कुल दृश्यपृष्ठ

Monday, January 7, 2013

प्रतियोगिता


प्रतियोगिता का आयोजन 12 को
डॉं. विश्वास की प्रस्तुति 13 को


सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर सागर विधानसभा क्षेत्र में स्वामी विवेकानदं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी दिन षनिवार को किया जा रहा है। 13 जनवरी को राष्ट्रकवि डॉं कुमार विश्वास की राष्ट्र भक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत कविताओं की प्रस्तुति का आयोजन सायं 6 बजे से कटरा पुलिस चौकी के बाजू वाले परिसर में किया जावेगा। प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष आयु के कोई भी युवक-युवती परीक्षा में भाग ले सकते है। स्वामी विवेकानदं, म.प्र. का सामान्य ज्ञान एवं सागर विधानसभा क्षेत्र की जानकारी रखने वाले लोगो के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसमें में अपनी प्रतिभा को निखार सकते है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरष्कार के रूप में नगद 21 हजार रूपये, द्वितीय पुरष्कार के रूप में नगद 11 हजार रूपये एवं तृतीय पुरष्कार के रूप में नगर 5 हजार रूपये की राषि रखी गई है। आवेदन पत्र 09 जनवरी तक जमा किये जा सकते है। विधायक ने प्रतियोगिता के संदर्भ में षास. गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं षास. आटर्स एण्ड कामर्स कालेज में पहुचकर छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए और उन्हे इस प्रतियोगिता का उद्देश्य  बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉं अमर जैन ने किया एवं आभार कला वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉं आशालता दुबे ने किया। 

No comments: