कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, November 7, 2012

प्रतिभा खोज परीक्षा





प्रतिभा खोज परीक्षा

सागर।स्वामी विवेकानंद इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी सागर द्वारा छात्र प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई। इस प्रकार की परीक्षा कराने का उद्देय बुदेलखंण्ड के छात्रो को         प्रोत्साहित करना है। पिछले वर्ष छात्र अंकित गौतम जो कि केन्द्रीय विद्यालय का छात्र था,           उसे प्रथम पुरस्कार में हीरो होण्डा की बाईक प्रदान की गयी थी। यह छात्र एन.डी.ए. में भी    सिलेक्ट हो चुका है। इस परीक्षा मे शामिल होने वाले छात्रों का उत्साह चरम सीमा पर था। इस परीक्षा मे कक्षा बारहवी (साइंस ग्रुप) के लगभग 1800 से अधिक छात्र उत्साह से शामिल हुये।   संस्था  चेयरमेन डा. अजय तिवारी द्वारा समस्त सागर जिले के अविभावक स्कूली संस्था     कोचिग इन्स्टीट्यूट के संचालको एवं शहर वासियों का आभार प्रगट किया है।

















चोरी का प्रकरण दर्ज


सागर। थाना केन्ट के अप0क्र0 857/12 के तहत धारा 381 ता0हि0 का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना गोविंद सिंह वार्ड क्षेत्र की है जहां फरियादी नीरज पिता उमाशंकर केशरवानी उम्र 30 साल नि0 गुरू गोविंद वार्ड ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरेापी 06 सोने की चूढी 155 ग्राम की कीमत 3.50.00 रु की चुरा कर ले गया है एवं घटना मे देवेन्द्र मिश्रा संदेही है। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया है।
अवैध शराब जप्तः थाना रहली के अप0क्र0 666@12 धारा 34 आबकारी अधि0 का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना ग्राम अनंतपुरा क्षेत्र की है। आरोपी कलू पिता प्यारेलाल विश्वकर्मा के पास से अवैध 19 पाव शराब कुल कीमत 725 रूपये जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

81 आरक्षक पदोन्नत
सागर। रक्षित केन्द्र सागर मे अभय सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत होनें वाले 81 कर्मचारियों को प्रधान आरक्षक के पदचिंन्ह लगाकर सम्मानित किया गया एवं उनके नए पद पर कर्तव्यपालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्हें जनता से अच्छा व्यवहार करने एवं अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर डी.आर. तेनीवार, अति.पुलिस अधीक्षक सागर,पी.सी. टण्डन, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अभिषेक दीवान, अनु0अधि0(पुलिस) बण्डा, मयंक सिंह, रक्षित निरीक्षक सागर आदि उपस्थित रहे।
बलात्कार का प्रकरण दर्ज
सागर।थाना रहली के अप0क्र0 662@12 के तहत धारा 363,366,376 ता0हि0 का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना बलेह क्षेत्र की है जहां आरोपी रज्जन पिता गनपत अहिरवार उम्र 22 साल नि0 तेंदूखेडा दमोह द्वारा कु0 रानी अहिरवार उम्र 17 साल नि0 बलेह को बहला फुसलाकर भगा ले गया एवं बलात्कार किया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
प्रताड़ना का मामला           
थाना मोतीनगर के अप0क्र0 850@12 के तहत 498.ए ताहि का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना कनेरा देव मोतीनगर की है जहां फरियादिया श्रीमति पूजा पत्नि खुशीराम पटेल उम्र 21 साल नि0 मोतीनगर को आरोपी खुशीराम पिता हरगोविंद पटेल ने फरि0 को दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
मर्ग
थाना खिमलासा के मर्ग क्र्र 36@12 के तहत 174 जाफौ0 का मर्ग कायम किया गया है। घटना जिला अस्पताल सागर की है जहाॅ मृतिका श्रीमती बंदना पत्नि चंन्द्रभान कुर्मी उम्र 24 की मौत आग से जलने के कारण हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया है।













































No comments: