थायी निवासी एक अनावेदक ने ग्राम मढिया में अस्थाई निवास बनाकर ग्राम के गरीबों की जमीन थोडा बहुत पैसा देकर अपने नाम और अपने परिजनों के नाम लिखा ली है । उक्त अनावेदक ने आवेदक के खिलाफ भी पुलिस थाने में झूठी रिपोर्ट करा दी है और मामला निपटाने के लिये अपनी जमीन बेचने का दबाव अनावेदक द्वारा डाला जा रहा है । श्री छोटेभाई आवेदक ने अनावेदक की जांच कराकर आवेदक को सुरक्षा दिलाये जाने का अनुरोध किया । इस संबंध में कलेक्टर ने एस.डी.एम. राहतगढ को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये । जनसुनवाई में ग्राम कोलुआ के श्री रामसेवक बंसल ने आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम पंचायत के सचिव ने दो सौ रूपये लेने के बाद भी अब तक परिचय पत्र बनाकर नहीं दिया है । इस संबंध में तहसीलदार मालथौन को तुरन्त कार्यवाही के निर्देष दिये गये । जनसुनवाई में ग्राम भानगढ़ के श्री सनतकुमार जैन, नीतेष कुमार जैन व रामदीन पटैल ने संयुक्त आवेदन दिया कि उन्होंने तत्कालीन कलेक्टर से पंचायत के सरपंच, सचिव और उपयंत्री की षासकीय राषि के गबन की षिकायत की थी । जिसके संबंध में तत्कालीन कलेक्टर ने 7 अक्टूबर 2012 को जनपद सी.ई.ओ. बीना के माध्यम से एफ.आई.आर. कराने के आदेष दिये थे किन्तु इस संबंध में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस हेतु कलेक्टर ने सी.ई.ओ. जनपद बीना को अविलंब कार्यवाही करने के निर्देष दिये । जनसुनवाई में ग्राम कोलुआ के श्री नंदू धानक ने आवेदन दिया कि एक अनावेदक ने उनकी एक एकड़ भूमि का धोखे से बैनामा करा लिया है जिसकी उनके परिवार वालों को जानकारी बाद में मिली । इस संबंध में आवेदक ने नामांतरण पर रोक लगाने आपत्ति भी लगा दी है और सिविल न्यायालय में सुनवाई भी चल रही है । उन्होंने अनुरोध किया कि सिविल न्यायालय के निर्णय होने तक उक्त जमीन का नामांतरण नहीं किया जाये । इस संबंध में एस.डी.एम. खुरई को न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये ।
जनअभियान परिषद का महत्वपूर्ण योगदान
प्रभारी मंत्री ने परिषद के कार्यो की समीक्षा की
सागर / जिले के प्रभारी मंत्री राघवजी ने सागर प्रवास के दौरान जनअभियान परिषद की बैठक लेकर परिषद द्वारा जिले में संपादित कार्यो की समीक्षा की जनअभियान परिषद की बैठक में प्रभारी मंत्री राघवजी ने जिले में जनअभियान परिषद द्वारा अब तक संपादित गतिविधियों में नषामुक्ति और उर्जा संरक्षण के प्रति समाज को प्रोत्साहित करने के लिये किये गये प्रयासों की सराहना की । साथ ही परिषद को अपनी प्रस्पुटन समितियों के माध्यम से जिले में एक भी जन्म या मृत्यु संबंधी पंजीयन षेष ना रहे इसका अभियान भी चलाये जाने का सुझाव दिया । प्रभारी मंत्री ने परिषद की प्रस्फुटन समितियों द्वारा बोरी बंधान एवं पौधारोपण की दिशा में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि नशामुक्ति एवं ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में और अधिक प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। विशेष रूप से शत प्रतिशत चोरी से मुक्त ग्राम एवं मीटरयुक्त ग्राम तैयार किये जाने पर जोर दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में अधिक से अधिक पूर्ण सी.एफ.एल. युक्त ग्राम तैयार करें।
बैठक में कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा, सचिव जन अभियान समिति ने शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन में प्रस्फुटन समितियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। आपने नशामुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर उनको प्रशिक्षित किये जाने पर जोर दिया। कलेक्टर महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रस्फुटन समितियों को पुरस्कृत करने की बात कही। जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष डॉ. डी.पी. चौबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने जन अभियान परिषद के संबंध में बताया कि जिले में 11 विकासखंडो में 440 प्रस्पुटन समितियां गठित है जिनके माध्यम से सामुदायिक गतिविधियां संपादित हो रही है । इसी क्रम में जिले के 13 गांव पूर्ण सी.एफ.एल. हो गये । अप्रैल से नवम्बर 2012 तक 121 बोरी बंधान कर जल संरक्षण की दिषा में कार्य कराये गये है। इस अवसर पर संभाग समन्वयक श्री अमित षाह ने भी अपने विचार रखें । बैठक अवसर पर समिति के अशासकीय सदस्य श्री सुबोध ताम्रकार, पुलीस अधिक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, संयुक्त संचालक योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, वन मंडल अधिकारी सहित समिति के समस्त शासकीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्रीमति सोलंकी सिटी मजिस्ट्रेट बनी
सागर /कलेक्टर योगेन्द्र षर्मा ने जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टरों के मध्य आबंटित कार्य विभाजन आदेष में आंषिक संषोधन करते हुए डिप्टी कलेक्टरों को नवीन उत्तरदायित्व सौपे हैं कलेक्टर द्वारा जारी नवीन संषोधित आदेष के अनुसार डिप्टी कलेक्टर कमल सोलंकी अब अनुविभागीय अधिकारी / दण्डाधिकारी खुरई बनाये गये है । इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्रीमति अर्चना सोलंकी को पूर्व आबंटित कार्यो के साथ अनुविभागीय दण्डाधिकारी (नगर दण्डाधिकारी) का प्रभार भी सौपा गया है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment