कुल दृश्यपृष्ठ

Tuesday, January 8, 2013

जयंती


रक्तदान उपकरण बांटे
सागर।भगवान चंदाप्रभु एवं भगवान पार्श्वनाथ  की जयन्ती पर के सागर नगर में जैन युवा संगठन सागर म0प्र0 के द्वारा कीर्ती स्तम्भ कटरा नमक मण्डी में महाभण्डारा का आयोजन करके गरीबों को निःशुल्क भोजन पूडी खीर का वितरण किया गया। विचार संस्था के सहयोग से जनसुनवाई करके आम नागरिकों की समस्यायें दर्ज करके इन्टरनेट के जरिये सरकार तक भेंजी गई। काकागंज की गरीब बस्ती में रहने वाली पचहत्तर वर्षीय वृद्धा रामदुलारी बाई को मुफ्त गुटानी ( वाकिंग स्टिक) प्रदान की गईं ।
       ,थैलीसीमिया रोगग्रस्त बच्चों की सहायतार्थ स्चवैच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 10 नौजवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में शामिल रहे अतुल जैन सोनू  जैन, मनोज जैन, रोहित जैन, विकास केषरवानी,सौरभ जैन, सुरेन्द्र जैन, पिंकेष जैन, राज पडेले एवं दीपक जैन,। रक्तदान करने वाले सभी नवयुवकों का माला,श्रीफल व सम्मान पत्र भेंट करके अभिन्नदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री 1008 चिंतामणी पार्ष्वनाथ भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने किया।आयोजन में उपस्थित रहे मु0 शफीक खान, कल्पना राय,, नेमीचन्द्र विनम्र, श्रीमती रश्मि  नायक, श्रीमती सुनीता नायक, श्रीमती किरन, श्रीमती मंजू डेवडिया आदि। 

No comments: