कुल दृश्यपृष्ठ

Monday, January 7, 2013

निर्वाचन


मण्डी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
पदो के निर्वाचन की घोषणा

सागर।मंडी निर्वाचन 2012 के दौरान जिले में 12 कृषि उपजमण्डी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदो ंके निर्वाचन हेतु आज सम्मेलन सम्पन्न हुआ । जिसमें संबंधित कृषि उपज मण्डी समितियों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा विजयी प्रत्याषियों की अधिसूचना जारी की गई ।
       जिले की मण्डी समितियों में कृषि उपजमण्डी समिति के निर्वाचित अध्यक्ष निर्वाचित उपाध्यक्ष इस प्रकार हैं। सागर प्रकाशरानी अठ्या,प्रवेश बाई, खुरई   उर्मिला,सौभाग्यसिंह (निर्विरोध),बीना प्रीति नायक,नवनीतराम,बण्डा,काशी बाई,रामचरण (निर्विरोध),देवरी पंचोबाई अहिरवार,कैलाश पटैल,रहली कम्मो आदिवासी (निर्विरोध),     सुरेश घोषी (निर्विरोध),बामोरा      ऊषाबाई (निर्विरोध),ओंकारसिंह(निर्विरोध),शाहगढ़ चित्तरसिंह,रामबाई(निर्विरोध),राहतगढ़ भगवानसिंह,विजयकुमार लोधी,गढ़ाकोटा सुखरानी,धनीराम, केसली रामरानी (निर्विरोध),गोविन्दसिंह (निर्विरोध),जैसीनगर उर्मिला (निर्विरोध)शिवराजसिंह  

No comments: