कुल दृश्यपृष्ठ

Thursday, September 26, 2013

क्षमावाणी कार्यक्रम



क्षमा वीरता का सबसे बड़ा प्रमाण है
सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन ने पर्युषण पर्व पर पदमाकर स्कूल में
क्षमावाणी कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया थे। विधायक द्वारा मुनि एवं आचार्यो के गृहस्थ परिवारों के परिजनों का सम्मान भी किया गया। जैन मंदिरों के पुजारी एवं मालियों का भी सम्मान किया। मुख्य अतिथि मलैया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकरूपता का संदेष जाता है। वर्तमान समय में मनुष्य की अपेक्षाएॅं बहुत बढ़ जाती है और उन अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए वह नये नये रास्ते तलाषता है जिसके दौरान कईबार उसके द्वारा ऐसे कार्य हो जाते है जिसके लिए उसे क्षमा मांगनी होती है परन्तु क्षमा वीरता का सबसे बड़ा प्रमाण है और जो व्यक्ति क्षमा मांग लेता है उसे आत्मीय शांति का अनुभव होता है। आयोजक विधायक शैलेन्द्र जैन ने आभार जताया। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव ,मीना ताई ने भी संबोधित किया। संचालन ऋषभ समैया ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुनील जैन,, डॉं. जीवनलाल जैन, सुखनंदन जैन,योगेष जैन, उदय जैन जगन्नाथ गुरैया, प्रदीप राजौरिया, मुन्ना रावत, उपस्थित थे।
                                                                                                 
विकास कार्यों ने जनता का मन जीता
सागर। मध्यप्रदेश में यदि कोई विकास कर सकता है तो वह हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इसी का परिणाम है कि आज गांव-गांव में लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। कांग्रेस व अन्य पार्टियों को छोडक़र लोग जिस विश्वास के साथ भाजपा में शरीक हुए हैं उस विश्वास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। सुरखी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद भूपेन्द्र सिंह  ने ग्राम समनापुर,बिलहरा व खुरई थावरी में आगे कहा कि लंबे समय से सुरखी विधानसभा विकास के मामले में पिछड़ गया है। आगामी चुनाव में भाजपा का विधायक चुने जिससे सुरखी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके।

No comments: