कुल दृश्यपृष्ठ

Wednesday, January 18, 2012


अन्त्योदय मेले मे निःषक्त  लाभांवित             
सागर ।. निःषक्तो के समग्र पुर्नवास हेतु चलाये जा रहे स्पर्ष अभियान के तहत जिले में विकासखंड स्तर पर निःषक्त अन्त्योदय मेले आयोजित किये जा रहे है । इसी क्रम में जैसीनगर में निःषक्त अन्त्योदय मेला संपन्न हुआ। जिसमें अनेक निःषक्तो को आवष्यक सहायक उपकरण कृत्रिम अंग वितरित किये गये ।  जनपद पंचायत अध्यक्ष  राजाराज सिंह,एस.डी.एम. श्रीमती सपना लोवंषी, की मौजूदगी में जैसीनगर में संपन्न अन्त्योदय मेले में 579 का पंजीयन किया गया और मेडीकल वोर्ड ने 385 को प्रमाण पत्र जारी किये । मेले में 17 को श्रृवण यंत्र, 88 को केलीपर्स, 22  को टायसाईकिल, 5 को व्हील चेयर और 14 को वैषाखी उपलब्ध कराई गई। इस मेले में 32 प्रकरणों में मंदबुद्धि विकलांग सहायता और 9 स्कूली बच्चों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन स्वीकृत की गई । अन्त्योदय मेले में 13 को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये एस.जी.एस.वाय. योजना के अंतर्गत ऋण प्रकरण तैयार किये गये । साथ ही 28 पढे लिखे निःषक्तो को आई.टी.आई. और पॉलीटेक्निक संस्था के माध्यम से विभिन्न ट्रेडो में प्रषिक्षण दिलाने का परामर्ष दिया गया।

No comments: