सहकारी बैंक लाभ का बजट पारित
सागर।जिला सहकारी केन्द्रीय
बैंक सागर की 102 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सागर में सम्पन्न हुई । कलेक्टर एवं
बैंक प्रभारी अधिकारी योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक इस में वर्ष
2014-15 के लिए 701.20 लाख रू. के लाभ का बजट पारित किया गया।
शुक्रवार को बैक मुख्यालय सागर में सम्पन्न साधारण सभा की बैठक में
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि बैंक की सभी 21 शाखाएं कम्प्यूटीकृत होकर कोर बैकिंग
कार्य करने लगी है । 30 जून 2013 पर ऋणों की वसूली 55 प्रतिषत थी । म.प्र.शासन द्वारा
कृषकों को शून्य प्रतिषत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषक
बंधु समयावधि में ऋण की चुकोती कर शून्य प्रतिषत का लाभ उठावें अन्यथा कालातीत होने
पर व्यावसायिक दर पर अनावष्यक ब्याज भार वहन करना पडे़गा । कलेक्टर ने कहा कि बैक वर्तमान
में 561.43 लाख के संचित लाभ में है । वर्ष 2012-13 में वार्षिक लाभ 181.93 लाख रहा
है । शासन की जनकल्याणकारी योजना में कृषको को रबी 2013 हेतु अग्रिम खाद भंडारण व्यवस्था
प्रारंभ है, इसका लाभ उठाने किसानों को प्रेरित करें, बैठक में कलेक्टर ने ताकीद किया कि पी.डी.एस.के संचालन में जीरो टालरेंस की स्थिति
में कार्य संपादन सुनिष्चित होना चाहिये । बैठक अवसर पर राजेष क्षत्री उप आयुक्त सहकारिता
सागर, एम.एल.चौहान उपसंचालक कृषि एस.के.कनोजिया संभागीय शाखा
प्रबंधक अपेक्स बैंक सागर, महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
व अन्य अधिकारियों सहित जिले भर से आये अंषधारी सदस्य उपस्थित हुए ।
प्रतियोगिताओं का आयोजन
सागर। भारत निर्वाचन आयोग
के निर्देषानुसार शैक्षणिक संस्थानों में नैतिक मतदान विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित
की जाना है । इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र शर्मा ने जिला
षिक्षा अधिकारी को निर्देष जारी किये है िकवे
जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित करना सुनिष्चित करायें ।कलेक्टर
द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी को जारी निर्देषों में उल्लेख किया गया है कि नैतिक मतदान
विषय पर जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रतियोगितायें आयोजित की जावे । इन
प्रतियोगिताओं में प्रवीणता प्राप्त करने वाले तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया
जावे । चयनित विद्यार्थियों के बीच जिला स्तर पर तथा तत्पष्चात राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिता
आयोजित की जाकर प्रवीणता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जावे ।
नैतिक मतदान विषय पर पोस्टर, कैण्टीन, वादविवाद लेख, नाटक, गुब्बारा, रंगोली तथा कलेक्टर द्वारा निर्धारित अन्य प्रतियोगितायें
आयोजित की जा सकती है । इन प्रतियोगिताओं में रूपया, शराब या अन्य प्रकार के प्रलोभवन
लेकर मत देना और लेना दण्डनीय अपराध, डरा धमकाकर वोट देने से रोकना
तथा मांगना दण्डनीय अपराध इत्यादि विषय रेखांकित किये जावे । इन प्रतियोगिताओं का कवरेज
तथा रिकार्डिग दूरदर्षन, आकाषवाणी तथा अन्य प्रिंट
तथा इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के माध्यम से कराया जावे तथा इन्हें बार-बार प्रकाषन प्रसारण
किया जावे तथा इस संबंध में मीडिया पाटर्नर
को लिखित में सूचित किया जावे । प्रतियोगिताओं की रिकार्डिग जिलो की बेवसाईट तथा मुख्य
निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की फेसबुक में भी डाली जावे । प्रतियोगितायें विधानसभा
चुनाव के पूर्व कम से कम तीन बार प्रत्येक जिले में आयोजित की जावे । प्रथम चरण 20
सितंबर, द्वितीय चरण 10 अक्टूबर तथा तृतीय चरण 30 अक्टूबर तक
पूर्ण कर लिया जावे । प्रतियोगिताओं में होने वाला व्यय स्वीप पाटर्नर विभागों द्वारा
किया जावे । प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तथा प्रगति प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय
को भेजा जावे ताकि आयोग को सूचित किया जा सके ।
No comments:
Post a Comment