अंतरराज्यीय
विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी
पाटीदार
के शतक से मध्य प्रदेश मजबूत स्थिति में
कमिश्नर ने लिया खिलाडिय़ों से परिचय
संभाग कमिश्रर आरके माथुर
ने बम्हौरी स्थित एमपीसीए के नवनिर्मित क्रिकेट मैदान पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
की टीमों के बीच तीन दिवसीय अंतरराज्यीय विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी (अंडर-16) के लीग मुकाबले का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने दोनों
टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
यह पहला अवसर है जब सागर में भारतीय
क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की राष्ट्रीय स्तर की किसी प्रतियोगिता का मुकाबला सागर में
आयोजित किया जा रहा है। बोर्ड पर्यवेक्षक के रूप में एमपीसीए के उपाध्यक्ष
भगवानदास और कोषाध्यक्ष प्रवीण कासलीवाल इस के अलावा राम अत्रे एमपीसीए के
चयनकर्ता-पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। एमपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(सीईओ) रोहित पंडित भी मौजूद थे।
आयोजक संभागीय क्रिकेट संघ के सचिव फारूख
खान ने माथुर को नवनिर्मित क्रिकेट मैदान पर उपलब्ध सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं
के बारे में जानकारी दी। श्री माथुर ने संघ के कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर
पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और एमपीसीए के पूर्व चयनकर्ता मेहमूद खान, डॉ. हरीसिंह गौर यूनिवर्सिटी के खेल विभाग के पूर्व अध्यक्ष
आईएम भाटिया,
एमपीसीए अकेडमी के सब
सेंटर के कोच प्रवीण लोकरस सहित संभागीय क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और खेल प्रेमी
मौजूद थे।
सागर, । सिद्धार्थ पाटीदार के शतक की मदद से मध्य प्रदेश ने अंतरराज्यीय
विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी (अंडर-16) के लीग मुकाबले में
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर
393 रन का स्कोर खड़ा कर लिया। अर्जुन पटेल (66’) और यश दुबे (4’) क्रीज पर मौजूद थे।
नवनिर्मित एमपीसीए क्रिकेट मैदान
(बम्हौरी) पर खेले जा रहे इस तीन दिवसीय मुकाबले में छत्तीसगढ़ के कप्तान फरहान
फिरोज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय किया लेकिन मेजबान मध्य
प्रदेश के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी निभाकर छत्तीसगढ़ के निर्णय को गलत
साबित कर दिया। सिद्धार्थ पाटीदार और कृष्णा सोनी की जोड़ी ने जमकर खेलते हुए पहले
विकेट के लिए 183 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी। खेल के
पहले सत्र में कोई खिलाड़ी आउट नहीं हुआ।
संजीत देसाई ने 49वें ओवर में छत्तीसगढ़ को पहली सफलता दिलाई। कृष्णा सोनी 73 रन बनाकर बोल्ड हो गए। उन्होंने 114 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए। इसके दो ओवर बाद पाटीदार की एकाग्रता भंग हुई और शतक बनाने के बाद
वे भी विकेट के पीछे कैच थमाकर चलते बने। पाटीदार ने 157 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए। उन्होंने 21 चौके जमाए। छग के
कप्तान फिरोज ने उनको आउट किया।
खेल के दूसरे सत्र
में छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की कोशिश जारी रखते हुए मप्र का तीसरा
विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आशुतोष शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते
हुए केवल 33 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 34 रन बनाए लेकिन संजीत देसाई
ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराकर इस संक्षिप्त पारी का अंत कर दिया। चौथे विकेट
के लिए मन दुबे और अर्जुन पटेल के बीच हुई शतकीय साझेदारी (115 रन) से मप्र ने अपनी स्थिति को बेहद मजबूत कर लिया। मन
दुबे 7 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए जबकि अर्जुन पटेल 66 बन बनाकर अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं। पहले दिन कुल 94 ओवर के खेल में मप्र ने 4 विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाए छत्तीसगढ़
के गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाए और उनकी काफी पिटाई हुई। संजीत देसाई ने 67 रन देकर दो विकेट लिए और वे सबसे सफल गेंदबाज रहे। आकाश
सक्सेना और फरहान फिरोज को एक एक विकेट लेने में सफलता हासिल हुई।
स्कोरकार्ड
मध्य प्रदेश (पहली पारी)
सिद्धार्थ पाटीदार
कै. तरुण यादव बो. फरहान फिरोज 111 (157 गेंद, 21 चौके)
कृष्णा सोनी बो.
संजीत देसाई 73
(114 गेंद, 8 चौके)
आशुतोष शर्मा कै.
तरुण यादव बो. आकाश सक्सेना 34 (33 गेंद, 8 चौके)
मन दुबे कै जीवेश
बुटे बो. आकाश सक्सेना 62 (120 गेंद, 7 चौके)
अर्जुन पटेल खेल रहा
है 66
यश दुबे खेल रहा है 4
अतिरिक्त - 13 रन।
कुल - 94 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 363 रन।
विकेट पतन - 1/183, २/193,
3/229, 4/344
गेंदबाजी - फरहान फिरोज 16-2-57-1, संजीत देसाई 18-2-67-2,
आकाश सक्सेना 15-3-47-1, जय
साहू 14-2-64-0, वेदांत 12-3-32-0,
जीवेश 11-2-31-0, अभिषेक शुक्ला 8-0-56-0
सी.ई.ओ. जनपद और सहायक यंत्री निलम्बित
उपयंत्री की सेवाएं समाप्त
सागर ।मुख्यमंत्री
समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने कपिलधारा कुआं के निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता संबंधी शिकायत के संबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिले की
केसली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भुसौरा के कुछ आवेदकों ने कपिलधारा कुओं के
निर्माण में अनियमितता संबंधी षिकायत की थी । जिसके संबंध में सी.ई.ओ. जिला पंचायत
मनोज खत्री से 4 दिसंबर 2012 से स्थल निरीक्षण कराया गया और निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर द्वारा
आयुक्त सागर को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था । जिसके आधार पर सी.ई.ओ. जनपद केसली
ओ.एन.गुप्ता और सहायक यंत्री गजेन्द्र पटैल को निलम्बित कर दिया गया है । इसके
अतिरिक्त पंचायत सचिव दिनेष पाराशर को निलम्बित करते
हुए उनसे वित्तीय अधिकार छीने गये है । साथ ही उपयंत्री विवेक केषरवानी की संविदा सेवाएं समाप्त कर दी
गई है एवं ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति मायारानी को धारा 40 का नोटिस देने एस.डी.ओ. देवरी को निर्देशित किया गया है ।
राजस्व
एवं लोककर्म विभाग की समीक्षा
सागर।नगर पालिक निगम
राजस्व विभाग एवं लोककर्म विभाग की समीक्षा बैठक आयुक्त एस.बी.सिंह ने ली समीक्षा
के दौरान आयुक्त ने महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
राजस्व विभाग की बैठक में राजस्व अधिकारी. बृजेश तिवारी को
निर्देश दिए कि नगर निगम के जलकर,संपत्तिकर,दुकानों का किराया एवं करों की बकाया राशि जमा कराने हेतु 14 एवं 15 दिसम्बर को आयोजित
लोक अदालत में जमा कराऐं पिछली लोक अदालत में जिन उपभोक्ताओं ने बकाया करों का
भुगतान नहीं किया है उनका निराकरण भी कराऐं। नगर में संचालित अवैध नल कनेक्शनधारी
कनेक्शनों को नियमित करवाऐं। अवैध नल कनेक्शन की जांच हेतु टीम को निर्देश जारी
किए है कि मुहिम प्रारंभ कर अवैध नल कनेक्शन को काटें एवं उक्त कनेक्शनधारी के
विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करें।
आयुक्त एस.बी.सिंह ने निर्देश जारी किए कि बिलो का वितरण समय पर करावें जिससें कि उपभोक्ता को समय पर बिल
प्राप्त हो सकें एवं जिन उपभोक्ताओं को बिल प्राप्त नहीं हुए है वे नगर निगम कंप्यूटर
शाखा से बिल प्राप्त कर अपने करों का भुगतान कर सकते है। राजस्व अधिकारी ने बताया
कि वर्तमान तक नगर निगम के काउंटर एवं लोक अदालत के माध्यम से लगभग 19 लाख की राशि उपभोक्ताओं द्वारा जमा कराई गई है।समीक्षा
बैठक में फिशरीस,
स्लाटर हाउस, तीनबत्ती से कटरा तक सौंदर्यीकरण, हाकर जोंन, के कार्यों की
प्रगति की जानकारी सहित
आयुक्त ने नगर निगम राशि एवं
अन्य मदों से हो रहे कार्यों की जानकारी ली तथा निर्देश जारी किए कि कार्यों को
शीघ्र पूर्ण कराकर स्थिति से अवगत कराऐं।
थोक केरोसिन व्यापारी की अनुज्ञप्ति निलम्बित
सागर ।कलेक्टर योगेन्द्र
शर्मा ने जिले में एक थोक केरोसिन व्यापारी की नवीन
पार्टनरषिप डीड और कम्पनी की भागीदारी के संबंध में संशोधन संबंधी कोई भी
अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने के कारण अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दी है
।
जिला आपूर्ति नियंत्रक संतोष ने बताया कि कलेक्टर द्वारा जारी
आदेश में उल्लेख
किया है कि मेसर्स बाबूलाल गुलाबचंद सराफ थोक केरोसिन डीलर बीना जिला सागर की
अनुज्ञप्ति क्रमांक-क/23 की जॉच कनिष्ठ आपूर्ति
अधिकारी बीना द्वारा कराई गई, जिसमें पाया गया कि
अनुज्ञप्ति क्रमांक-के/23 में भागीदार सराफ गुलाबचंद
भागीदारी 25 प्रतिषत, एवं सराफ मनोज कुमार भागीदारी 50 प्रतिषत की मृत्यु
क्रमषः दिनांक 23.01.2001 एवं 26.12.1998 को होना प्रतिवेदित किया है, इतनी लंबी अवधि
व्यतीत होने के बाद भी फर्म द्वारा नवीन पार्टनरषिप डीड, कंपनी से भागीदारी के बारे में अनुमति संबंधी कोई भी अभिलेख
प्रस्तुत नहीं किये गये है, और न ही कलेक्टर
(खाद्य शाखा) सागर में संषोधन संबंधी कार्यवाही हेतु आवेदन
प्रस्तुत किया गया है ।थोक केरोसिन अनुज्ञप्ति का अवैध रूप से संचालन किये जाने के
कारण कलेक्टर सागर के आदेष 07.12.2012 के अनुसार मेसर्स बाबूलाल गुलाबचंद सराफ केरोसिन थोक व्यापारी बीना की
अनुज्ञप्ति क्रमांक-के/23 तत्काल प्रभाव से निलंबित
की जाती है ।
नगरीय
स्वच्छता सप्ताह16 से प्रारंभ
सागर। मुख्यमंत्री
शहरी स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नगर को साफ स्वच्छ तथा स्वस्थ बनाने की दिशा में
काय्र करते हुए जनप्रतिनिधियों एवे जन सामान्य को जोड़ने ंके साथ राज्य शासन के
निर्देशानुसार 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक नगरीय स्वच्छता सप्ताह आयोजित करने के निर्देश आयुक्त सूर्यभान
सिंह ने दिए।
आयुक्त ने बताया कि सप्ताह के अंतर्गत नगर में विखरे हुए
कचरे के ढ़ेर, पालीथीन, सड़कों पर स्थित धूल मिटटी के ढ़ेर, की सफाई करते हुए
कचरे को एकत्रित कर शहर से बाहर करने तथा नगर में स्थाई स्वच्छता की स्थिति को
प्राप्त करने के लिए घर-घर कचरा एकत्रित करना आवश्यक है। उन्होंने 3 वार्डों में कार्य योजना बनाकर लनप्रतिनिधियों एवे स्थानीय
नागरिकों के सहयोग से घर-घर कचरा एकत्रित करने की प्रक्रिया आरंभ की जाऐगी।
स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक एवं सामूदायिक शौचालयों की सफाई आवश्यक रूप
से की जाएगी।
इसके साथ ही नगर में
जलप्रदाय हेतु सभी ओव्हर हेड टैंक, हेंडपंप के आसपास
तथा निकाय अंतर्गत भवनों में लगाई गई पानी की टंकियों की साफ सफाई की जावेगी।
जलप्रदाय के उपयोग में आने वाली सभी ओव्हर हेड टैंकों की स्थिति का पर्यवेक्षण
तकनीकी अमले के द्वारा कराया जाकर आवश्यक मरम्मत एवं सेधारण का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान नगर में स्थित हाट बाजार, सब्जी बाजार, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल, सहित सभी सार्वजनिक
स्थलों को व्यवस्थित तरीके से नियोजित कर पूर्णतः स्वच्छ बनाए जाने की दिशा में
कार्य किया जावेगा। एवं संक्रामक बिमारियों की रोकथाम हेतु कीटनाशक का छिढ़काव किया
जावेगा। आयुक्त ने स्वास्थय अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों, उप निरीक्षको, सफाई दरोगाओं को
निर्देश दिए है कि 16 से 23 दिसम्बर तक आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत् कार्यों को
शासन के निर्देशानुसार पूर्ण करें।
जुआ खेलते आरोपी गिरफ्तार
सागर।थाना सानौधा के
अप0क्र0 354/12 के तहत धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज
किया गया है। घटना शाहपुर क्षेत्र की है। जहां पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल
कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक जोशी अन्य 03 को अवैध रूप से जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के पास से पुलिस को 2,675/-रू नगद, 52 ताश के पत्ते जप्त
किए गए। आरोपियों पर जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसी प्रकार अप0क्र0 355/12 के तहत धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज
किया गया है। घटना आपचंद क्षेत्र की है। जहांॅ पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही
करते हुए आरोपी कमलेश पिता आलम अहिरवार अन्य 08 को अवैध रूप से जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस को 1,690/-रू नगद, 52 ताश के पत्ते जप्त
किए गए। आरोपियों पर जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
अवैध शराब जप्त
थाना बंडा के अप0क्र0 716/12 धारा 34 आबकारी अधि0 का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना बंडा क्षेत्र की है। आरोपी बृजमोहन पिता
बाबूलाल लोधी उम्र 26 साल के पास से अवैध 96 पाव अंग्रेजी शराब कुल कीमत 4,320/- रूपये जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध
किया गया है।
No comments:
Post a Comment