कुल दृश्यपृष्ठ

Friday, March 8, 2013

रहस मेला


मांगें तो देंगें मेला को बजटःराघवजी
दो हजार हितग्राही लाभान्वित
सागर ।जिले के गढ़ाकोटा तहसील मुख्यालय में रहस-लोकोत्सव में  प्रभारी मंत्री राघवजी के मुख्य आतिथ्य और पंचायत गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न इस अन्त्योदय मेले में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत पात्र 1997 हितग्राहियों को 1 करोड 50 लाख 17 हजार 352 रूपये मूल्य के लाभ उपलब्ध कराये गये ।
मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि 209 वर्ष पुराने ऐतिहासिक रहस मेले की परम्परा को जीवन्त करने के इस क्षेत्र के विधायक गोपाल भार्गव के प्रयास सराहनीय है । मध्यप्रदेष के बजट में पुरातन मेलों को संरक्षित रखने के लिये बजट प्रावधान है और यदि इस पुरातन मेले के लिये राषि की मांग की जायेगी तो शासन बजट उपलब्ध करायेगा। बुन्देलखण्ड क्षेत्र विकास के लिये अनेक प्रयास सरकार कर रही है ।पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेष सरकार ने मुफलिसों व बेसहारा लोग जो चला फिरी नहीं कर सकते उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने अन्त्योदय मेलों की शुरूआत की है । कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने अन्त्योदय मेले के आयोजन के उद्दष्यो पर प्रकाष डाला । समारोह में केवल एक वेटी वाले 11 अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया है ।समारोह अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मनोज तिवारी, म.प्र.लद्युवनोेपज संघ उपाध्यक्ष महेष कोरी व अन्य जनप्रतिनिधि,पुलिस अधीक्षक अभयसिंह, सी.ई.ओ.जिला पंचायत मनोज खत्री अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या, मे आस-पास क्षेत्रों के ग्रामीणजन मौजूद थे । 

No comments: