कृषि उपसंचालक गोयल
निलम्बित
सागर।संभाग कमि’नर आर.के.माथुर ने
संभागीय मुख्यालय सागर में पदस्थ उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास आर.पी.गोयल
को भुगतान संबंधी विपरीत प्रक्रिया अपनाने, वरिष्ठ स्तर से किसानों
के हितों में दिये निर्देशों का पालन नहीं करने आदि अनेक अनियमिताएं बरतने के कारण
तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है ।कमि’नर सागर द्वारा जारी
निलम्बन आदेश में उल्लेख किया गया है कि वे शासन निर्धारित ई-पेमेंट से भुगतान की प्रक्रिया के
विपरीत प्रक्रिया अपनाकर किसानों को भुगतान करने सैकड़ों हितग्राहियों के
स्वीकृत नलकूप खनन होने के बावजूद इनके ईल्ड टेस्ट न कराने काफी बडी राशि का समायोजन न करने विभिन्न
संस्थाओं को नियम विरूद्ध अग्रिम राशि देने बिना
स्वीकृति के स्वयं का वेतन आहरित करने तथा किसानों के हित में दिये गये निर्देशों का पालन न करने के कारण तत्काल प्रभाव से
निलंबित किया जाता है ।निलंबन अवधि में आर.पी.गोयल का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त
संचालक, किसान
कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सागर रहेगा ।
जनसुनवाई में 100 आवेदकों की समस्यायें
सुनी
अनाथ लड़कियों ने पढ़ाई के लिये मांगी सहायता
सागर। कलेक्टर
योगेन्द्र शर्मा ने जनसुनवाई में 100 आवेदकों की समस्याये सुनी और उन्हें निपटाने के लिये
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही पात्र आवेदको को विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया
।जनसुनवाई में ग्राम गिरवर की पार्वती कुर्मी ने आवेदन दिया कि वे पैरो से निःशक्त होने के साथ
बी.पी.एल. सूची में है उन्हें वर्तमान में 150 रूपये निःक्त पेंशन मिलती है जिसे बढ़ाकर
500 रूपये
मासिक किया जाये । उन्होंने पूर्व में प्रदत्त व्हील चेयर टूट जाने के कारण नवीन
व्हील चेयर दिलाये जाने का भी अनुरोध किया । इस संबंध में कलेक्टर ने सामाजिक
न्याय विभाग के माध्यम से आवेदिका को मौके पर ही व्हील चेयर उपलब्ध कराई साथ ही पेंशन बढ़ाने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने
के निर्देश दिये । जनसुनवाई
में तिलकगंज वार्ड सागर की कु0 सरस्वती पटैल और कु0 संतोषी पटैल ने आवेदन
दिया कि वे निराश्रित व अनाथ लड़किया है उन्हें पढ़ाई के लिये आर्थिक सहायता दिलाई
जाये । इसी क्रम में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत स्पानर’िाप योजना में दोनो
अनाथ बालिकाओं को एक-एक हजार रूपये की सहायता रा’िा के चेक मौके पर ही
वितरित किये । जनसुनवाई में आनंद वृद्धाश्रम के रहवासी एक वृद्ध पूरनलाल राय ने आवेदन दिया कि उन्हें हारनिया
के इलाज हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल जाना है । इसलिये उन्हें आने जाने के किराये
हेतु सहायता रा’िा दिलवाई जाये । इस संबंध में कलेक्टर ने जिला रेडक्रास
सोसायटी के माध्यम से सहायता रा’िा देने सचिव रेडक्रास सोसायटी को निर्दे’ा दिये । जनसुनवाई
में राजे’ा कुमार के’ारवानी ने आवेदन दिया
कि वे पूर्व में खाद्य नियंत्रक कार्यालय के बाबू की अनियमिताओं की जांच कराने की ’िाकायत दे चुके है जिस
पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस संबंध में कलेक्टर ने खाद्य नियंत्रक को
संबंधित लिपिक की ’िाकायत की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्दे’ा दिये ।
No comments:
Post a Comment