कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, February 28, 2013

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी



बुंदेलखण्ड के विद्यार्थी जा सकेगे विदेश  

सागर। स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में अतंराष्ट्रीय संगोष्ठी में पधारे विद्वान प्रों. निकोज शोसाकिड्सि एक्जियूकेटिव डायरेक्टर वेल्स यूनिवर्सिटी लंदन ने प्रेस वार्ता मे बताया की यूनिवर्सिटी से आयी हुई प्रतिनिधियो की टीम स्टूडेन्टस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत एम.ओ.यू. का दूसरा एंव अंतिम कार्य करेगी। परिणाम स्वरुप बुंदेलखण्ड के विद्यार्थी इस कार्यक्रम के अंतरर्गत उच्च अध्ययन हेतु विदेश  जा सकेगे। साथ ही  युवाओ को विदेषो मे भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगे। प्रो. रे. हिडिच एकेडमिक डायरेक्टर ने बताया कि अति शीघ्र यहॉ के विद्यार्थीयो एवं शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय विष्वविद्यालयों में पढ़ने व पढ़ाने का अवसर दिया जायेगा। इस अवसर पर मि. बोरिस जेलोवेसिक मिनिस्टर प्लेनीपोटेषिरि एम्बेंसी ऑफ रिपब्लिक ऑफ स्लोवानिया एवं मि. डेमेजियन कोटिक इक्नोमिस्ट ऑफ स्लोवानिया ने कहा कि एस.व्ही.एन. विष्वविद्यालय के साथ एक ऐसा एम.ओ.यू. साइन किया जा रहा है। जिसमे सयुंक्त रुप से उपक्रम स्थापित किया जावेगा। एस.व्ही.एन. विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि विष्वविद्यालय स्थापना से छः माह की अवधि मे विष्वविद्यालय द्वारा विदेषो से अनुबंध होना गौरव की बात है। एस.व्ही.एन. विष्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी ने कहा कि विष्वविद्यालय की ऊचाईयो के पीछे सागर के प्रबुद्धजनो का सहयोग रहा है।


गौ वंश वध के मामलों में करें त्वरित कार्रवाई :आईजी
सागर  महिला अत्याचार और गौ वंश वध के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए, इसमें किसी प्रकार की लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी और कर्मचारी अपने आपकों चौबीस घंटे अपडेट रखे उन्हें ऐसे मामलों में पूछताछ के लिए कभी भी तलब किया जा सकता है। यह बात सागर रेंज के आईजी पंकज श्रीवास्तव ने डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। साथ ही सागर रेंज के आईजी ने डीजीपी नंदन दुबे के साथ प्रदेश के सभी आईजी के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी।इसके अलावा उन्होने आगामी चुनाव के लिए जिलेवार बजट तैयार कर एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए। बैठक में सागर रेंज के डीआईजी आरएस उईके, छतरपुर रेंज के डीआईजी बीके सूर्यवंशी, सागर एसपी अभय सिंह, दमोह एसपी एके पांडे, छतरपुर एसपी ए सियास, टीकमगढ़ एसपी अमित सिंह और पन्ना जिले के एसपी दिलीप खन्ना उपस्थित थे

नल-जल योजनाओं की समीक्षा
सरकार की अपेक्षाओं पर खरे उतरें
सागर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव एसके मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनता एवं सरकार की अपेक्षाओं पर खरे उतरें। विशेषकर बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज के कामो को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की चिंता है कि गर्मियों में लोगों को आसानी से पेयजल सुलभ हो। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी नलजल योजनाओं का आकस्मिक निरीक्षण करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में विभागीय कार्य दिखे।कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होंने बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज के सभी ६ जिलों की जिलेवार एवं नलजल योजनावार विस्तृत समीक्षा की  बैठक में संभागायुक्त आरके माथुर, कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा, प्रमुख अभियंता एनके सेहरा, मुख्य अभियंता एनके कश्यप, अधीक्षण यंत्री सीके सिंह, जिलों के कार्यपालन यंत्री तथा सहायक यंत्री भी उपस्थित थे।मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण यंत्री माह में दो दिन गांवों में जाकर आकस्मिक निरीक्षण करें। जनता का फीडबैक लें और कमिश्नर एवं कलेक्टर को फीडबैक दें। उन्होंने चेतावनी दी कि बुन्देलखण्ड के कार्यो की समीक्षा मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री द्वारा भी की जाएगी इसलिए किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दें। संभागायुक्त आरके माथुर ने कहा कि जिस योजना से ग्रामवासियों को पानी मिलेगा वही योजना पूर्ण मानी जाएगी। 

171.75 करोड़ की योजना स्वीकृत
सागर। नगर पालिक निगम सागर आधिपत्य के राजघाट बांध के द्वितीय चरण के कार्यों को पूर्ण करने के लिए 171.75 करोड़ की योजना बनाई गई योजना को शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। 14 मार्च को मुख्य सचिव म.प्र.शासन की अध्यक्षता में केन्द्र शासन के सचिव, केन्द्र शासन के अधिकारियों, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की उपस्थिति में साधिकार समिति की भोपाल में आयोजित बैठक में उपस्थित नगर निगम आयुक्त सूर्यभान सिंह ने बताया कि राजघाट जलावर्धन परियोजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत होने वाले कार्यों को पूर्ण करने के लिए 171.75 करोड़ रूपये की बनाई गई योजना को सांसद भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से स्वीकृति प्रदान की गई। योजना को अब केन्द्र शासन के पास वित्तीय स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। बैठक में योजना के संबंध में आयुक्त सूर्यभान सिंह ने प्रेजेन्टेशन दिया।    
वर्षा का जल सहेजने के प्रयास करें:माथुर
सौ एकड़ भूमि  दबंगों  के नाम
शाहगढ़ निवासी  प्रदीप जैन ने आवेदन दिया कि शाहगढ़ के ग्राम शासन में 18 आदिवासियों की लगभग 100 एकड़ भूमि दबंग लोगों के नाम दर्ज कर दी गई है । इस मामले की जॉंच स्वयं एस.डी.एम. को मौके जाकर करने एवं दोषी लोगों पर एफ.आई.आर. दर्ज कराकर जमीन वापस आदिवासियों के नाम कराने के निर्देश  दिये ।
सागर ।संभागायुक्त आर.के.माथुर संभाग के प्रत्येक जिले में जाकर सतत रूप से मैदानी अमले के साथ शासन द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते है । साथ ही वे प्रत्येक जिले के किसी गॉंव में ग्रामीणों के साथ रात्रि चौपाल लगाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ग्रामीणों से लेते है तथा ग्रामवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाते है । इसी क्रम में उन्होंने जिले के बण्डा विकासखंड के ग्राम छापरी में रात्रिकालीन चौपाल लगाकर गॉंव वालों की समस्याएं सुनी । ग्राम चौपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष हरवंश  सिंह राठौर, कलेक्टर  योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य जिला व संभाग स्तरीय अधिकारी मौजूद थे । रात्रिकालीन चौपाल गोधूलि बेला से लेकर देर रात तक चली ।ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों द्वारा पेयजल की समस्या बताये जाने पर कमिष्नर श्री माथुर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि गॉंव में ट्यूबबैल खनन का कार्य जारी है, शीघ्र ही गॉंव में जल प्रदाय होने लगेगा । कमिश्नर  ने अधिकारी को निर्दश  दिये कि गॉंव में दो बोर कराये जायें।  
          ग्रामवासियों ने बताया कि गॉंव में कुल 13 गोबर  गैस संयंत्र है । कमिश्नर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि छापरी गॉंव में आगामी 15 दिन में कम से कम 5 किसानों के यहॉं और गोबर गैस संयंत्र लगवायें, इसके लिये प्रकरण बनायें तथा तकनीकी सहायता दी जाये।   स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि आरोग्य केन्द्र एवं तदर्थ स्वास्थ्य समिति की जानकारी सभी ग्रामीणों को दी जाये । उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सामान्य बीमारियों की दवाएं आरोग्य केन्द्र में रहती है, सामान्य बीमारी होने पर तत्काल दवा लेकर स्वस्थ हो । ग्रामवासियों द्वारा कुछ अपात्रों के नाम सूची में होने संबंधी जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर ने सूची की जॉंच कर अपात्रों के नाम हटाने के निर्देष तहसीलदार को दिये । इस मौके पर 5 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदाय किये गये ।
          ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों की ओर से कुल 30 आवेदन प्राप्त हुये । इनमें राजस्व विभाग 18, षिक्षा विभाग के तीन, नगर पालिका बण्डा से संबंधित तीन, विद्युत का एक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का एक, खाद्य विभाग के तीन तथा जनपद पंचायत का एक आवेदन शामिल है । मुख्यमंत्री आवास योजना संबंधी आवेदन के बारे में कमिष्नर ने निर्देष दिये कि गॉंव में षिविर लगाकर इन मामलों का निराकरण शीघ्र किया जाये । इसी प्रकार हाई स्कूल को हायर सेकन्ड्री में उन्नयन के बारे में कहा कि प्रस्ताव एक सप्ताह में शासन को भेज दिया जायेगा । साथ ही ग्राम सहावन में नलकूप खनन की मॉंग पर शीघ्र खनन कराने के निर्देष पी.एच.ई. के अधिकारी को दिये । सड़क निर्माण में किसानों की जाने वाली जमीन का मुआवजा नहीं मिलने संबंधी आवेदन के संबंध में कहा कि सभी प्रकरण कलेक्टर कार्यालय भेजे जाए, ताकि मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जा सके । एक ग्रामीण ज्ञान के दुर्घटना में घायल होने पर उसके उपचार के लिये 25 हजार रूपये की राषि देने की घोषणा कमिश्नर  ने की ।
तालाबंदी की कार्यवाही
सागर।नगर पालिक निगम सागर द्वारा बकाया किराया वसूली के संबंध में पूर्व में कार्यवाही कर चुका है। जिस कार्यवाही में कुछ बकायादारों के द्वारा नगर निगम में बकाया वसूली जमा की गई थी। शेष बचे बकायादारों जिन्होंने किराए को जमा नहीं किया है उनके विरूद्ध तालाबंदी की कार्यवाही की जाने हेतु तिथियों का निर्धारण किया है, संपत्तिकर अधिकारी राजेश सिंह ने बताया इस मुहिम में उक्त कार्यवाही को दुर्गा प्रसाद मिश्रा राजसव निरीक्षक, बाजार विभाग के कर संग्राहक, एवं अतिक्रमण दस्ते की संयुक्त कार्यवाही की जावेगी। दिनांक 15 मार्च को साबूलाल मार्केट, जवाहरगंज, एवं तिलकगंज मार्केट, 18 मार्च को महाराणा प्रताप मार्केट, राहतगढ़ बस स्टेण्ड, भाग्योदय के सामने एवं नाचनदास नरयावली नाका मार्केट, 19 मार्च राजीव नगर कालोनी, तहसीली चौराहा दुकानों एवं प्रायवेट बस स्टेण्ड की दुकानों के बकायादारों के विरूद्ध तालाबंदी की कार्यवाही की जावेगी।
तीन वर्षों की समीक्षा
सागर।नगर निगम परिषद का स्थगित सम्मेलन निगमाध्यक्ष पं. विनोद तिवारी महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई पार्षदों व निगमायुक्त सूर्यभान सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सम्मेलन में विगम 3 वर्षों के परिषद द्वारा पारित निर्णयों पर कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की गई। बाजार विभाग की समीक्षा में नेता प्रतिपक्ष चक्रेश ने जानना चाहा कि 27.10.2010 से अभी तक कितनी दुकानों का नामांतरण हुआ तथा उसके बाद किराए में कितनी बृद्धि की गई। राहतगढ़ बस स्टेण्ड शापिंग काम्पलेक्स की क्या स्थिति है, साबूलाल मार्केट में कितनी दुकानें है। किराए में कितनी बृद्धि की गई तथा कितनी राशि जमा की गई आज दिनांक तक कुल कितना सरचार्ज दुकानों पर लगाया गया। आयुक्त श्री सूर्यभान सिंह ने बताया कि निगम परिषद द्वारा जो भी निर्णय किए गए है, उनका पालन किया गया है राहतगढ़ शापिंग काम्पलेक्स में 12 दुकानें शेष बची है।उनकी पुनः नीलामी की जावेगी। साबूलाल मार्केट में परिषद के निर्णयानुसार 10 प्रतिशत की बृद्धि की गई। इसके अलावा चाही गई जानकारी की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। पार्षद रामनाथ यादव, पार्षद महेश अहिरवार ,नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई ,याकृति जड़िया ने चर्चा में हिस्सा लिया। अंत में महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार ने महापौर, आयुक्त एवं निगमाध्यक्ष के पुराने वाहनों के स्थान पर नए वाहन क्रय करने का सुझाव दिया। पार्षद श्याम जी दुबे ने शहर में बढ़ रहे आवारा कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने हेतु चर्चा की। पार्षद नीलम अहिरवार ने वार्ड मंे कीटनाशक छिड़काव एवं सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने का सुझाव दिया।

No comments: