कुल दृश्यपृष्ठ

Saturday, December 21, 2013

सफाई



निगम ने की सफाई
सागर।  विचार संस्था के सदस्यो ने राहतगढ स्टेण्ड, भगतसिंह वार्ड में जनता से मुलाकात व शिकायतो की सुनवाई की। आन्दोलन की चेतावनी के बाद नगर निगम के सफाई अमले ने सफाई की और कचरा उठाकर ले गये। उल्लेखनीय  है कि शहर विकास के लिये जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विचार संस्था के सदस्यनगर के किसी एक स्थान पर जाकर जनसम्पर्क करते है। इस अवसर पर कपिल मलैया,  महेन्द्र मिश्रा, सहित स्थानीय निवासी आदि मौजूद थे।




No comments: