सामुदायिक भवन का लोकार्पण
सागर। नगर
के महार्षि दयानंद वार्ड में विधायक निधि से निर्मित 2.60 लाख की लागत से निर्मित बहुप्रतीक्षित सामुदायिक भवन
का लोकार्पण विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर अनीता
अहिरवार, निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी एवं वार्ड पार्षद सविता
जिनेष साहू के करकमलो से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक ने वार्ड भ्रमण कर लोगो की समस्याओं को जानने का प्रयास किया। उन्होने घंसु
मुंषी मस्जिद प्रांगण में स्थित कायनात तिकया अखाड़ा का निरीक्षण किया और उसके
जीर्णोद्धार के लिए वार्डवासियों को आष्वस्त किया। भ्रमण के दौरान उन्होने वार्ड
के विभिन्न नागरिकों की समस्याओं का कार्यस्थल पर ही निराकरण किया। जिनमें विकलांग
इम्तयाज अली को उन्होने ट्रायसकिल उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होने वार्ड की
दो भजन मंडलियों बीजा सेन भजन मंडली एवं विष्णुधाम भजन मंडली को वाद्य यंत्र
प्रदान किये। इस दौरान विधायक षैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे इस
दयानंद वार्ड में सामाजिक कार्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कोई भी उपयुक्त
स्थान उपलब्ध नहीं था। परन्तु वार्ड पार्षद की मांग पर विधायक निधि से हमारे
द्वारा इस सामुदायिक भवन को स्वीकृति प्रदान की गई थी जो कि आज अपना मूर्तरूप लेकर
बड़े आकर्षक रूप में हमारे सामने है। इस भवन के कारण हमारे इस क्षेत्र के नागरिकों
को कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए अच्छा स्थान उपलब्ध हो गया है। उन्होने कहा कि
वर्तमान समय चुनौतियों का समय है और हमें एकजुट होकर इन चुनौतियों का सामना करना
होगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट भाजपा नेता जिनेष साहू ने किया एवं आभार पप्पू
जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रफीक खांन, संजय सिंघई, दिलीप रजक, पप्पू यादव, नासिर खांन, आषु
केषरवानी, पुष्पेन्द्र राजपूत, जयपाल
ठाकुर समेत बढ़ी संख्या में स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment