कुल दृश्यपृष्ठ

Friday, October 4, 2013

जन-आंदोलन की चेतावनी



जनहित की अनदेखी
सागर।  भाजपा शासित नगर निगम द्वारा लगातार रूप से की जा रही जनहित की अनदेखी तथा जनसमस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम आयुक्त सूर्यभान सिंह को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर उनके शीघ्र निराकरण की माँग करते हुए जन-आंदोलन की चेतावनी दी है।
नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुँचे प्रतिनिधि मंडल में शामिल कांग्रेस नेता स्वदेश ंजैन, अरूण मिश्रा, मुख्य प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक, नेता प्रतिपक्ष चक्रेश सिंघई, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चावला, प्रवक्ता पं. लक्षमीनारायण सोनकिया एड., चौ. अशोक जैन, जितेन्द्र रोहण, सिद्दीक राईन, ब्लाक अध्यक्ष शरद पुरोहित, राजाराम सरवैया, रूपनारायण तोता यादव, सतेन्द्र मोहन दुबे, संतोष तिवारी, पार्षद श्याम जी दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित जैन हिन्नौद, एनएसयूआई अध्यक्ष गोल्डी केशरवानी, सुरेन्द्र साहू, द्वारका चौधरी, इम्तियाज हुसैन सत्यम् मिश्रा, आदि की उपस्थति में कांग्रेसजनों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि सागर की आम जनता विभिन्न जन-समस्याओं को लेकर नगर निगम प्रशासन की उदासीनता से पीड़ित एवं आक्रोशित है। इस संबंध में कहा गया कि सागर की सभी सड़कें बार-बार बनाये जाने के बावजूद, ठेकेदारों और नगर निगम प्रशासन की सांठगांठ के चलते एवं भ्रष्टाचार के कारण बदहाल हैं, जिससे आम नागरिकों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा वसूली जा रही जलकर की राशि, प्रदेश भर में सबसे ज्यादा होने के बावजूद पानी की नियमित सप्लाई नहीं हो रही है। साथ ही नगर निगम के कतिपय कर्मचारियों द्वारा जलकर की वसूली राशि का गबन का मामला प्रमाणित होने के बावजूद प्रभावित जनता को कोई राहत नहीं है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि जो नागरिक मजबूरीवश जलकर व सम्पत्ति कर का नियमित भुगतान नहीं कर पाते हैं, उन पर बकाया राशि पर लगाया जा रहा सरचार्ज मूल दर से कई गुना ज्यादा वसूला जा रहा है, जो अव्यवहारिक एवं अवैध है। इसके अलावा समाज के कमजोर वर्गों के लिये केन्द्र सरकार द्वारा जारी पेंशन का निर्धारित दर से नियमित भुगतान नहीं किया जा रहा है। शहर के मुख्य बाजार तीनबत्ती - कटरा क्षेत्र में किये जा रहे तथाकथित व दोषपूर्ण सौन्दर्यीकरण पर तीखी आपत्ति जताते हुए कहा गया कि इस कार्य के दौरान विभिन्न सामग्री बेतरतीब ढंग से चारों ओर फैली होने के कारण क्षेत्रीय व्यापारियों व आम नागरिकों को विभिन्न असुविधाओं और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त माँगों पर चर्चा करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्र सरकार द्वारा गंदी बस्ती उन्मूलन तथा राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् आवासहीन गरीबों को दिये जा रहे मकानों के आवंटन में पक्षपात एवं भाजपाईकरण का आरोप लगाते हुए अपात्र लोगों को लाभ खुलेआम दिया जा रहा है।
ज्ञापन सौंपने पहुँचे प्रतिनिधि मंडल ने उक्त समस्याओं को उठाते हुए माँग की है कि शहर की सभी सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण पायलेट प्रोजेक्ट के तहत् शीघ्र कराया जाये। जलकर की राशि में कमी करते हुये नियमित जल सप्लाई के प्रबंध किये जावें। साथ ही गबन मामले में भुगतान कर चुके निर्दोष उपभोक्ताओं से संबंधित जलकर की दोबारा वसूली को रोका जावे। विलंब से किये जाने वाले करों के भुगतान पर सरचार्ज की अधिकतम दर-सीमा सुनिश्चित की जाये, जो मूल दर से आधी से अधिक न हो तथा नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी वार्डों व मंदिरों के आसपास साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जाये। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उपरोक्त जन-समस्याओं का यदि शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है, तो उग्र जन-आंदोलन प्रारंभ किया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।

शपथ दिलाई
सागर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य मेइन  मद्यपान एवं गुटखा और तंबाखू जैसी बुराईयों से दूर रहने की शपथ ली। इस अवसर पर प्राचार्य डा. आशालता दुबे ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ. संजीव दुबे, एन.एस. अधिकारी डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ. दिलीप राजपूत, डॉ. सरिता जैन, डॉ. दिव्या गुरू एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे ।

No comments: