कुल दृश्यपृष्ठ

Friday, December 21, 2012

कार्यकर्त्ता दिवस


कार्यकर्त्ता मिलन महोत्सव कल

प्रदे संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन
समेत कई मंत्री होगे शामिल

सागर।नगर विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा े पंतनगर स्थित निवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होने प्रेस को संबोधित करते हुए विगत दिनों सम्पन्न विधान सभा सत्र के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की एवं आगामी 23 दिसम्बर को सागर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ता सम्मेलन को कार्यकर्त्ता दिवस के रूप में मनाये जाने पर प्रकाष डाला। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर कार्यकर्त्ता दिवस मनाया जाता है परन्तु हमारे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक के.सी. सुदर्षन जी के देहावसान के कारण उक्त कार्यक्रम को आगे बढ़ाना पड़ा जिसे आगामी 23 दिसम्बर दिन रविवार को मोतीनगर स्थित आदर्ष गार्डन में आयोजित किया जा रहा है इसे सागर विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ता के मिलन महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेष संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, अध्यक्षता म.प्र. शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, विषिष्ट अतिथि के रूप में सागर जिले के प्रभारी मंत्री राघवजी भाई, सांसद भूपेन्द्र सिंह, संभागीय संगठनमंत्री दिनेष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जाहर सिंह विषेष रूप से उपस्थित रहेगे। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि विगत दिनों संम्पन्न विधान सभा सत्र के दौरान माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्रियों से विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई जिनमें कई ऐसी प्रमुख योजनाओं को क्रियान्वित किया गया जो सागर नगर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी इनमे हमारी बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत स्वीकृत मोंगा बधान बेस्ट बेयर योजना शामिल है जिसकी लागत 6 करोड़ रूपये है। बाढ़ से प्रभावित वार्डो के लिए एक सौगात के रूप में है जिसके अंतर्गत मोंगा बधान से लेकर 1.5 कि.मी. लंबी रिंगवाल एवं गहरीकरण कर पानी के निकास की उचित व्यवस्था बनायी जावेगी इसके अतिरिक्त इसके ऊपर विभिन्न स्थानों पर घाट बनाकर पानी के उपयोग को सुनिष्चित किया जावेगा। उन्होने बताया कि सागर नगर की बहुप्रतीक्षित यू.आई.डी.एस.एस.एम.टी योजना जो सीवेज ट्रीटमेंट प्लान के अंतर्गत एक अति महत्वपूर्ण योजना है जो कि हमारे हाथो से दूर निकल गई थी उसे हमारे द्वारा प्रयास करके केन्द्र सरकार से पुनः वापिस लाया गया है और उसकी लागत में भी वृद्धि की गई है। शीघ्र ही कलेक्टर सागर द्वारा भूमि अधिगृहण कर इस महत्वपूर्ण योजना पर भी कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा और इस बढ़ी हुई लागत की भरपाई नगर निगम सागर द्वारा ऋण लेकर की जावेगी जिसकी काउण्टर गारंटी म.प्र. शासन लेगा। उन्होने बताया की पूरक बजट पर बोलते हुए उन्होने सत्ता पक्ष की ओर से शुरूआत की जिसमे उन्होने विभिन्न ऐसी योजनाएॅ ंजो वित्तीय संसाधनों के अभाव में अपनी मूर्तरूप में नहीं आ पा रही थी को क्रियान्वित करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखी जिनमें आई.एच.एस.डी.पी. योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएॅं है। उन्होने बताया कि सागर नगर के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत एक मात्र सिंचाई योजना कनेरादेव जलाषय के रूप में अतिषीघ्र आपसभी के सामने अपने मूर्तरूप में आ जावेगी। विभागीय मंत्री जयंत मलैया द्वारा आगामी मार्च 2013 तक इस जलाषय का कार्य पूर्ण करने का आष्वासन हमे दिया गया है। इसके अतिरिक्त 13 करोड़ की लागत से माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सागर नगर की दो महत्वपूर्ण सड़को के निर्माण की स्वीकृति दी गई है जिनमें राधा तिराहा से डिम्पल पेट्रोल पंप तक की सड़क एवं तिली तिराहे से बकौली बस स्टेण्ड तक सड़क् निर्माण होगा। यह सड़के नगर के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

No comments: