कुल दृश्यपृष्ठ

Monday, August 19, 2013

जनआर्शीवाद यात्रा


जनआर्शीवाद यात्राः मुख्यमंत्री ने किया आव्हान
कांग्रेस के विरूद्ध जनता को ही चुनाव लड़ना होगा
सागर। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की जनता का आव्हान किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव जनता को कांग्रेस के विरूद्ध लड़ना है। भारतीय जनता पार्टी को जिताना है, क्योंकि पार्टी के लगभग 10 वर्षो के कार्यकाल में विकास के जितने कार्य हुये है। समाज के सभी वर्गे के कल्याण की जितनी योजनाएं बनी है उतनी मध्यप्रदेश के इतिहास में किसी राजा, नवाब और कांग्रेस के राज में नहीं हुये। उन्होंनेे यह बात दमोह-सागर जिले की जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान मंच और रथ सभाओं में कही।
उन्होंनेे  प्रदेश में भाजपा और उसके पूर्व के विकास कार्यो की तुलना करते हुये बताया कि राजतंत्र, नवाबशाही और कांग्रेस के राज में कुल मिलाकर 47 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ था। वर्ष 2003 के अंत से लेकर 2013 तक राज्य में 95 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है। इसी प्रकार सिंचाई की सुविधा केवल साढ़े सात लाख हैक्टेयर में उपलब्ध थी, जब भाजपा की सरकार बनी। आज 25 लाख हेक्टेयर में सिचाई की जा रही है । विद्युत उत्पादन 2 हजार 9 सौ मेगावाट मात्र था जो गत 10 वर्षो में बढ़कर 10 हजार 600 मेगावाट हो गया है। आगामी वर्ष में 14 हजार मेगावाट हो जायेगा। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की उपलब्धि किसी चमत्कार से कम नहीं है। विगत दो वर्षो में प्रदेश का कृषि उत्पादन 36 प्रतिशत बढा है।भाजपा की सरकार बंुदेलखण्ड के विकास के लिये प्रतिबद्ध है हमारी कोशिश है कि बुंदेलखण्ड विकास में पंजाब हरियाणा को भी पीछे छोड़ दे। कांग्रेस की केन्द्रीय सरकार एक कमजोर सरकार है। प्रदेश की भाजपा सरकार रिटेल में एफडीआई का विरोध करती है और हम इसे राज्य में लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि रूपये की कीमत घटने से देश पर विदेशी कर्जा बढ़ रहा है इससे देश का मान भी घट रहा है।
यात्रा का स्वागत    
मुख्यमंत्री की जनआर्शीवाद यात्रा के समर्थन में अभूतपूर्व जनउत्साह दिखायी दे रहा है। समाज के सभी वर्ग समुदाय के सदस्य बिना किसी भेदभाव के स्वागत और सम्मान कर रहे हैं। बुन्देलखण्ड की पारम्परिक स्वागत परम्परा कलश और दीप के साथ हर उम्र, वर्ग और जाति की महिलाएं घर से निकलकर जनआर्शीवाद यात्रा का स्वागत-सम्मान कर रही हैं। इसी तरह समाज के सभी वर्ग के सदस्य बिना किसी भेदभाव के जनआर्शीवाद यात्रा के स्वागत के लिये आतुर दिखायी दिये। दमोह नगर में जनआर्शीवाद यात्रा का अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा भारी उत्साह और जोश के साथ स्वागत और सम्मान किया गया। यात्रा के भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्वागत का स्वरूप आत्मीय और भव्य था। ऐसा लग रहा था कि जैसे होली और दीवाली के पर्व मनाये जा रहे हों।
देवरी में जनआर्शीवाद यात्रा
स्वागत के लिए रिकार्ड भीड़ सड़कों पर उमड़ी भाजपा एवं युवा मोर्चा के नेृतत्व में देवरी विधानसभा क्षेत्र की सीमा में लगभग एक दर्जन स्थानों पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के जमावड़े के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मूसलाधार बारिश के बीच संपन्न हुए। कृृषि मंडी में आयोजित आम सभा में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 50 वर्षों के शासन में मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाया परंतु भाजपा ने 10 वर्षो के शासन में प्रदेश को खुशहाल बनाया है। कांग्रेस के शासन में एक घंटे बिजली मिलती थी सड़के बदतर थी। आज की स्थिति से पद्रेश का हर नागरिक वाकिफ है।
मंच पर नही मिली जगह
मुख्यमंत्री की जनआर्शीवाद यात्रा को लेकर मंडी प्रांगण में आयोजित आमसभा में राजनैतिक रस्साकशी के चलते स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दावेदारों को मंच से दूर रखा गया जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी व्याप्त है।
विधायक विरोध के बेनर  
नगर में कई स्थानों पर चौराहों एवं बाजार में लगे बेनरों को लेकर कई तरह की चर्चाये व्याप्त रही देवरी नगरपालिका चौराहे पर लगाये गये बेनरों मे न सागर न भोपाल, हमें चाहिए क्षेत्र का लाल लिखा गया था। एक अन्य बेनर में लिखा गया था कि जब देवरी क्षेत्र से मंत्री,ं जज, कलेक्टर बन सकते है तो विधायक क्यो नही कुछ अन्य बेनरों में अन्य प्रकार की टिप्पणियां की गई थी।
अव्यवस्था का असर
मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित मुख्य सभा स्थल मंडी प्रांगण में फैली अव्यवस्था भाजपा कार्यकर्ता एवं मुख्यमत्री को सुनने आये पुरूष एवं महिलाये खासे नाराज दिखे सभा स्थल पर लगाये गये वाटर प्रूफ पंडाल से गिर रही पानी की धार से कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गयालोग भीगते रहे। मंडी प्रांगण में पानी की निकासी न होने से जगह जगह पानी भर गया। सभा स्थल पर पत्रकारों को बैठने की व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय एवं बाहर से आये पत्रकारों को दर्शक दीर्घा में ही धक्का मुक्की के बीच कार्यक्रम का कवरेज करना पड़ा। पंडाल से गिर रहे पानी के कारण कुछ पत्रकारों के कैमरे खराब हो गये। प्रांगण में पेयजल आकस्मिक चिकित्सा की कोई व्यवस्था देखने को नही मिली।
ध्वजारोहण किया
सागर। जिला काग्रेस कमेटी सागर-शहर द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 66वीं वर्षगांठ को पूरी धूमधाम, गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने अनेक स्थानों पर ध्वजारोहण किया तथा शहीदों की समाधि पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की। मुख्य समारोह गौर मूर्ति प्रांगण पर आयोजित किया गया। यहाँ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने ध्वजारोहण कर कांग्रेसजनों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के संदेश का वाचन प्रभारी महामंत्री डॉ. संदीप सबलोक ने किया तथा कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्पहार पहना कर श्रीफल भेंट किए। इस दौरान शुकदेव प्रसाद तिवारी, उत्तमचंद खटीक, सिन्टू कटारे, शरद पुरोहित,, सत्यम मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।
नगर निगम में हुआ ध्वजारोहण            
सागर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय में प्रातः 8 बजे महापौर श्रीमति अनीता अहिरवार ने समस्त पार्षद, आयुक्त सूर्यभान सिंह, ने समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पार्षद, शैलेन्द्र ठाकुर, नईम खान, महेश अहिरवार, आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी एवं विचार व्यक्त किए।
पॉलीथिन मुक्त कराने की एक पहल
सागर।सागर विधायक षैलेन्द्र जैन की प्रेरणा एवं मार्गदर्षन में सागर नगर को पॉलीथिन मुक्त कराने की एक सराहनीय पहल की गई है जिसे ‘‘स्वच्छ सागर स्वस्थ्य सागर’’ नारा दिया गया है। इस अभियान का षुभारंभ विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रविन्द्र भवन के बाजू वाले परिसर से षुरू किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत मंत्री पं. गोपाल भार्गव थे। इस अवसर पर पॉलीथिन हटाने की दिषा में कार्य कर रही संस्था समन्वय मण्डपम्  के सत्यजीत सिंह ठाकुर ने विधायक का सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जिस प्रकार हम सब ने मिलकर सागर तालाब को जलकुंभी मुक्त किया है उसी तरह अब हम सागर नगर को पॉलीथिन मुक्त करेगे। पंचायत मंत्री  गोपाल भार्गव ने कहा किे इस अभियान को अपना साधुवाद देता हॅंू। पॉलिथिन पर्यावरण का सबसे बड़ा दुष्मन है। संचालन सत्यजीत सिंह ठाकुर ने किया। इस असवर पर डॉं. वीरेन्द्र पाठक,, षैलेन्द्र ठाकुर, जगन्नाथ गुरैया, षैलेष केषरवानी, राजेष पंडित, रीतेष तिवारी, नईम खांन, धर्मेन्द्र खटीक, वृन्दावन अहिरवार, सहित बढ़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
भूमिपूजन
सागर।नगर निगम द्वारा निर्मित होने जा रही पेवर ब्लाक रोड का भूमिपूजन सांसद भूपेन्द्र सिंह, महापौर अनीता अहिरवार, वार्ड पार्षद नईम खान की उपस्थिति में किया।
एसवीएन विवि में अकादमिक काऊंसिल की बैठक
सागर।स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागर में अकादमिक काऊंसिल की बैठक  का आयोजन कुलपति डॉं अनिल तिवारी की  अघ्यक्षता मे हुआ । इस बैठक का मुख्य एजेन्डा शैक्षणिक सत्र 2013-014 के लिए विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं शोध गतिविधियों का विश्वविद्यालय के परिनियमो के अनुसार गति प्रदान करना । इस बैठक में मुख्य रूप से सत्र 2013-14 के लिए वि. वि. में संचालित विभिन्न विभागो की अध्ययन मंडल द्धारा अनुमोदित पाठ्यक्रयों का पुष्टीकरण /प्रकाशन की सहमति सर्वसम्मति दी गई । नवीन सत्र 2013-014 के लिए पी.एच.डी. प्रोग्राम के लिए यूजीसी गाईड लाइन 2009 के अनुसार विज्ञापन  जारी कर पी.एच.डी. कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित करना ।विश्वविद्यालय मे अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओ को केन्द्रीय व राज्य शासन द्धारा प्रदत्त सभी प्रकार छात्र वृत्ति का लाभ दिलवाने के लिए एक कमेटी का गठन किया।जिससे छात्र/ छात्राओ को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सके। इस संदर्भ में सदस्य डा ए0 सी0 जैन के छात्रवृत्ति योजना की विस्तृत जानकारी व सुझाव दिये । डॉ राजेश दुबे ने पिछली बैठक मे लाये प्रस्तावो की विस्तृत जानकारी दी कि तथा इनका पुष्टीकरण इस बैठक मे सर्वसम्मिति किया गया ।कुलपति डॉ अनिल तिवारी की अनुमति से अन्य बिदुओ पर विस्तृत विचार विमर्श पश्चात् अनुमोदन दिया गया । रजिस्ट्रार हरेन्द्र सारस्वत ने सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया । बैठक में डॉ. संजीब दुबेदिलीप सिंह राजपूत, डॉ. प्रमेश गौतम, डॉ. बी.वी. तिवारी, डॉ. सचिन तिवारी आदि उपस्थित रहें।


Friday, August 16, 2013

स्वतंत्रता दिवस समारोह


स्वतंत्रता दिवस समारोह 2013 हर्षोल्लास से मनाया





सागर।जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया गया । जिले का मुख्य समारोह सागर मुख्यालय में संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेष के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और सामाजिक न्याय मंत्री  गोपाल भार्गव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली ।संभागीय मुख्यालय सागर के पी.टी.सी.ग्राउन्ड में संपन्न स्वतंत्रता दिवस 2013 का मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुआ ।पंचायत मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के पष्चात मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेष की जनता के नाम भेजे गये संदेष का वाचन किया ।  परेड टुकडियों ने राष्ट्रीय धुन पर हर्ष फायर किया और मार्च पास्ट कर सलामी दी । मुख्य अतिथि ने समारोह में उपस्थित वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पास पहुंचकर उन्हें षाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । समारोह में नगर की विभिन्न षालाओं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।समारोह में बेहतर परेड प्रदर्षन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिये पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने समारोह के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार व प्रषस्ति पत्र भी वितरित किये ।
विषेष मध्यान्ह भोजन
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2013 के अवसर पर सागर की महारानी लक्ष्मीबाई कन्या षाला क्रमांक एक में विषेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें पंचायत  मंत्री गोपाल भार्गव ने स्कूली छात्राओं के साथ बैठकर विषेष मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया ।
समारोह मनाया
स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को कमिष्नर आर.के.माथुर ने कमिष्नर कार्यालय में झंडा वंदन व राष्ट्रगान के साथ इस पर्व को हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया । इसी कड़ी में कलेक्टर योगेन्द्र शर्मा ने कलेक्टर कार्यालय में झंडा वंदन कर राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व को गरिमामय ढंग से मनाया ।
प्रभारी प्राचार्य निलंबित
सागर।संभागायुक्त आर.के.माथुर ने पं. रविषंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर के प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र प्रताप तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । यह कार्यवाही  तिवारी द्वारा स्वयं एवं शासन की छवि को धूमिल करने तथा धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के कारण की गई है । निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक स्कूल षिक्षा सागर में नियत किया गया है तथा इन्हें इस अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।कमिष्नर कार्यालय से जारी आदेष के अनुसार महेन्द्र प्रताप तिवारी द्वारा गुरूपूर्णिमा के दिन स्वयं का अभिषेक, गुरू पूजन, सम्मान समारोह तथा नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आदर्ष गार्डन मोती नगर थाने के सामने आयोजित कराया गया । कार्यक्रम में श्री तिवारी स्वयं रथ पर सवार होकर मुकुट पहनकर अपने निवास से जुलूस के रूप में आदर्ष गार्डन तक गये और जुलूस में विद्यालय की छात्राओं का कलष लेकर आगे चलने के रूप में उपयोग किया गया । उन्होंने रथ के साथ बैण्ड बाजा एवं अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों का अपने चल समारोह में उपयोग किया । इसके अलावा आदर्ष गार्डन स्थल पर मंच पर स्वयं का अभिषेक, पूजन, सम्मान समारोह एवं अभिनंदन कराया तथा भेंट सामग्री स्वीकार की । इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए लगभग 15 हजार आमंत्रण पत्र  तिवारी ने छपवाये, 50-60 छोटे एवं बड़े होर्डिग लगवाये, दैनिक समाचार पत्रों में अपने विज्ञापन आयोजन के पूर्व से छपवाये तथा 35 फुट साईज के लगभग 600 फ्लेक्स शासकीय शालाओं एवं कार्यालयों में लगवाये। इन सब पर 10 लाख रूपये से अधिक का व्यय हुआ ।
        एक शासकीय सेवक होने के नाते इस महिमामय प्रस्तुति को कराने के लिए शासकीय शालाओं एवं कार्यालयों में इस आयोजन के पूर्व फ्लेक्स लगवाना, बिना शासन एवं सक्षम अधिकारी की स्वीकृति प्राप्त किये आचरण नियमों के प्रतिकूल है । जारी आदेष में उल्लेख है कि हिन्दु धर्म में अभिषेक केवल भगवान का किया जाता है । आज तक का कोई उदाहरण नहीं है कि किसी मनुष्य ने स्वयं का या अन्य किसी व्यक्ति का अभिषेेक करवाया हो । इस प्रकार श्री महेन्द्र प्रताप तिवारी ने धार्मिक भावनाओं को स्वयं का अभिषेक कराकर ठेस पहुंचाई । श्री तिवारी द्वारा किया गया यह सम्मान आयोजन एवं कृत्य अषोभनीय होने से सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है । संभागायुक्त द्वारा इस संबंध में जांच कराये जाने पर प्रथम दृष्टया  तिवारी द्वारा आचरण नियमों का उल्लंघन पाया गया । अतः महेन्द्र प्रताप तिवारी प्रभारी प्राचार्य पं. रविषंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । साथ ही इस विद्यालय का प्रभार तत्काल प्रभाव से श्रीमती रेणू परस्ते प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोराजी सागर को सौपा गया है तथा कोर्स डायरेक्टर का प्रभार प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 सागर को सौपा गया है ।
कांग्रेस ने भेजी राहत राशि

सागर। उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के लिये जिला कांग्रेस कमेटी, सागर-शहर द्वारा जन-सहयोग से एकत्रित 41,150/- रू. की राशि का ड्राफ्ट, प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिये  जिला कलेक्टर, सागर को सौंपा। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में गत समय आई भीषण प्राकृतिक आपदा में जन-धन गवां चुके परिवारों को सहायता पहुंचाने की मंशा से जिला कांग्रेस कमेटी सागर-शहर द्वारा स्थानीय जनता व कांग्रेसजनों से उक्त राशि एकत्रित की गयी थी, जिसका ड्राफ्ट, सागर जिला कलेक्टर को सौंपकर भारत सरकार की ओर शीघ्र प्रेषित करने का आग्रह किया गया। जिला कांग्रेेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे स्वदेश जैन, त्रिलोकीनाथ कटारे, दीनदयाल तिवारी, शरद पुरोहित गोल्डी केशरवानी, अजय परमार, अंकित जैन, महेश प्रजापति, राकेश आदि ने सागर की जनता की ओर से पीड़ित मानवता की सेवा के लिये उक्त राशि सौंपी।
कार्यवाही नही करना भी अपराध
सागर।महाविद्यालयों में नवप्रेवेषित छात्र-छात्राओं के साथ होने वाली रैगिंग को सख्ती से रोके जाने के लिये आज सागर में कलेक्टर श्री योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक  अभयसिंह एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यगणों की उपस्थिति में एक बैठक संपन्न हुई । जिसमें रैगिंग पर सख्ती से अंकुष लगाये जाने के संबंध में विचार विमर्ष कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये ।स्थानीय कलेक्टर कक्ष में संपन्न इस बैठक में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी बंधनकारी निर्देषों की जानकारी दी गई । तद्नुसार सभी प्राचार्यो को समझाइष दी गई कि वे अपने अधीन सभी षिक्षकों को लिखित रूप से अवगत करायें, कि यदि उन्हें कोई विद्यार्थी रैगिंग की सूचना देता है तो वे तुरन्त प्राचार्य व एन्टी रैगिंग कमेटी को अवगत करायें । षिक्षण संस्था की जिम्मेदारी है कि वह रैगिंग संबंधी षिकायत की जांच करें और यदि किसी भी प्रकार का आपराधिक कृत्य दृष्टिगोचर हो तो तुरन्त एफ.आई.आर. कराई जाये । रैगिंग संबंधी सूचना पर कार्यवाही नहीं करने वाले षिक्षक, प्राचार्य अथवा रैगिंग कमेटी के सदस्य भी रैगिंग अपराध में शामिल माने जायेगे ।
        बैठक में सुझाव दिया गया कि समस्त महाविद्यालयों में प्रवेष लेने के पहले आवेदक विद्यार्थी के पिता/पालक से उनके पुत्र-पुत्री का रैगिंग में शामिल नहीं होने संबंधी एफीडेबिट लिया जाये और जब विद्यार्थी का प्रवेष हो जाये तो संस्था संबंधित छात्र से भी इस आषय का शपथ-पत्र ले सकता है । सभी शैक्षणिक संस्थायें अपनी संस्था में एक लेटर बाक्स लगा सकती है जिसमें रैगिंग की षिकायत कोई भी विद्यार्थी बिना नाम प्रगट करते हुए डाल सकता है । यह बाक्स प्रतिदिन खोला जाये और षिकायत पर कार्यवाही भी तुरन्त की जाये ।
        रैगिंग के मामले में यदि किसी विद्यार्थी को निष्कासित किया जाता है तो इसके पूर्व यह भी स्पष्ट करना जरूरी होगा कि उक्त विद्यार्थी ने कोई आपराधिक प्रवृत्ति का कृत्य नहीं किया है । यदि आपराधिक प्रवृत्ति का कृत्य शामिल हो तो एफ.आई.आर. जरूर की जाये ।शैक्षणिक संस्थाओं में गठित एन्टी रैगिंग कमेटी को प्रति सप्ताह एक प्रतिवेदन प्राचार्य को देना जरूरी है कि संस्था में कोई रैगिंग संबंधी घटना हुई या नही। यह प्रतिवेदन प्राचार्य द्वारा 15 दिवस के भीतर नोडल कालेज को और नोडल कालेज द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दी जायेगी ।
पदभार ग्रहण किया
सागर । जिला पंचायत में डा0 वीरेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है । डा0 रावत सीहोर जिला पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद से स्थानांतरित होकर यहां आये हैं ।


  

Saturday, August 10, 2013

राजनैतिक समीकरण


        
देवरी सीट छीन सकती है कांग्रेस
अमित की दावेदारी से बदले राजनैतिक समीकरण
सागर। विधानसभा चुनाव की दुंदुभि बजने के पूर्व राजनैतिक दलों द्वारा विधानसभा वार टिकट चयन प्रक्रिया में सर्वे और काम के आधार पर की जा रही चयन   प्रक्रिया में देवरी विधानसभा क्षेत्र इस बार भाजपा से कांग्रेस छीनने के पूर्ण प्रयास में है। राहुल गांधी की चुनावी चयन प्रक्रिया में निर्विवाद युवा शिक्षत संघर्षशील प्रत्याशी के रूप में अमित रामजी दुबे का नाम उभर कर सामने आ रहा है।
देवरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 42 के चुनाव में डॉ. परशुराम साहू चार बार विजयी हुए हैं। और अभी तक के चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी एक-एक बार जीते हैं।
देवरी विधानसभा क्षेत्र में सन् 1952 में कांग्रेस के बाला प्रसाद, 1962 में पीएसपी के गौरीशंकर, 1967 में जनसंघ से डॉ. परशुराम साहू, 1972 में द्वारका प्रसाद कटारे, 1977 में डॉ. परशुराम साहू, 1980 में डॉ. परशुराम साहू, 1985 में कांग्रेस के भगवान सिंह, 1990 में डॉ. परशुराम साहू, 1993 में कांग्रेस के सुनील जैन, 1998 में कांग्रेस के ब्रजबिहारी पटैरिया, 2003 में भाजपा के रतन सिह सिलारपुर और 2008 में भाजपा के डॉ. भानू राणा विजयी हुए हैं। देवरी क्षेत्र के कद्दावर नेताओं में कांग्रेस से पूर्व विधायक ब्रजबिहारी पटैरिया, अनीता मिश्रा, अनिल जैन, सुनील जैन, हर्ष यादव, ब्रजेन्द्र देवलिया आदि टिकट की दौड़ में है।
चुनावी समीकरण में डॉ. परशुराम साहू की पकड़ इस क्षेत्र में काफी मजबूत है और इनकी कार्यशैली से असंतुष्ट होने के कारण कार्यकर्ताओं ने बगावत की थी और उस दौरान 1993 में कांग्रेस के सुनील जैन को समर्थन मिल गया था। श्री जैन की कार्यशैली को कांग्रेस संगठन ने समझकर टिकट बदला और ब्रजबिहारी पटैरिया को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया और 1998 में कांग्रेस के पक्ष में देवरी सीट पहुंची। 2003 में भाजपा के रतन सिंह सिलारपुर ने हर्ष यादव को हराया था।
इस चुनाव में कांग्रेस से बगावत करके सुनील जैन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा। तभी से सुनील जैन इस प्रयास में रहते हैं कि कांग्रेस की दौड़ में सदा हमारा नाम चलता रहे। 2008 के चुनाव में भाजपा के भानू राणा ने कांगे्रस के ब्रजबिहारी पटैरिया को पराजित किया था।
इसमें भी कांग्रेस के जयचंदों ने भितरघात करके कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया था।  गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का युवा चेहरों को टिकट देने का जो प्रयास शुरू किया है उसमें बुन्देलखंड के युवा चेहरों के पैनल में अमित रामजी दुबे का नाम अनेक सर्वे रिर्पोटों में बताया जा रहा है। बताया गया है कि अमित के चुनाव लडऩे से कांग्रेस की गुटबाजी खत्म होगी इसी प्रयास को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस में देवरी क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में अमित रामजी दुबे की दावेदारी मानी जा रही है। देवरी क्षेत्र के भाजपा विधायक भानू राणा की कार्यशैली से स्थानीय कार्यकर्ता काफी नाराज हैं। यही कारण है कि प्रदेश भाजपा संगठन का प्रयास है कि यहां से प्रत्याशी बदला नहीं गया तो यह सीट भाजपा के हाथ से छिन सकती है।
 देवरी को दीमक से बचा सकते हैं
कांग्रेस हाईकमान द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक संजय निरूपम, प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के प्रयासों से इस सीट पर गहन सर्वे किया गया है। मप्र कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश की कार्यशैली और उनके अनुभव से लगता है कि देवरी क्षेत्र में कांग्रेस के ऊपर जो दीमक लगा है उसे वह हटाकर रहेगें और नए चेहरें को मौका देगें। मोहन प्रकाश जी का प्रयास होगा कि कमल छाप कांग्रेसी जो सदा कांग्रेस में रहकर पार्टी को नुकसान पहुंचाते हंै। दूसरी ओर कहा जाए दीमक जैसा काम करते हैें ऐसे लोगों की भी तलाश जारी है। जहां एक ओर वह देवरी में कांग्रेस की बात करते हैं और दूसरे क्षेत्र में भाजपा के समर्थन में उनकी गतिविधियां सक्रिय रहती हैं।


कांग्रेस का प्रदर्षन आज
सागर। प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार व झूठी घोषणाओं को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध व प्रदर्शनों पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी व कांग्रेसजनों पर बनाए गए झूठे मुकद्मों के खिलाफ कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर रविवार 11 अगस्त को पार्टी के कई दिग्गज यहाँ पहुंचकर स्थानीय नमकमंडी, कटरा में जंगी प्रदर्शन एवं रैली को संबोधित कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। भाजपा और इसके सहयोगी संगठनों द्वारा पिछले समय अनेक बार कांग्रेस कार्यालय में घुसकर पुतला जलाने व हमला करने की घटनाओं का विरोध कर रहे कांग्रेसजनों पर गत 30 जुलाई को एबीवीपी व आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा लाठी, रॉड व पत्थरों से हमला किए जाने के बावजूद जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी समेत कांग्रेसजनों पर दुर्भावनापूर्वक बनाए गैर-जमानती प्रकरण व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गोल्डी केशरवानी को जेल भेजने की घटना को पार्टी ने गंभीरता से लिया है।
               
प्रदर्शन तैयारियों का जायजा
प्रदेश की भाजपा सरकार और इसके संगठनों द्वारा कांग्रेसजनों पर किए गए अत्याचार, हिंसा व झूठे प्रकरण बनाए जाने की कार्यवाही को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 11 अगस्त को यहाँ किए जा रहे जंगी प्रदर्शन की तैयारियों का जायजा लेने अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी  राकेश कालिया व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य नेता सागर पहुँच गए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णय अनुसार कांग्रेसजनों पर बनाए गए झूठे मामलों व हिंसक हमले के खिलाफ कांग्रेस के इस जंगी शंखनाद में केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी, राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह व प्रदेश के प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह व राष्ट्रीय सचिव संजय निरूपम समेत अनेक वरिष्ठ नेता भाग लेंगें।
       

सेवानिवृत्त गुरूजनों का सम्मान
सागर। विधायक षैलेन्द्र जैन द्वारा रविन्द्र भवन में  सागर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 500 सेवानिवृत्त षिक्षक षिक्षिकाओं एवं वरिष्ठ गुरूजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष ् डॉं. सुरेष आचार्य मंचासीन अतिथियों में महापौर अनीता अहिरवार,, जिला षिक्षा अधिकारी आर.एन.षुक्ला, अतिरिक्त संचालक षिक्षा विभाग डॉं. धीरेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे।  स्वागत भाषण देते हुए नगर विधायक ने कहा कि आज इस गरिमामय कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आप सभी गुरूजनों ने इस कार्यक्रम को सफल किया है। आप सभी वे वृक्ष है जिन्होने स्वयं तपकर षिक्षा रूपी फल और छांव देने का कार्य किया है। कार्यक्रम का संचालन एम.डी.त्रिपाठी, एवं अरविन्द जैन ने किया। आभार प्रदर्षन वीरेन्द्र ने किया। कार्यक्रम में, आनंद स्वरूप षुक्ला, षैलैन्द्र ठाकुर, प्रदीप राजौरिया, सुबोध पाराषर, उपस्थित थे।

12 अगस्त को नहीं होगा जलप्रदाय

सागर।  राजघाट जलावर्धन परियोजना पर मेंटनेंस कार्य किए जाने हेतु 12 अगस्त को जल सप्लाई बंद रहेगी। जल सप्लाई के संबंध में जानकारी देते हुए उप यंत्रंी रामाधार तिवारी ने बताया कि राजघाट पंप में मरम्मत कार्य किया जाना है एवं पी.एस.सी. लाईन के लीकेज सुधार कार्य हेतु 12 अगस्त को नगर में जलप्रदाय बंद रहेगा। 13 अगस्त से यथावत् जल सप्लाई की जावेगी नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

एम्बुलेंस की सौगात मिली
सागर।  मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित संजीवनी १०८ एम्बुलेंस सेवा की दो एम्बुलेंस को सांसद भूपेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। त्वरित स्वास्थ्य सेवा के लिए आमजन को सुविधा प्रदान करने वाली १०८ एम्बुलेंस सेवा अब सुरखी एवं जैसीनगर क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाएगी।
      

Wednesday, August 7, 2013

टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन



शिशु का संपूर्ण आहार है, मां का दूध

सागर। मॉ का दूध भगवान का वरदान है इसमें पौष्टिक आहार के सभी तत्व मौजूद होते हैं। यही नवजात शिशुओं का संपूर्ण आहार है । जो बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित करता है । साथ ही स्तन कैंसर होने का खतरा करीब करीब खत्म हो जाता है ।
            यह बात मुख्य वक्ता डॉ नीना गिडियन ने कही। वे एफपीएआईण् के चकराघाट की श्री रामकृष्णराव श्रीखंडे धर्मार्थ अस्पताल द्वारा आयोजित टीकाकरण केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रही थीं । उन्होंने कहा कि मां का पहला दूध अमृत के समान है इससे मां और बच्चों को कई लाभ हैं। इसके अलावा स्तनपान से परिवार नियोजन में मदद मिलती है। यही नहीं बच्चों को स्तनपान कराना ही सबसे पहला टीकाकरण है। डॉ. सरोज जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रसव के उपरांत ज्यादा रक्त स्त्राव की समस्या से छुटकारा दिलाने में मां का पहला दूध मदद करता है।विशेष अतिथि डॉ. आर.एस. जयंत ने टीकाकारण पर सारगर्भित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मॉ के दूध को पिलाने की आदत विकसित करने में प्रसव कराने वाले अमले को भरपूर सहयोग करना जरूरी है। डा. मीना पिंपलापुरे ने एफ.पी.ए.आई. द्वारा संचालित परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए सबको साथ में लेकर कार्य करने की बात कही। अनिल लारिया ने भी इस अवसर पर अपना संबोधन दिया। मुख्य अतिथि डा. आरती सिंह ने कहा कि टीकाकरण उज्जवल भविष्य की नींव है, उन्होंने टीकाकरण की विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से चर्चा करते हुये, एफ.पी.ए.आई. द्वारा स्वप्रेरित हो कर इस कार्य में सहयोग करने के लिऐ प्रबंधकों का सराहना किया। डा. एन.पी. शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती शकुंतला ठाकुर ने स्तनपान के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया ।कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया फिर अतिथियों का स्वागत श्रीमती मालती बेन त्रिवेदी, कविता लारिया, डॉ. नीरज गोस्वामी, सी.पी. शुक्ला, एन.आर. पात्रा, श्रीमती सुप्रिया नवात्थे, श्रीमती रजनी बरोलिया ने किया । कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थी। इसके अलावा विजय जैन, अनीता अहिरवार, संदीप जोशी, संजय मोहरिर, डॉ.के.के. जैन, मनोज शुक्ला आदि मौजूद थे । संचालन और आभार राजेश पंडित ने किया।
13 बच्चों का टीकाकरण
टीकाकरण केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर पॉच गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान की गई। साथ ही 13 बच्चों एवं 5 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मंजरी चौरासिया ने किया सहयोग अनिता ने किया। इसके अलावा डॉ. एन.पी. शर्मा, डा. मीना पिंपलापुरे आदि ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के एन.एस.सी. प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किये

सम्मान समारोह आज
सागर।विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित सागर विधान सभा क्षेत्र के सेवानिवृत्त गुरूजनों का सम्मान समरोह 8 अगस्त को दोपहर 3 बजे रविन्द्र भवन परिसर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सागर विधान सभा क्षेत्र के विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन गुरूजनों का सम्मान किया जावेगा।

परिजनों को 2-2 लाख के चैक दिए


सागर।विधायक शैलेन्द्र जैन ने उत्तराखण्ड में आई भीषण आपदा में लपता/मृत व्यक्तियों के परिजनों के निवास पर जाकर 2-2 लाख रूपये सहायता राशि के चैक वितरित किये। जिनमें बाबूलाल मनीराम साहू सौरभ करोड़ीलाल असाटी एवं सुरभि करोड़ीलाल असाटी को सहायता प्रदान की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमारे जीवन के इतिहास में हमने कभी ऐसी भीषण आपदा नहीं देखी है जिसमें हमारे प्रियजनों के परिजन इस आपदा की भेंट चढ़ गये और काफी नुकसान उठाना पड़ा। मुख्यमंत्री ने इन परिवारों को 2-2 लाख रूपये की सहायता करायी है। इस अवसर पर श्याम तिवारी, प्रभुदयाल साहू,, संतोष पाण्डे, आकाष ठाकुर, राजीव सोनी, उपस्थित थे।

आश्रित को सहायता स्वीकृत
सागर ।कलेक्टर ने उत्तराखण्ड आपदा में सागर जिले के एक व्यक्ति के लापता/संभावित मृत होने के कारण उनके आश्रित को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी क्रम में जिले की रहली तहसील अंतर्गत ग्राम छपरा निवासी कड़ोरीलाल चौरसिया उत्तराखण्ड आपदा में लापता/संभावित मृत हो जाने के कारण मृतक के पुत्र संजू व मदन को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । जिले में दो व्यक्तियों की मृत्यु कृषि कार्य करते समय हो जाने से मृतकों के आश्रितजनों को कुल दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत स्वीकृत की है ।अधीकृत जानकारी के अनुसार जिले की सागर तहसील अंतर्गत ग्राम बरखेरा खुमान निवासी श्रीमती सुहागरानी उर्फ कुसुमरानी की मृत्यु खेत में सिंचाई कार्य करते हुए करन्ट लगने से हो गई थी जिसके कारण मृतका के पति चेतराम, पुत्र गंगाराम व पुत्री मायाबाई व चमेलीबाई को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता तथा ग्राम किषनपुरा निवासी लालसिंह कुर्मी की मृत्यु थ्रेसिंग करते समय थ्रेसर में फंसकर हो जाने के कारण मृतक की पत्नि श्रीमती ममता को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना में स्वीकृत हुई है । दोनो प्रकरणों में हितग्राहियों को सहायता राषि राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से प्राप्त हाने के बाद वितरित की जायेगी । जिले में अतिवृष्टि से एक मकान की दीवार गिरने से रहवासी परिवार के सदस्यों के हाथ पॉंव में फैक्चर हो जाने से प्रभावितों को कुल 38600 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।अधीकृत जानकारी के अनुसार सागर तहसील अंतर्गत ग्राम मोठी निवासी श्रीराम अहिरवार का कच्चा आवासीय मकान की दीवार अतिवृष्टि के कारण गिरने से उनके पुत्र आकाष व पुत्री रोहणी के हाथ पॉंव में फैक्चर हो गया था । इसी क्रम में आवेदक को मकान नुकसान और इलाज के लिये कुल 38600 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।
                                                                            
जलकार्य सभापति ने किया निरीक्षण


सागर।राजघाट जलावर्धन परियोजना का निरीक्षण जलकार्य सभापति नरेश यादव ने जलप्रदाय विभाग के तकनीकी अमले के साथ राजघाट मेंटनेंस के कार्यों का निरीक्षण किया।रा वाटर पंप हाउस से फिल्टर तक डली 1 हजार एम.एम. की एम.एस. पईप लाईन जिसके उपर सीमेन्ट कांक्रीट की लाईनिंग है उक्त लाईनिंग क्षतिग्रस्त होने से एम.एस. पाईप में जंग लग रही है जिससे पाईप कमजोर हो रहा है, साथ ही स्पिल वे के नीचे पास में अत्यधिक कटाव हो रहा है। जिससे बांध को खतरा हो सकता है। उक्त दोनों कार्यों के संबंध में लोक स्वास्थय यांत्रिकी, सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण कराकर कार्यों के संबंध में रिर्पोट ली जाए। निरीक्षण के दौरान रा वाटर पंप हाउस में एवं राईजिंग मेन के नीचे के कालम क्षतिग्रस्त हो गए है एवं लाईन को छोड़ दिया है जिससे पाईप लाईन को खतरा है। रा वाटर का एक पंप बंद है, क्लियर वाटर पंप हाउस में बैटरी इनकमर पैनल एवं अन्य आवश्यक कार्य होना है पंप हाउस में बैल्ड़िंग का कार्य मोटर की बैयरिंग बदलने का कार्य  500 एम.मए. की एन.आर.व्ही. बदलना एवं स्पेयर हेतु एन.आर.व्ही एवं एक्सपांशन जोवांईंट नही है मोटरों के स्टार्टर की पेनल के फयूज एवं कैपेसिटर के फयूज नहीं है, फिल्टर प्लांट में क्लोरीन डोजिंग की एक मशीन बंद है, कलेरिफायर की 3 मोटरें बंद है, फलाक मिक्चर को सुधरा जाना है, फिल्टर प्लांट एवं रा वाटर के एग्जास्ट फेन बंद है चूना मिक्सिंग की एक मशीन बंद है। साथ ही भवन मेनटेनेंस एवं पुताई पेंटिंग, खिड़कियों के कांच को बदलने के कार्यों को कराने के निर्देश दिए।