कुल दृश्यपृष्ठ

Friday, October 4, 2013

विधानसभा निर्वाचन 2013



तैयारियों की समीक्षा
सागर ।विधानसभा निर्वाचन 2013 जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्ष आचरण संहिता के अनुरूप संपन्न कराने के लिये आज यहां निर्वाचन कार्य के लिये तैनात किये गये सभी प्रभारी अधिकारियों को सौंपे गये कार्यो की समीक्षा   जिला निर्वाचन अधिकारी ने की । उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष भी दिये । बैठक में पुलिस अधीक्षक  , अपर कलेक्टर  , उप जिला निर्वाचन अधिकारी   सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे ।
            बैठक में   बताया कि एम.सी.एम.सी. के लिये एक आर्ब्जबर अलग से रहेंगे जो अवेयरनेस आर्ब्जबर कहलायेंगे । वे मतदाताओं में वोट डालने के प्रति कितनी जागरूकता आई है, यह देखेंगे । इसलिये संबंधित प्रभारी अधिकारी इसकी अभी से पूरी तैयारी कर लें । इसी प्रकार मतदान दल, मतगणना दल, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी तथा सीलिंग दलों का गठन शीघ्र कर लें । सभी कर्मचारियों को प्रषिक्षण दे दिया जाये । मतदान केन्द्रों के लिये पहुंच मार्गो के संबंध में उन्होंने निर्देष दिये कि जिन मार्गो को दुरूस्त करने की आवष्यकता हो, उन्हें दुरूस्त करें, ताकि मतदान दलों को पहुंचने एवं वापिस आने में कठिनाई न हो । साथ ही मतदान सामग्री समय से क्रय कर लें, यदि किसी सामग्री के लिये टेण्डर जारी करना हो तो शीघ्र जारी करें । सामग्री की चैकलिस्ट के अनुसार मतदान केन्द्रवार थैलियां तैयार कर ली जाये । इसी प्रकार ई.व्ही.एम. को चैक करा लिया जाये ।
            कलेक्टर ने सम्पत्ति विरूपण के संबंध में हिदायत दी कि आदर्ष आचरण संहिता लागू होते ही आयोग के निर्देषानुसार दीवाल लेखन एवं अवैध होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाये । इसी प्रकार मतगणना स्थल पर विद्युत एवं टेलीफोन की समुचित व्यवस्था रहे । उन्होंने निर्देष दिये कि निर्वाचन व्यय लेखा की टीम बना लें, क्योंकि इसकी जानकारी प्रतिदिन प्रेक्षक को देना होगी । नियंत्रण कक्ष के संबंध में निर्देष दिये गये कि इसे प्रभावी बनाया जाये । नियंत्रण कक्ष में जो सूचना या षिकायत प्राप्त होती है उसे तत्काल संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाया जाये, जिससे शीघ्र निराकरण हो सके । साथ ही कर्मचारियों का मानदेय वितरण शत-प्रतिषत हो जाये ऐसी व्यवस्था करें । उन्होंने निर्देष दिये कि बीना, खुरई, बण्डा, रहली एवं देवरी के रेस्ट हाउस ठीक करा लिये जाये ।   प्रभारी अधिकारियों को हिदायत दी कि मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल पर स्वल्पाहार की व्यवस्था, पोस्टल वेलेट पेपर की व्यवस्था तथा चिन्हित मतदाता सूची के संबंध में कोई षिकायत नहीं आने पाये ।

No comments: